ADVERTISEMENT
home / फैशन
वाइट आउटफिट फैशन टिप्स, Rules for Wearing White Dress,  Fashion Tips in Hindi, White Dress tips

सफेद रंग के कपड़े पहनते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

ये कहना सरासर गलत होगा कि लड़कियां सफेद रंग के कपड़े पहने से अक्सर कतराती हैं। हालांकि वाइट कलर की आउटफिट उनके वॉडरोब में होती जरूर है लेकिन उसका इस्तेमाल काफी कम होता है। इसके पीछे कारण सफेद रंग नहीं बल्कि कुछ फैशन रुल्स (Rules for Wearing White Dress) हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं और वाइट ड्रेस में परफेक्ट लुक नहीं आता।

सफेद रंग के कपड़े पहनते समय फॉलो करें ये फैशन टिप्स Rules for Wearing White Dress Fashion Tips in Hindi

इंडियन हो या वेस्टर्न हर वाइट कलर हर आउटफिट पर खूबसूरत दिखता है। सफेद रंग आंखों को सुकून पहुंचाता है। ये कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। चाहे पार्टी हो या फिर ऑफिस आप इसे आसानी से हर जगह कैरी कर सकते हैं। लेकिन वाइट कलर के कपड़े पहनते समय आपको कुछ फैशन टिप्स (White Dress Fashion Tips) जरूर ध्यान में रखने की जरूरत होती है, नहीं तो आपका लुक बिगड़ भी सकता है। तो आइए जानते हैं कि सफेद रंग के कपड़े पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

ज्यादा मैचिंग करने से बचें

जब भी आप वाइट कलर के आउटफिट कैरी कर रही हैं तो कोशिश करें बॉटम और अपर के आउटफिट बहुद ज्यादा मैच न कर रहे हैं। क्योंकि अक्सर हम ये गलती करते हैं वाइट आउटफिट के साथ हर चीज मैच करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये देखने में थोड़ा सा अटपटा लगता है। 

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/bollywood-celebrity-style-hair-clips-ideas-in-hindi

अच्छी फीटिंग है जरूरी

वाइट आउटफिट के साथ ये सबसे बड़ा फैशन रूल है कि ये ढीले-ढाले अच्छे नहीं लगते हैं। इसीलिए अगर आप ओवर ऑल वाइट ड्रेस पहन रही हैं तो कोशिश करें कि उनकी फीटिंग अच्छी होनी चाहिए। 

मेकअप पहले ही कर लें

ये बात तो आप भी अच्छे से जानते हैं कि सफेद रंग के कपड़े कितनी जल्दी गंदे दिखने लगते हैं। अगर आप वाइट आउटफिट कैरी कर रही हैं तो पहले मेकअप कर लें फिर ड्रेस पहनें। क्योंकि वाइट ड्रेस पहनकर मेकअप करने से वो गंदी हो सकती है।

इस रंग की लिपस्टिक रहेगी बेस्ट

बहुत सी लड़किया अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि वाइट ड्रेस के साथ किस कलर की लिपस्टिक लगाएं, ताकि उनका लुक इंहेंस हो न कि लुक खराब दिखे। वैसे वाइट ड्रेस के साथ रेड, वाइन या फिर चेरी कलर की लिपस्टिक ज्यादा सूट करती हैं।

ADVERTISEMENT

एंटीक जूलरी करें कैरी

यूं तो गोल्ड और डायमंड जूलरी हर टाइप के ड्रेस कलर के साथ मैच हो जाती है, लेकिन वाइट ड्रेस के साथ सिल्वर या फिर ऑक्सिडाइज जूलरी का कॉम्बीनेशन जबरदस्त लगता है। लेकिन बस इस बात का ध्यान रखें कि आपको वाइट ड्रेस के साथ ज्यादा जूलरी कैरी नहीं करनी है। जैसे कि अगर आपने ईयरिंग्स पहना है तो आप नेकपीस स्किप कर सकती हैं।

https://hindi.popxo.com/article/shilpa-shetty-white-and-bright-color-combination-outfit-ideas-in-hindi

POPxo की सलाह: सेलेब्स की तरह मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MyGlamm के ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स –

02 Mar 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT