xSEO

Modern Sleeves Design for Kurti in Hindi | देखिए एक से बढ़कर 15+ बाजू के डिजाइन

Supriya Srivastava  |  Jan 18, 2022
Modern Sleeves Design for Kurti in Hindi

बात जब एथनिक की आती है तो साड़ी के बाद हर लड़की की पहएथनिक लुक में अगर साड़ी क्लासी फील देती है तो सलवार सूट्स और कुर्ती अपने कंफर्ट केल लिए जानी जाती हैं। कुर्ती या सलवार सूट की खासियत ये भी है कि सिर्फ kurti बाजू (baju design) के डिजाइन से आप अपने सूट को आप ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करेंगे तो आपको एक से बढ़कर एक मॉडर्न स्लीव्स डिजाइन (modern sleeves design for kurti) दिखेंगे। सलवार सूट के बाजू के डिजाइन (baju ke design) ट्राई करना चाहती हैं तो इस लेख में आपको हर तरह के सूट, पटियाला सूट डिजाइन या फुलकारी सूट (Phulkari Salwar Suit Design) आदि की बाजू के डिजाइन जैसे आधी बाजू के डिजाइन, फैंसी सूट की बाजू के डिजाइन और सूट के आस्तीन की डिजाइन मिल जाएगी।

Cut Fancy Sleeves Design for Kurti| कुर्ती के लिए कट स्लीव्स डिजाइंस

कट स्लीव्स एक ऐसा डिजाइन है, जिसे लड़कियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाएं तक पहनना पसंद करती हैं। यह न सिर्फ आपकी कुर्ती को स्टाइलिश बनाती है, बल्कि गर्मी के मौसम में काफी आरामदायक भी होती है। मगर एक परफेक्ट कट स्लीव्स ढूंढना भी आसान बात नहीं। अगर आप अपने कुर्ते के लिए एक परफेक्ट कट स्लीव्स तलाश रही हैं तो हम आपके लिए यहां कुछ cut fancy sleeves design for kurti लेकर आये हैं। 

Simple Sleeveless Suit| सिंपल स्लीवलेस

इस तरह के सिंपल कट वाले स्लीवलेस सूट कहीं भी पहने जा सकते हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

क्लासिक कट स्लीव्स| Classic Cut Sleeves 

क्लासिक कट स्लीव्स एक ऐसी डिजाइन है, जो कभी फेल नहीं होती। कहना गलत नहीं होगा कि इसका फैशन कभी आउट नहीं होता। अगर आप सिम्पलिसिटी पसंद करती हैं तो इस तरह की क्लासिक कुर्ती डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।  

Cape Sleeves | केप स्लीव्स 

केप स्लीव्स डिजाइन आजकल काफी पसंद किया जा रहा है, खासतौर पर सेलिब्रिटीज के बीच। इससे बेहतरीन और स्टाइलिश भला क्या हो सकता है। हालांकि इस तरह की स्लीव्स आप अपने साधारण कुर्ती में नहीं बनवा सकती, इसके लिए आपकी कुर्ती भी स्टाइलिश होनी चाहिए, साथ ही इसे पहनने के लिए ओकेजन भी खास होना चाहिए। 

साभार- इंस्टाग्राम

Halter Neck | हाॅल्टर नेक

कुर्ती के लिए इस ट्रेंडिंग स्लीव्स डिज़ाइन में, सभी फैब्रिक को नेक एरिया के आसपास केंद्रित करके शोल्डर को हाइलाइट किया जाता है। आजकल इस तरह की स्लीव्स डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है।  

साभार- इंस्टाग्राम

Tie On Straps| कंधे पर स्ट्रैप्स

कुर्ती के लिए यह फैंसी स्लीव डिज़ाइन उतना ही स्टाइलिश है जितना कि यह दिखता है। इस तरह का स्लीव्स डिजाइन अपने फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में कैटरीना कैफ को भी पहने देखा होगा। 

साभार- इंस्टाग्राम

Baju ke Naye Design| स्टाइलिश स्लीव्स डिजाइंस

कट स्लीव्स के बजाय अगर आप अपनी कुर्ती के लिए कुछ अलग और स्टाइलिश स्लीव्स डिजाइन तलाश रही हैं तो हम आपकी इसमें कुछ मदद कर सकते हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स तक स्टाइलिस्ट कुर्ती स्लीव्स डिजाइन पहनती हैं। देखिये कुछ ऐसी ही fancy sleeves design for kurti. 

Printed Gathered Long Sleeves| प्रिंटेड गैदर्ड लॉन्ग स्लीव्स या चुड़ीदार स्लीव्स

इस तरह के बाजू के डिजाइन विंटर सीजन या हल्के ठंड के लिए बहुत अच्छे रहते हैं। ये सूट में एलीगेंट लुक ऐड करते हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

Elbow Sleeves | एल्बो स्लीव्स

उत्तम दर्जे का, भरोसेमंद और बनाने में आसान, कुर्तियों के लिए यह स्टाइलिश स्लीव्स डिज़ाइन हमेशा चलन में रहेगा। यह स्लीव्स डिजाइन वैसे तो ब्लाउज में ज्यादा अच्छा लगता है लेकिन कुर्ती में भी इसकी शोभा कम नहीं होती। 

साभार- इंस्टाग्राम

Churidaar Sleeves | चूड़ीदार स्लीव्स

चूड़ीदार स्लीव्स डिजाइन कई सालों से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा रहा है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्ट्रेसेस ने इस तरह की स्लीव्स के साथ कुर्ते पहने हैं, जिन्हें आम लड़कियों ने कई बार कॉपी भी किया है। सच तो यह है कि चूड़ीदार स्लीव्स का फैशन कभी पुराना नहीं होता। 

साभार- इंस्टाग्राम

Kimono Sleeves | किमोनो स्लीव्स

इस तरह की स्लीव्स डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इसमें जैसे-जैसे हम कंधों से दूर जाते हैं यह स्लीव स्टाइल ढीली होती जाती है और प्रिंटेड कुर्ते में बहुत अच्छी लगती है। हिना खान की तरह आप भी इसे अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

Relaxed Sleeves | आरामदायक स्लीव्स

एक बहुत ही आरामदायक स्लीव। यह भारी कपड़े और ऊनी कुर्ते पर बहुत अच्छी दिखती है। यह पहनने में काफी कम्फर्टेबल भी होती है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में इस तरह की स्लीव्स डिजाइन काफी हवादार भी होती है।  

साभार- इंस्टाग्राम

Kurti Sleeves Design Latest | लेटेस्ट स्लीव्स डिजाइंस

अगर आप कुर्तियों के लिए लेटेस्ट फैंसी स्लीव्स डिज़ाइन (new fancy sleeves design for kurti) की तलाश में हैं, तो यकीनन आपकी तलाश यहीं आकर रुकेगी। आजकल कुर्तियों में कई फैंसी डिजाइंस आ चुके हैं। यह डिजाइंस पहली ही नजर में देखने वाले को लुभाने का काम करते हैं। देखिये ऐसी ही कुछ kurti sleeves design latest. 

Sheer Embroidered Sleeves | शीयर एम्ब्रॉयडर्ड स्लीव्स

आजकल साड़ी से लेकर दुपट्टा और सूट के स्लीव्स में भी शीयर फेब्रिक का यूज करने का ट्रेंड है। इस तरह के शीयर एम्ब्रॉयडर्ड स्लीव्स किसी भी सूट को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

Evergreen 3/4th Sleeves| एवरग्रीन थ्री फोर्थ स्लीव्स

साभार- इंस्टाग्राम

सूट के बाजू डिजाइन में थ्री फोर्थ स्लीव्स हमेशा फैशन में रहते हैं और ये हर तरह के फेब्रिक के साथ अच्छे दिखते हैं।

Kaftan Sleeves | काफ्तान स्लीव्स

अगर आप कम्फर्टेबल और स्टाइल दोनों एक साथ चाहते हैं तो काफ्तान स्लीव्स आपके लिए परफेक्ट रहेगी। वैसे तो काफ्तान ड्रेसेस भी आजकल काफी चलन में है लेकिन अगर आप उन्हें नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह की स्लीव्स अपने टेलर मास्टर को दिखाकर जरूर बनवा सकती हैं।  

साभार- इंस्टाग्राम

Bell Sleeves| बेल स्लीव्स

बेल स्लीव्स को उनके फ़नल जैसे डिज़ाइन और नाजुक रूप से प्लीटेड फिनिश द्वारा पहचाना जाता है। यह दिखने में काफी आकर्षक होती हैं और पहनने वाले के स्टाइल स्टेटमेंट में चार चांद लगा देती हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

Draped Bishop| ड्रेप्ड बिशप

कुर्ती के लिए यह फैंसी स्लीव्स डिज़ाइन फ़्लॉई फ़ैब्रिक पर सबसे अच्छा काम करता है और उन अवसरों के लिए सबसे बेहतर है, जो बहार खुले में आयोजित होते हैं। यानि यह स्लीव्स आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ धूप से होने वाली टैनिंग से भी बचाती है। 

