xSEO

गर्मी को बीट करने के लिए जानिए गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए?

Megha Sharma  |  Mar 27, 2023
गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए

गर्मी के मौसम में आपने अक्सर देखा होगा कि लोग गर्मी के कपड़े तय करने में परेशानी महसूस करते हैं। चिपचिपे मौसम में अक्सर मन में ये सवाल आता है कि गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए। बढ़े तापमान और पसीने से परेशानी न हो इसके लिए हर कोई गर्मी के कपड़े आरामदायक हो तो सबसे अच्छा माना जाता है। गर्मी के लिए कपड़ा (garmi ke liye kapde ) खरीदते हुए अगर मन में ये सवाल रहता है कि गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनना चाहिए तो फेब्रिक चुनते हुए ये जरूर ध्यान दें कि गर्मी के मौसम के कपड़े (garmi ke mausam ke kapde) में शरीर से न चिपकने, पसीने को सोखने और शरीर को ठंडा रखने की क्षमता होनी चाहिए।

आइए जानते हैं गर्मी वाला कपड़ा (garmi wala kapda) किस-किस तरह का खरीदना चाहिए-

कॉटन

गर्मियों में सूती कपड़ा (गर्मियों में सूती कपड़े के महत्व) इस वजह से पहनना चाहिए क्योंकि इसमें पसीना सोखने की क्षमता होती है। गर्मियों में जब आपको पसीना आता है, तो यह आपके पसीने को तेजी से सोख लेता है और आपको अधिक गर्मी या फिर असहज महसूस नहीं होता है।

ऑर्गेनिक कॉटन

ऑर्गेनिक कॉटन भी गर्मियों के लिए बहुत बेहतरीन होता है। ये होता तो कॉटन ही है, लेकिन इसे उगाने की प्रकिया और इसमें यूज की गई चीजें पूरी तरह से ऐसी होती हैं जो प्रकृति को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए। इसकी इपज में पानी भी कम लगता है और मिट्टी को किसी तरह का नुकसान नहीं करता है। इससे बने कपड़े ये पूरी तरह से सस्टेनेबल होते है।

खादी

साभार- इंस्टाग्राम

खादी बहुत हल्का और ब्रीद करने वाला फैब्रिक होता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये गर्मियों में ठंडा रहता और सर्दियों में गर्माहट का एहसास देता है। इसे हर मौसम में पहना जा सकता है।

होजरी

साभार- इंस्टाग्राम

यह आपको गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रखने में सक्षम है, इसलिए इसे साल भर पहना जा सकता है। यह एक अच्छा, प्राकृतिक फाइबर है जो शानदार आराम प्रदान करता है। यह छूने में अच्छा लगता है और अच्छे से फिट भी हो जाता है। गर्मियों में इससे बने ड्रेस, टी-शर्ट आदि पहनना पसंद करते हैं। हालांकि इसे हमेशा और हर जगह नहीं पहना जा सकता है।

शिफॉन

साभार- इंस्टाग्राम

शिफॉन का कपड़ा सबसे हल्का, सबसे मुलायम और सबसे अधिक फ्लोई कपड़ा है।  शिफॉन गर्मियों के लिए बहुत आरामदायक होता है। शिफॉन का कपड़ा ब्लाउज, शर्ट, कुर्ती और अन्य ड्रेस बनाने के लिए आइडियल है। इस हल्के और मुलायम कपड़े का उपयोग रेयॉन और सिंथेटिक कपड़े जैसे अन्य कपड़ों के साथ किया जा सकता है।

मलमल

साभार- इंस्टाग्राम

मलमल का कपड़ा इतना हल्का और संवेदनशील होता है कि इसे अक्सर “वंडर गॉसमर” या “वोवन विंड” यानी बुनी हुई हवा भी कहा जाता है। यह पसीने को अब्जॉर्ब  करने और उपयोग करने वाले को ठंडा और आरामदायक रखने की क्षमता के कारण गर्मियों के लिए आदर्श है।

ऑर्गेंजा

साभार- इंस्टाग्राम

गर्मियों के लिए सबसे उपयुक्त कपड़ों में से एक, ऑर्गेंज़ा एक शीयर, हल्का, प्लेन तरीके से बुना गया कपड़ा है जो मूल रूप से रेशम से बनाया जाता है। गर्मी के लिए  भी यह एक बढ़िया विकल्प है क्योंकि यह हवा को स्वतंत्र रूप से देता है। फ्लोरल, लहरिया, एब्स्ट्रैक्ट और शेवरॉन कुछ ऐसे प्रिंट हैं जो ऑर्गेंजा में हमेशा ट्रेंड में रहते और इनसे वेडिंग गाउन से लेकर कैजुअल ड्रेस तक सब कुछ बनाया जा सकता है।

सिल्क

साभार- इंस्टाग्राम

गर्मी के दिनों में सिल्क के कपड़े पहनने से बेहतर कुछ नहीं है। सिल्क एक नेचुरल  प्रोटीन फाइबर है जो रेशम के कीड़ों द्वारा निर्मित होता है। ये फेब्रिक अपनी चमक, शक्ति और स्थायित्व के लिए जाना जाता है। इसका दुनिया भर में एक लंबा व्यापारिक इतिहास भी है। सिल्क मॉइश्चर को अच्छी तरह से अब्जॉर्ब करता है और सिंथेटिक सामग्री की तरह आपके शरीर से चिपके रहने के बजाय ठंडा और हवादार महसूस कराता। इसे यूज करते वक्त एक ही दिक्कत आती है और वो है इसका रखरखाव।

हेम्प

साभार- इंस्टाग्राम

हेम्प से बने कपड़े गर्मियों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। इनमें सूती कपड़ों से अधिक मॉइश्चर अब्जॉर्ब करने की क्षमता होती है और ये गर्मी में चिपचिपा महसूस करने नहीं देते हैं। हेम्प कॉटन से ज्यादा अच्छा माना जाता है क्योंकि इसकी उपज से मिट्टी को नुकसान नहीं पहुंचती है और इस वजह से ये सस्टेनेबल होता है। इसके पौधे से और भी ऐसी चीजें निकलती हैं जो दूसरे उद्योग में यूज किया जाता है। हेम्प सिर्फ गर्मियों के लिए अच्छा नहीं है, ये ठंडे दिनों में शरीर को गर्म रखने में भी मदद करता है।

लिनन

साभार- इंस्टाग्राम

लिनन भी गर्मियों में पहनने (garmi ke kapde) के लिए बहुत ही अच्छा फैब्रिक होता है और यह पूरी तरह से प्राकृतिक फैब्रिक होता है। इसमें बस एक चीज की कमी है कि इसमें रिंकल्स बहुत ही जल्दी पड़ जाते हैं। हालांकि, फिर भी गर्मियों में लोग इस कपडे़ को पहनना काफी पसंद करते हैं। आपको यह फैब्रिक हल्के रंगों में मिलता है और इस वजह से ये आपकी आंखों को ठंडक देता है। लोग इस कपड़े की शर्ट, टी-शर्ट और सूट आदि पहनना पसंद करते हैं। 

शॉम्ब्रे

साभार- इंस्टाग्राम

शॉम्ब्रे, डेनिम जैसा फैब्रिक होता है। यह कपड़ा, गर्मियों में आपको कूल लुक देता है और साथ ही यह काफी आरामदायक भी होता है। इसके अलावा यह कपड़ा बहुत ही लाइटवेट होता है, जो धुलने के साथ सॉफ्ट हो जाता है। गर्मियों में लोग इस कपड़े को पहनना बहुत पसंद करते हैं। 

जॉर्जेट

साभार- इंस्टाग्राम

यह कपड़ा शिफॉन जैसा दिखाई देता है और महिलाओं के लिए ये बहुत ही अच्छा ऑप्शन होता है। जॉर्जेट में आप साड़ी, सूट, ड्रेस, शर्ट और कुर्ती आदी कपड़े खरीद सकते हैं। यह बहुत ही लाइटवेट होता है और बहुत ही सुकून देता है।

मौसम में गर्मी बढ़ने के साथ अगर आपके मन में भी ये ख्याल आ रहा है कि गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए तो ऊपर बताए फ्रेब्रिक ट्राई करके देखें। गर्मी के कपड़े के लिए इन फेब्रिक से बने ड्रेस यूज करें और पूरे सीजन कूल और कंफर्टेबल रहें।

ये भी पढ़े-

Shadi me Pahanne ke Liye Dress– अगर आप अपनी शादी की तैयारियों में लगी हुई हैं और ड्रेस नहीं चुन पा रही हैं तो ये लेख खास आपके लिए है।

वेडिंग ड्रेसेज़– जानें, कुछ ऐसी ड्रेसेज़ के बारे में, जो लेटेस्ट इंडियन फैशन ट्रेंड के मुताबिक हैं और इन्हें पहनकर आप किसी भी फंक्शन में चार चांद लगा सकती हैं।

500 रुपये से भी कम में नाइट ड्रेसेस– हम आपको यहां ऐसे नाइट सूट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बजट में हैं और शानदार भी।
Sawle Rang ke liye Dresses– स्किन टोन की हिसाब से अपने आउटफिट्स खरीदें और देखें कि कैसे ये आपके चार्म को चार गुणा बढ़ा देंगे।

सफेद रंग के कपड़े पहनते समय फॉलो करें ये फैशन टिप्स – सफेद रंग के कपड़े पहनते हुए हमें कुछ फैशन रूल्स जरूर फॉलो करना चाहिए।

Slim दिखना है? तो try करो ये 11 dresses– ये आउटफिट आपके लुक से extra वज़न छुपाकर आपको देंगें स्लिम लुक और आप लगेंगी दुबली-पतली बिना किसी मेहनत के।

हाइट कम हो तो अपनाएं ये फैशन टिप्स– कम हाइट वालों को अपनी पर्सनैलिटी और मैजिकल करने में काम आएंगी ये टिप्स।

अब Dress छोड़ पहनें Pants..Parties में– अगर आप पार्टी लुक के लिए ड्रेस पहनते हुए बोर हो गई हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए अच्छा है।

Read More From xSEO