शादी का दिन दुल्हन के लिए बहुत ही अहम होता है। इस दिन वह एक उम्रभर के नए बंधन में बंध जाती है। कहा जाता है कि शादी के साथ ही एक लड़की की नई जिंदगी शुरू होती है और इस वजह से शादी (dulhan ke liye lehenga) के लिए हर लड़की सबसे अलग और खूबसूरत लहंगा (ब्राइडल लहंगा) खोजती है। एक ऐसा लहंगा जो केवल उसी के लिए बना हो। आज हम आपके लिए कुछ लहंगा डिजाइन लाए हैं, इनकी मदद से आप आसानी से अपने स्पेशल डे के लिए बेस्ट लहंगा ढूंढ पाएंगी। नेट ब्लाउज डिजाइन
मार्केट में आपको आसानी से अलग-अलग कलर और डिजाइन के नेट के लहंगे (नेट का लहंगा) मिल जाएंगे। इन पर कई तरह की कढ़ाई या फिर एंब्रॉयडरी काम किया गया होता है, जो इस तरह के लहंगो (वेडिंग लहंगा) की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। इस वजह से आप अपने डी डे को इस तरह के नेट के लहंगे के साथ और भी अच्छा बना सकती हैं।
आप चाहें तो अपने खास दिन के लिए कोई हैवी ब्राइट कलर का लहंगा (पार्टी वियर लहंगा) भी कैरी कर सकती हैं। जरूरी नहीं कि आप लाल या फिर गुलाबी रंग का ही लहंगा खरीदें। आप चाहें तो इसकी जगह ट्रेंडी लहंगा भी चुन सकती हैं। इसके लिए आप आलिया भट्ट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
वक्त बदल रहा है और वक्त के साथ चलते रहने के लिए बदलाव जरूरी हो जाता है। इस वजह से आप चाहें तो अपनी शादी में इंडो वेस्टर्न (इंडो वेस्टर्न लहंगा) लुक भी ट्राई कर सकती हैं। इंडो वेस्टर्न बहुत ही ट्रेंडी और स्टाइलिश है और ये आपको लहंगे का लुक भी देगा।
वेलवेट लहंगे (वेलवेट लहंगा) शायद इस प्रकार के लहंगे हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। आप पहले भी वेलवेट लहंगे देखते होंगे और आज भी आपको मार्केट में एक से एक खूबसूरत और शानदार वेलवेट का लहंगा मिल जाएगा।
अंब्रेला कट लहंगे (अंब्रेला कट लहंगा) की सबसे खास बात ये है कि इनमें घेर काफी अधिक होता है और इस वजह से बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। क्योंकि हर लड़की को घेर वाले लहंगे पसंद होता है और अंब्रेला कट लहंगों का घेरा तो बहुत ही ज्यादा होता है।
हल्दी की रस्म (haldi rasam) भारतीय धर्म की शादी में काफी अहम होती है। यह रस्म (हल्दी रसम) दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए होती है। इस मौके पर मुख्य रूप से पीले रंग के कपड़े (haldi ke liye dress) पहने जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी हल्दी की रस्म को ट्रेंडी बनाना चाहती हैं तो नीचे दी गई येलो कलर की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
अनारकली फ्रॉक सूट सबसे पहले तो बहुत ही आरामदायक होते हैं। दूसरा हल्दी जैसी रस्म के लिए इस तरह के सूट एक दम परफेक्ट हैं। आप येलो कलर का अनारकली सूट अपनी पसंद अनुसार हैवी या फिर लाइट एंब्रॉयडरी वर्क वाला खरीद सकती हैं।
अगर आप सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह के मौकों पर आप हैवी ब्लाउज और लाइट लहंगा या फिर साड़ी भी पहन सकती हैं। इस दौरान ध्यान रखें कि आपका ब्लाउज डिजाइनर (डिजाइन वाले ब्लाउज) और हैवी वर्क वाला है और उसके साथ लाइट वेट लहंगा या फिर साड़ी हो।
आप चाहें तो खुद के लिए स्टाइलिश खूबसूरत गाउन (शादी में पहनने के लिए गाउन) भी खरीद सकती हैं। दरअसल, वक्त बदल रहा है और ऐसे में अगर आपको अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आपको गाउन ट्राई करना चाहिए।
मेहंदी का फंक्शन शादी (shaadi ke kapde) से एक या दो दिन पहले किया जाता है। मेहंदी के दिन वैसे तो घर के अहम लोग ही होते हैं लेकिन अगर आपको अपनी मेहंदी के दिन कुछ ट्रेंडी और हट कर पहनना है तो शायद नीचे दिए गए लुक्स से आपकी थोड़ी मदद हो जाएगी।
आप मेहंदी के दिन हल्की फुल्की लेकिन स्टाइलिश साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप टीवी की दुनिया कि मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
आप चाहें तो टीवी एक्ट्रेस शिवांगी की तरह इस तरह का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इस लहंगे की खास बात ये है कि ये बहुत ज्यादा हैवी नहीं है और स्टाइलिश भी है। इस वजह से आपकी मेहंदी के लिए इस तरह का डिजाइनर लहंगा एक दम परफेक्ट है।
संगीत की शाम (sangeet dress for bride) तो बहुत ही खास होती है क्योंकि इस दिन नाच गाना होता है। ऐसे में आपको कुछ ऐसा ही पहनना चाहिए जो खूबसूरत तो हो ही लेकिन आरामदायक भी हो ताकि आप भी अपने संगीत (संगीत ड्रेस) में मस्ती कर पाएं और आराम से खुलकर नाच पाएं।
संगीत पर सिंपल सोबर और खूबसूरत लगने के लिए पिंक कलर की ये साड़ी एक दम परफेक्ट है। आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं और इसमें डांस भी कर सकती हैं।
आप अपने लहंगे को स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं। इसके लिए आप अपने लहंगे के ऊपर जैकेट पहन सकती हैं और आप अपने लहंगे को मिस मैच भी कर सकती हैं।
अगर आपने शादी में लहंगा पहना था तो रिसेप्शन (शादी का रिसेप्शन) में आप साड़ी भी पहन सकती हैं। या आप चाहें तो गाउन या इंडो वेस्टर्न आदि कुछ भी ट्राई कर सकती हैं क्योंकि शादी और रिसेप्शन दोनों में ही लहंगा पहनने का कोई प्वॉइंट नहीं है। वो भी तब जब आपके पास इतने सारे अलग-अलग ऑप्शन (शादी में क्या पहने) मौजूद हों।
आप अगर अपने रिसेप्शन में अलग दिखना चाहती हैं तो शिमरी गोल्डन कलर का गाउन कैरी कर सकती हैं। बिल्कुल वैसा जैसा दिव्यांका त्रिपाठी का है। यह गाउन काफी खूबसूरत है और रिसेप्शन के लिए भी अच्छा है।
अगर आपको शिमरी टाइप की ड्रेस बहुत अधिक पसंद नहीं है तो आप कुछ अलग ट्राई कर सकती हैं। आप एंब्रॉयडर्ड गाउन भी ट्राई कर सकती हैं और आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार गाउन बनवा भी सकती हैं।
ब्राइड व ग्रूम के करीबियों की कोशिश रहती है कि वे हर रस्म के लिए ऐसे आउटफिट पहनें, जो ट्रेंडी होने के साथ ही कंफर्टेबल भी हों। आजकल लॉन्ग स्कर्ट और ब्लाउज़ के साथ कोटी पहनने का ट्रेंड है। इसमें सेम कलर के स्कर्ट व ब्लाउज़ को कंट्रास्ट कलर की कोटी के साथ पेयर किया जाता है।
अगर शादी या किसी दूसरे फंक्शन में आप पारंपरिक आउटफिट पहनने के बजाय कुछ इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं तो ‘ग्लोबल देसी’ की यह ब्लू ड्रेस आपके लिए बेस्ट रहेगी। त्योहारों के सीज़न में इस ड्रेस को दीवाली (diwali) या दूसरे मौकों पर भी पहना जा सकता है।
बात जब इंडियन फैशन ट्रेंड की हो तो कुछ कलर्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। भारतीय पारंपरिक त्योहार व रस्मों में जितना महत्व लाल रंग का होता है, उतनी ही चमक गुलाबी (पिंक) रंग की भी होती है। अनीता डोंगरे की मानें तो इस खूबसूरत लाइट पिंक कलर के आउटफिट में आप अपना जलवा बिखेर सकती हैं।
आजकल मोनोक्रोम का फैशन इन है मगर इसका यह मतलब नहीं है कि आप रंगों से परहेज कर लें। आपके कलेक्शन में मल्टीकलर ड्रेस ज़रूर होनी चाहिए। अनीता हसनंदानी की तरह यह मल्टीकलर ड्रेस पहनकर आप लेडीज़ संगीत को अधिक रॉकिंग बना सकती हैं।
इंडियन कल्चर में शादी व त्योहार जैसे खास अवसरों पर एथनिक कपड़े पहनने पर जोर दिया जाता है मगर कुछ लोग साड़ी, लहंगा या सूट जैसे परिधानों में सहज महसूस नहीं करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप लेडीज़ संगीत, कॉकटेल या रिसेप्शन पार्टी में दिव्यांका त्रिपाठी जैसी ब्लू शीयर लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं।
अगर आप शादी की हर रस्म में तड़कते- भड़कते आउटफिट नहीं पहनना चाहती हैं तो यह ब्राउन कलर का सेमी शरारा आउटफिट आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह सिंपल होने के साथ ही बेहद सोबर भी है। शॉर्ट कुर्ती के साथ टीम किए गए इस शरारा के साथ दुपट्टा लेना भी ज़रूरी नहीं है।
आजकल साड़ी ड्रेपिंग फैशन में भी काफी अंतर आया है। डिजाइनर साड़ियों को ड्रेप करने के तरीके आम साड़ियों से कुछ अलग होते हैं। आप अगर अपनी पारंपरिक साड़ी के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो उसे ब्लाउज़ के बजाय क्रॉप टॉप के साथ पहनें और कमर में बेल्ट बांध लें।
ज्यादातर इंडियन ड्रेसेज़ के साथ दुपट्टा कैरी करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपके पास घर व बाहर की कई जिम्मेदारियों हों तो कुछ ऐसी ड्रेसेज़ चुनें, जिनमें आप सहज महसूस कर सकें। आजकल कुर्ते का फैशन काफी बदल गया है। आप भी असिमिट्रिकल कुर्ते को लेगिंग, जेगिंग या जीन्स के साथ कैरी कर ट्रेंडी लुक अपनाएं।
शादी व त्योहार के मौके पर कुछ दिन तो ऐसे ज़रूर होते हैं, जब मन पूरी तरह से पारंपरिक अंदाज़ में रच- बस जाता है। किसी दिन आपका मूड भी ऐसा हो तो यह ब्लू लहंगा- चोली ट्राई कर सकती हैं। लहंगे पर लगी नेट (शीयर) से इस आउटफिट के ग्लिटर्स की चमक बैलेंस हो रही है।