साभार- इंस्टाग्राम

Cuff Sleeves | कफ स्लीव्स

एक बेसिक शर्ट के साथ फैशन के अनुरूप यह कफ और बटन वाली स्लीव्स डिजाइन दिखने में काफी आकर्षक है। यह आपको फॉर्मल लुक देने के साथ स्टाइल से भी समझौता नहीं करने देती। आज जी अपने टेलर मास्टर को दिखाकर इस तरह की स्लीव्स बनने का ऑर्डर दे दीजिये। 

साभार- इंस्टाग्राम

Modern Sleeves Design for Kurti in Hindi | मॉडर्न kurti बाजू के डिजाइन

अगर अपनी कुर्ती में या सूट में मॉडर्न बाजू के डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो ये बाजू के डिजाइन आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें। देखिए-

V Cut Bell Sleeves | वी कट बेल स्लीव्स

बेल स्लीव्स के हेमलाइन पर इस तरह से वी कट डिजाइन बनवाकर अपनी कुर्ती के डिजाइन को पूरी तरह यूनीक और कंफर्टेबल टत देता है।

साभार- इंस्टाग्राम

Simple U Cut Bell Design Sleeves | सिंपल यू कट बेल डिजाइन स्लीव्स

कट बेल डिजाइन स्लीव्स के हेमलाइन पर वी शेप में कट करवाने की जगह यू शेप में कट बनवाएं। खूबसूरत डिजाइन और कंफर्टेबल स्लीव्स के लिए कुर्ती में बनावाएं ऐसा ही स्लीव।

साभार- पिनट्रेस्ट

Pleated Hem Balloon Sleeves | प्लीटेड हेम बलून स्लीव्स

मल्टी कलर थ्रेड से सजा बलून पैटर्न के इस स्लीव में कफ के पास प्लीट्स डाले गए हैं। ये पैटर्न हमेशा इम्प्रेस करता है। 

साभार- इंस्टाग्राम

Normal Cotton Balloon Sleeves | नॉर्मल कॉटन ब्लून स्लीव्स

अगर आपके पास प्रिंटेड सूटपीस रखा है तो इस तरह का नॉर्मल ब्लून स्लीव्स बनवाकर अपने रोजमर्रा के लुक को स्टाइलिश बनाएं।

साभार- इंस्टाग्राम

Modern Half Sleeves Design for Kurti in Hindi | मॉर्डन हाफ स्लीव सूट की बाजू के डिजाइन

जैकर्ड मटीरियल हो या कॉटर्न, पार्टी वेयर लुक हो या फिर कैजुअल,  हाफ स्लीव सूट की बाजू के डिजाइन हर जगह स्टाइल किए जा सकते हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

Trendy Modern Sleeves Design for Kurti | ट्रेंडी मॉडर्न सूट की बाजू के डिजाइन

ट्रेंडी मॉडर्न सूट की बाजू के डिजाइन के लिए आप शॉर्ट रफल स्लीव्स या मल्टी लेयर बेल शेप शॉर्ट स्लीव्स ट्राई करें। ये ट्रेंडी और कंफर्टेबल दोनो होते हैं।

Short Ruffle Sleeves| शॉर्ट रफल स्लीव्स

साभार- पिनट्रेस्ट

Multi Layer Short Bell Sleeves| मल्टीलेयर शॉर्ट बेल स्लीव्स

साभार- पिनट्रेस्ट

ये भी पढ़े-

Shadi ke Liye Dress for Girl– शादी की तैयारियों में लगी हुई हैं और ड्रेस नहीं चुन पा रही हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बहुत ही खूबसूरत वेडिंग ड्रेस ऑप्शन्स लेकर आए हैं।

Tips to Wear Dress without Bra– बैकलेस या फिर प्लंजिंग नेकलाइन टॉप पहन रही हैं तो हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स (tips to wear dress without bra) लेकर आए हैं।

Dress Colors for Dusky Complexion– आइए जानते हैं कि डस्की स्किन टोन पर किस रंग के कपड़े (dress colors for dusky complexion) ज्यादा सूट करते हैं।

सगाई के कपड़े डिजाइन – हम यहां सगाई के लिए गाउन डिजाइन और सगाई के लिए लहंगा डिजाइन लेकर आए हैं।

एथनिक गेटअप को भी मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो इस लेख में बताए गए मॉडर्न और लेटेस्ट स्लीव्स डिजाइन (modern sleeves design for kurti) आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। बाजू के ये डिजाइन (baju design) आपके पूरे लुक को अपलिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपको यहां दी गई fancy sleeves design for kurti की लिस्ट पसंद आई तो इन्हें अपनी महिला मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें। 

Read More From xSEO