ADVERTISEMENT
home / ट्रैवल
अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में करते हैं सफर तो ये बातें आपको तो पता ही होंगी

अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में करते हैं सफर तो ये बातें आपको तो पता ही होंगी

अगर आप दिल्ली में रहती हैं या कभी भी दिल्ली आई हैं तो आप ये तो जानती ही होंगी कि मेट्रो ट्रेन दिल्ली की लाइफलाइन बन गई है। दिल्ली वाले हर रोज इसी मेट्रो से अपनी जिंदगी का भी सफर तय करते हैं। तो दिल्ली मेट्रो में रोज सफर करने वाले क्या महसूस करते हैं, अाइए हम आपको बताते हैं।

1 – सीट का ख्याल तो भूलकर भी दिमाग में मत लाना

36vM

ऑफिस टाइम में तो मेट्रो में सिर्फ खड़े होने की जगह ही मिल जाए, यही काफी है।

2 – घर से ऑफिस एक घंटे की दूरी पर है.. 40 मिनट मेट्रो में लगते हैं

ezgif.com-resize %283%29

ADVERTISEMENT

… पर पूरे ट्रैवल में डेढ़ घंटे भी लग सकते हैं -क्योंकि मेट्रो की भीड़ ज़िंदाबाद! आपके पहुंचने के बाद सबसे पहली मेट्रो में आपकी एंट्री हो जाए, ऐसा कहीं नहीं लिखा।

3 – अगर आप रोज लाइन चेंज करती हैं तो..

ezgif.com-resize %2811%29

अगर आपको रोज एक मेट्रो बदलनी पड़ती है तो आपको इसके लिए मेडल जरूर मिलना चाहिए। खासतौर पर तब, जब आपको राजीव चौक पर लाइन चेंज करनी पड़ती हो.. ट्रेन सामने खड़ी हो और बाहर कुंभ के मेले जैसी भीड़ हो तो ट्रेन के दरवाजे तक पहुंच पाने की खुशी क्या होती है, यह वही जानते हैं, जो रोज ऐसा करते हैं। पर दरवाजे तक पहुंच कर भी मेट्रो छूट जाए तो दिल को तसल्ली देनी पड़ती है है, कि अगली तो मिल ही जाएगी।

4 – एक जाती है तो दूसरी आती है..

4

ADVERTISEMENT

इश्क मूवी का ये डायलॉग रेलवे ट्रेन से ज्यादा मेट्रो ट्रेन पर सूट करता है।

5 – ट्रेन सामने होते हुए भी होती है दूर

5

क्योंकि आप धक्का-मुक्की भरे कॉम्पटीशन में अक्सर हार जाती हैं। इसीलिए आप उसके सामने होकर भी उससे बहुत दूर होते हैं।

6 – आप घर से आलिया भट्ट बन कर निकलती हैं

68747470733a2f2f73332e616d617a6f6e6177732e636f6d2f776174747061642d6d656469612d736572766963652f53746f7279496d6167652f6e4864524c4d7736752d444474673d3d2d3434333138373037342e313466333264656536326234346162313

ADVERTISEMENT

… और कॉलेज या ऑफिस पहुंचते- पहुंचते किसी हॉरर फिल्म का कैरेक्टर नजर आने लगती हैं…रास्ते में आपके बाल और आपके ड्रेसिंग स्टाइल का कोरमा बन जाता है।

7 – इश्क फरमाने का अड्डा

tumblr ofj5gfz18C1ushjquo2 500

भाई साहब, लोग एकांत में इश्क फरमाते हैं लेकिन मेट्रो में चाहे जितनी भीड़ हो, ये लव बर्ड्स अपना स्पेस बना ही लेते हैं।

8 – माइंड द गैप! सच में?

zor-ka-jhatka-zor-se-best-slapping-scenes-from-bollywood-11

ADVERTISEMENT

ये सिर्फ़ अनाउंसमेंट में ही चलता है.. मेट्रो में किसका हाथ कहां जाता है, पता ही नहीं चलता। और आपका बैग भी आपके साथ एंट्री लेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। गैप के नाम पर अगर 1 इंच भी स्पेस हो तो लोग शिफ्ट करते हुए यही दलील देते हैं कि – कितनी तो जगह है!!

9 – मेट्रो ट्रेन अगर रेलवे ट्रेन होती तो?

3

ट्रेन में घुसते वक्त जितना धक्का लगता है, उतने में तो एक गेट से घुस कर सामने वाले गेट से बाहर निकल जाते!! शुक्र है मेट्रो में एक बार में एक ही साइड का गेट खुलता है!

10. लोगों की बातें.. उफ़्फ!!

1

ADVERTISEMENT

भीड़ चाहे जितनी भी हो, पर लोग थोड़ी देर में अपनी फॉर्म में आ ही जाते हैं। वहां भी उनकी बातें खत्म होने का नाम नहीं लेतीं, जहां सांस लेने की भी जगह न हो। लोग अपने वीकेंड तक का प्लान डिसकस करने लगते हैं।

GIFs: tumblr.com

यह भी पढें –

 
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT