Dry Skin
आपकी त्वचा को खूबसूरत और मुलायम बनाए रखने के लिए टॉप 15 बॉडी लोशन – Body Lotion For Soft And Beautiful Skin
जिस तरह से हम चेहरे के लिए मौसम के अनुसार क्रीम सेलेक्ट करते हैं, उसी तरह हमें बॉडी लोशन (Body Lotion) का इस्तेमाल भी मौसम के हिसाब से ही करना चाहिए। ज़रूरी नहीं कि जो बॉडी लोशन आप गर्मी के मौसम में इस्तेमाल कर रहे हैं वही सर्दी में भी आपके स्किन को सूट करे। गर्मी में स्किन ऑयली होने लगती है, इसलिए उस वक़्त हमें उसी तरह का लोशन इस्तेमाल करना चाहिए जो स्किन को मॉइश्चराइज़ करे लेकिन साथ ही यह ज्यादा ऑयली भी न हो। सर्दियों के मौसम में स्किन बहुत रूखी हो जाती है। अगर हम सही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो स्किन डैमेज होने लगेगी। आज हम आपको 15 ऐसे ही विंवजन -टर बॉडी लोशन के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करने से सर्दी के मौसम में भी आपकी स्किन खिली-खिली रहेगी।
बायोटिक विंटर चेरी बॉडी लोशन – Biotique Winter Cherry Body Lotion
पैराशूट एडवांस्ड बॉडी लोशन – Parachute Advansed Body Lotion
हिमालय कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन – Himalaya Cocoa Butter Intensive Body Lotion
बोरोप्लस दूध केसर बॉडी लोशन – Boroplus Doodh Kesar Body Lotion
जेरजेंस अल्ट्रा हीलिंग – Jergens Ultra Healing
मुलायम त्वचा के लिए लगाएं ये बॉडी लोशन – Body Lotion For Dry Skin
हिमालय कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन – Himalaya Cocoa Butter Intensive Body Lotion
हिमलया का कोको बटर बॉडी लोशन आपकी स्किन को मॉइश्चराइज ही नहीं करता बल्कि आपकी स्किन को भी नर्म, मुलायम और चमकदार बनाता है। कोको बटर के गुण आपकी स्किन को रिपेयर करते हैं और सर्दी से होने वाले रूखेपन से बचाते है। यह लोशन जितना स्किन के लिए अच्छा है उतना ही पॉकेट फ्रेंडली भी है।
वजन – 400ml
कीमत – ₹193
पैराशूट एडवांस्ड बॉडी लोशन – Parachute Advance Body Lotion
पैराशूट का यह बॉडी लोशन आपकी स्किन में दस लेयर तक जाकर आपकी त्वचा के रूखेपन को दूर करता है। इस लोशन में नारियल के गुण हैं, इस वजह से आपकी स्किन सर्दी में भी ग्लो करती है।
वजन – 400ml
कीमत – ₹138
जो हनी एंड आलमंड एडवांस्ड नॉरिशिंग बॉडी लोशन – Joy Honey & Almonds Advanced Nourishing Body Lotion
अगर आप कोई ऐसा बॉडी लोशन चाहती हैं जो कम सर्दी के लिए परफेक्ट हो तो ‘जो हनी एंड आलमंड एडवांस्ड नॉरीशिंग बॉडी लोशन’ आपके लिए है। इस लोशन में बादाम और शहद के गुण हैं जिससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और चिपचिपी भी नहीं लगेगी।
वजन – 500ml
कीमत – ₹215
पॉन्ड्स ट्रिपल विटामिन मॉइश्चराइज़िंग बॉडी लोशन – Pond’s Triple Vitamin Moisturising Body Lotion
पॉन्ड्स काफी पुराना ब्रांड है और इसके प्रोडक्ट भी हम काफी इस्तेमाल कर चुके हैं। चाहे वो विंटर क्रीम हो, बॉडी लोशन हो या फेस क्रीम हो। लेकिन अगर हम बात करें इसके बॉडी लोशन की तो यह लोशन विंटर के लिए बेहतरीन है। हो सकता है कि आपको इसकी खुशबू पसंद न आये लेकिन ड्राई स्किन के लिए यह काफी अच्छा है।
वजन – 300ml
कीमत – ₹162
डव प्योरली पैंपरिंग नॉरिशिंग लोशन विद शी बटर एंड वॉर्म वनीला – Dove Purely Pampering Nourishing Lotion with Shea Butter and Warm Vanilla
अगर आप शी बटर वाला बॉडी लोशन लेने की सोच रहे हैं तो डव का प्योरली पैंपरिंग नॉरिशिंग लोशन परफेक्ट रहेगा। यह आपकी स्किन को डैमेज होने से बचता है और पॉल्यूशन से भी। इसे आप दिन के वक़्त और रात में सोने वक़्त भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
वजन – 400ml
कीमत – ₹323
जेरजेंस अल्ट्रा हीलिंग – Jergens Ultra Healing
जेरजेंस अल्ट्रा हीलिंग बॉडी लोशन में तीन ज़रूरी विटामिनों का मिश्रण है – विटामिन C, E, B5। इसी वजह से यह स्किन के अंदर तक जा कर अच्छे से मॉइश्चराइज करता है और स्किन को ड्राई होने नहीं देता। इससे त्वचा की नमी तीन गुणा तक बढ़ जाती है।
वजन – 621ml
कीमत – ₹952
वैसिलीन टोटल मॉइश्चर नॉरिशिंग बॉडी लोशन – Vaseline Total Moisture Nourishing Body Lotion
ज्यादातर बॉडी लोशन बहुत चिपचिपे होते हैं और इस वजह से इनको लगाने के बाद स्किन पर काफी धूल चिपक जाता है लेकिन वैसलीन टोटल मॉइश्चर नॉरिशिंग बॉडी लोशन में ऐसा नहीं है। सर्दी में रूखेपन से दूर करने के साथ ही स्किन को फ्रेश रखता है।
वजन – 400ml
कीमत – ₹212
नीविया नॉरिशिंग लोशन बॉडी मिल्क – Nivea Nourishing Lotion Body Milk
नीविया का बॉडी मिल्क लोशन आपकी स्किन को स्मूथ और चमकदार बनाता है। वैसे तो सर्दी के मौसम में हम सब स्किन के रूखेपन को झेलते हैं, लेकिन यह लोशन उनके लिए भी है जिनकी स्किन बहुत ही ड्राई रहत है।
वजन – 400ml
कीमत – ₹306
एरोमा मैजिक हनी एंड शी बटर बॉडी लोशन – Aroma Magic Honey and Shea Butter Body Lotion
एरोमा मैजिक के प्रोडक्ट् बेहतरीन होते हैं लेकिन इसका हनी एंड शी बटर बॉडी लोशन सबसे ज़्यादा अच्छा है। सर्दी के मौसम में हम कोशिश करते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा धूप में बैठें और इस वजह से बॉडी काफी टैन होने लगती है, लेकिन एरोमा मैजिक का हनी एंड शी बटर बॉडी लोशन सनस्क्रीन का भी काम करता है। साथ ही आपकी स्किन को ड्राई होने नहीं देता।
वजन – 220ml
कीमत – ₹200
द मॉम्स को नेचुरल बॉडी लोशन – The Moms Co Natural Body Lotion
अगर आपकी स्किन पर कोई भी बॉडी लोशन सूट नहीं कर रहा है और स्किन की ड्राईनेस को दूर नहीं कर पा रहा है तो हम आपको द मॉम्स को का नेचुरल बॉडी लोशन प्रयोग करने की सलाह देंगे। विंटर में ड्राईनेस के कारण खुजली होने लगती है और स्किन का रूखापन बहुत बढ़ जाता है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए द मॉम्स को नेचुरल बॉडी लोशन बिलकुल परफेक्ट है।
वजन – 200ml
कीमत – ₹393
मामाअर्थ हीलिंग नेचुरल बॉडी लोशन विथ ऑर्गन ऑयल एंड मैकाडैमिया नट – Mamaearth Healing Natural Body Lotion with Argan Oil & Macadamia Nut
सर्दी के मौसम में अगर आपको बार-बार लोशन लगाने की ज़रूरत पड़ती है तो मामाअर्थ का हीलिंग नेचुरल बॉडी लोशन बेस्ट है। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है वो भी बिना चिपचिपा फील कराए।
वजन – 250ml
कीमत – ₹289
बोरोप्लस दूध केसर बॉडी लोशन – Boroplus Doodh Kesar Body Lotion
बोरोप्लस के बॉडी लोशन में दूध और केसर होने की वजह से आपकी स्किन को यह बहुत मुलायम बनाता है। कम सर्दी में आप इसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं
वजन – 300m
कीमत – ₹215
द बॉडी शॉप शी व्हिप बॉडी लोशन – The Body Shop Shea Whip Body Lotion
द बॉडी शॉप का शी व्हिप बॉडी लोशन भी कमाल का है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज़्यादा है, लेकिन यह आपकी स्किन के लिए बिलकुल परफेक्ट है। इस लोशन में विटामिन A और E के गुण हैं जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाते है।
वजन – 250ml
कीमत – ₹545
बाथ एंड बॉडी वर्क्स वार्म वनीला शुगर – Bath & Body Works Warm Vanilla Sugar Ultra Shea Cream
अगर आपका बजट 1900 तक का है तो आप बाथ एंड बॉडी वर्क्स वार्म वनीला शुगर बॉडी लोशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं । हालांकि इसका ट्यूब काफी बड़ा है तो यह लोशन काफी समय तक चलता है। अगर हम बात करें इसकी खूबी की तो यह लोशन सर्दी के लिए बेहतरीन है और इसकी खुशबू भी मनमोहक है।
वजन – 226gm
कीमत – ₹1850
बायोटिक विंटर चेरी बॉडी लोशन – Biotique Winter Cherry Body Lotion
सर्दी में चलने वाली हवा हमारी स्किन को बहुत रूखा बन देती है। ऐसे में चाहे जितना भी लोशन लगा लें स्किन ड्राई और सफ़ेद हो ही जाती है। अगर आपकी भी यही समस्या है तो आप बायोटिक का विंटर चेरी बॉडी लोशन ही इस्तेमाल करें। यह सिर्फ ज़्यादा ठंड में ही नहीं बल्कि कम ठंड में भी आपकी स्किन को मुलायम बना देगा।
वजन – 190ml
कीमत – ₹180
1. लिपस्टिक ट्रेंड 2019: जानिए सर्दी के मौसम में लगाएं कौन से लिपस्टिक शेड्स
2. फेस को क्लीन, फेयर और ग्लोइंग बनाएं इन सदाबहार 10 घरेलू नुस्खों से
3. चेहरे की रंगत निखारने से लेकर वजन घटाने तक जानिए कॉफी से जुड़े फायदे और नुकसान
Read More From Dry Skin
जानिए सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है | Winter ke Liye Sabse Acha Body Lotion
Megha Sharma
20+ चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है 2022 | Chehre ke Liye Sabse Acchi Cream Kaun si Hai
Ekta Nahar