शादी की तरह सगाई का दिन भी एक लड़की के जीवन में बहुत ही अहम होता है। लड़की जिस तरह से अपनी शादी की तैयारी करती है, उसी तरह से वह अपनी सगाई की भी तैयारी करती है और ऐसे में उसकी ड्रेस भी बाकि सबसे अलग और खास होनी चाहिए। वहीं बिलकुल अलग दिखना तो आप चाहती होंगी लेकिन सगाई में बिलकुल हटकर दिखने के चक्कर में आप कुछ ऐसा न चुन लें, जो आप पर अच्छा तो न ही लगे, आपका खास दिन भी खास ना रहे। तो अगर आप भी अपनी सगाई के कपड़े (sagai ke liye kapde) खोज रही हैं तो हमारे इस लेख के जरिए आपकी कुछ मदद जरूर हो जाएगी।
Table of Contents
अब होने वाली दुल्हनें सिर्फ शादी के लिए कपड़े, गहनों और मेकअप की तैयारियां नहीं करती हैं बल्कि वो तो मेहंदी, हल्दी और सगाई के लिए भी अपने लुक को लेकर काफी तैयारी करती हैं। अगर आप भी होने वाली दुल्हन हैं और सगाई के कपड़े (engagement dress) को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम भी आपकी पूरी मदद करेंगे। स्किन टोन के अनुसार कपड़ें (Dress Colors for Dusky Complexion) और आज के ट्रेंड को ध्यान में रखकर यहां हम लेटेस्ट 10+ सगाई के कपड़े दुल्हन के लिए (sagai dress for dulhan) लाये हैं, हमें उम्मीद है कि आपको इससे हेल्प मिलेगी।
Engagement Gown Design in Hindi | सगाई के लिए गाउन डिजाइन
हर लड़की का सपना होता है कि वो अपने वेडिंग फंक्शन में किसी शहजादी की तरह नजर आये। ऐसे में अगर आप अपनी सगाई पर साड़ी या लहंगा (sagai dress for dulhan) नहीं पहनना चाहती हैं और कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो यहां दिए गए गाउन डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे। आप अपनी सगाई पर यहां दिए गए गाउन डिजाइन्स में जरूर बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको ये सगाई के गाउन डिजाइन देखने चाहिए।
Red Gown for Engagement in Hindi | रेड गाउन
अगर आपको रेड कलर बहुत पसंद है और आप अपनी सगाई पर रेड कलर का गाउन (Dress for sagai) पहनने का सोच रही हैं तो ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा। इस गाउन पर बहुत ही खूबसूरत काम किया गया है और यह बोट नेक में है।
Beige Embroidery Engagement Gown in Hindi | बीज कलर एंब्रोइडर्ड गाउन
अगर आप रेड की जगह कोई दूसरा कलर ट्राई करना चाहती हैं तो ये बीज कलर एंब्रोइडर्ड गाउन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस गाउन में आप बहुत अच्छी लगेंगी और सगाई (engagement dress) जैसे फंक्शन के लिए यह एक अच्छी च्वॉइस है।
Blue Gown with Belt for Engagement in Hindi | ब्लू गाउन विद बेल्ट
अगर आपको ब्लू कलर पसंद है तो आपको ये गाउन और इस गाउन का डिजाइन दोनों ही बहुत पसंद आएंगे। वैसे तो यह गाउन काफी सिंपल है लेकिन इसकी बेल्ट और इस पर किए गए काम की वजह से इसकी खूबसूरती अधिक बढ़ जाती है और इस वजह से सगाई के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है।
अन्य सगाई के लिए गाउन डिजाइन –
ये सिंड्रेला गाउन आपके लुक को इंहेंस करने के साथ-साथ कॉम्पलीमेंट भी करेगा।
आप भी ये ट्रेंडी रफल डिजाइन वाला गाउन अपने इंगेजमेंट पर कैरी कर सकती हैं। ये आपको ग्लैमरस लुक देने के साथ-साथ आपको किसी खूबसूरत अफ्सरा से कम नहीं दिखायेगा।
अगर आपको गोल्डन रंग में कोई डिसेंट और एलिगेंट लुक वाला सगाई के लिए गाउन डिजाइन सर्च कर रहे हैं तो ये ड्रेस बेस्ट रहेगी।
Engagement Saree Design in Hindi | सगाई के लिए साड़ी डिजाइन
अगर आपको साड़ी पहनना बहुत पसंद है और आप अपनी सगाई के मौके पर भी साड़ी ही पहनना चाहती हैं और खुद को ब्यूटिफुल इंडियन के तौर पर देखना चाहती हैं तो यहां दिए गए साड़ी डिजाइन आपको बहुत पसंद आएंगे। तो बिना कोई देरी किए अपनी सगाई (sagai dress for dulhan) के लिए इनमें से कोई साड़ी पसंद कर लें।
Golden Embroidery Engagement Saree in Hindi | गोल्डन एंब्रोइडर्ड साड़ी
अगर आप अपनी सगाई (sagai dress) पर साड़ी पहनना चाहती हैं यह गोल्डन एंब्रोइडर्ड साड़ी आपको जरूर पसंद आएगी। इस साड़ी पर बहुत ही खूबसूरत एंब्रोइडरी की गई है और इसके पल्लू पर बीड्स लगे हुए हैं जो बहुत अच्छे लग रहे हैँ।
Red Saree With Golden Work for Engagement in Hindi | रेड साड़ी विद गोल्डन वर्क
यह लाल रंग की साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है। इस पर बहुत ही बारिकी से गोल्डन वर्क किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है और यही कारण है कि यह साड़ी सगाई (sagai me kya pahne) के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
Green Saree With Golden Border for Engagement in Hindi | ग्रीन साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर वर्क
अगर आप सगाई ड्रेस में रेड या फिर गोल्डन कलर की जगह कोई अलग कलर ट्राई करना चाहती हैं तो आपको यह ग्रीन कलर की साड़ी बहुत ही अच्छी लगेगी। दरअसल, यह साड़ी बहुत ही सिंपल है और केवल इसके बॉर्डर पर ही गोल्डन वर्क किया गया है। इसके साथ ही इसका ब्लाउज भी गोल्डन कलर का ही है।
अन्य सगाई के लिए साड़ी डिजाइन –
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप अपने सगाई फंक्शन में कोई भड़कीला चटक रंग की ड्रेस पहनें। आप चाहें ऑफ वाइट कलर की साड़ी भी पिक कर सकती हैं और वो भी हैवी वर्क के साथ।
येलो कलर वैसे भी हर किसी पर खूब खिलता है और इसकी फोटोज भी अच्छी आती है। सगाई पार्टी के लिए आप एम्बॉइड्ररी और कंटरास्ट्र ब्लाउज के साथ साड़ी पहन सकती हैं।
वेलवेट साड़ी का फैशन अभी भी कहीं कायम हैं। आप बेहिचक सगाई के दिन (sagai ke liye kapde) के लिए इस तरह की वेलवेट साड़ी पहन सकती हैं।
Engagement Lehenga Design in Hindi | सगाई के लिए लहंगा डिजाइन
लहंगा किस लड़की को पसंद नहीं होता। हां, हम जानते हैं कि हम बिल्कुल सही हैं और अगर कोई खास मौका हो तो बिना लहंगे के कैसे पूरा हो सकता है। इस वजह से अगर आप भी हमारी तरह लहंगे की बहुत बड़ी फैन और अपनी सगाई पर लहंगा (sagai dress for dulhan) पहनना चाहती हैं तो यहां दिए गए डिजाइन्स से आपकी जरूर कुछ ना कुछ मदद हो सकती है।
Yellow and Golden Engagement Lehenga in Hindi | येलो और गोल्डन लहंगा
अगर आप अपनी सगाई पर बहुत हैवी लहंगा पहनने के मूड में नहीं हैं तो यह लहंगा डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा।
Grey Lehenga With Multicolor Embroidery for Engagement in Hindi | ग्रे लहंग्रे लहंगा विद मल्टी कलर एंब्रोइडरी
आप चाहें तो यह ग्रे लहंगा भी अपनी सगाई के लिए चूज कर सकती हैं। इस लहंगे पर मल्टी कलर एंब्रोइडरी की गई है, जिसकी वजह से यह बहुत ही खूबसूरत लग रहा है और इस वजह से यह सगाई (engagement lehenga design) के लिए परफेक्ट लहंगा है।
Pink Lehenga for Engagement in Hindi | पिंक लहंगा
अगर आपको पिंक कलर पसंद है तो यह लहंगा भी सगाई के लिए आपको जरूर पसंद आएगा। आप इस लहंगे में बहुत अच्छी लगेंगी।
Engagement Indo-Western Design in Hindi | सगाई के लिए इंडो-वेस्टर्न डिजाइन
आजकल इंडो-वेस्टर्न भी बहुत फैशन में है और सगाई (Sagai ke Liye Kapde) या फिर रिसेप्शन आदि पर कई लड़कियां इंडो-वेस्टर्न पहनना या फिर ट्राई करना बहुत ही पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी सगाई के लिए इंडो-वेस्टर्न डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि यहां दिए गए इंडो-वेस्टर्न डिजाइन्स आपको जरूर पसंद आएं।
Indo Western Suit for Engagement in Hindi | इंडो वेस्टर्न सूट
अगर आप अपनी सगाई पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यह इंडो वेस्टर्न सूट (Phulkari Salwar Suit Design) आपको जरूर पसंद आएगा। यह सूट बहुत ही खूबसूरत है और यह अनारकली लुक (sagai ke kapde) में है।
White Mirror with Sharara for Engagement in Hindi | व्हाइट मिरर वर्क शरारा
आप चाहें तो यह व्हाइट मिरर वर्क शरारा (engagement dress) भी ट्राई कर सकती हैं। इस पूरे शरारा पर मिरर वर्क किया गया है और इस वजह से यह अधिक खूबसूरत लग रहा है।
Indo Western Green Dress for Engagement in Hindi | इंडो-वेस्टर्न ग्रीन कलर ड्रेस
यह ग्रीन कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस (sagai me kya pahne) भी बहुत खूबसूरत है। आप इस ड्रेस को अपनी सगाई पर पहन सकती है और यह आपको बहुत ही अलग और खूबसूरत लुक देगी।
अगर आप भी होने वाली दुल्हन हैं तो सगाई के लुक्स को लेकर आपकी तैयारियों में ये सगाई के कपड़े आइडिया आपके काम आयेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि यहां दिए गए सगाई के कपड़े (sagai ke liye kapde), इंगेजमेंट ड्रेस (engagement dress), इंगेजमेंट गाउन, सगाई के लिए गाउन (sagai dress for dulhan) और सगाई के लिए लहंगा डिजाइन आपको पसंद आए होंगे।
(सभी तस्वीरें – इंस्टाग्राम, प्रिंटरस्ट)
ये भी पढ़ें –
खूबसूरत वेडिंग ड्रेस ऑप्शन्स – हल्दी, मेहंदी से शादी तक क्या पहने और कैसे दिखें खूबसूरत
शादी व दूसरी रस्मों के लिए बेस्ट रहेंगी ये वेडिंग ड्रेसेज़ Dresses For Wedding – दूल्हा व दुल्हन के साथ ही उनसे जुड़े सभी करीबी (बहन, दोस्त व अन्य रिश्तेदार) भी शादी के हर फंक्शन की शान होते हैं।
होने वाली दुल्हन के लिए संगीत ड्रेस डिजाइंस Sangeet Dress Designs For Bride – हर लड़की यही चाहती है कि वो अपने संगीत सेरेमनी में ऐसी ड्रेस (वेस्टर्न ड्रेस डिज़ाइन) पहनें जिसकी हर कोई तारीफ करें। Engagement Wishes in hindi | सगाई की शुभकामनाएं हिंदी – यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं कमाल के सगाई स्टेटस (engagement status hindi), और सगाई की शुभकामनाएं हिंदी (engagement wishes in hindi)|