DIY ब्यूटी

फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए शेविंग है बेस्ट ऑप्शन, जानिए इसके लिए कैसा रेजर करें इस्तेमाल

Archana Chaturvedi  |  Feb 7, 2022
फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए शेविंग है बेस्ट ऑप्शन, जानिए इसके लिए कैसा रेजर करें इस्तेमाल

हमेशा से हमें चेहरे के अनचाहे बालों को शेव करने के खिलाफ ब्रेनवॉश किया गया है। कई लोग मानते हैं कि चेहरे के बाल हटाने से ये और भी तेजी से बढ़ने लगते हैं, घने हो जाते हैं और स्किन भी खराब होने लगती है। वहीं दूसरी तरफ तो कुछ लोग चेहरे के बाल हटाने के सख्त खिलाफ हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आमतौर पर चेहरे के हल्के बालों से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर महिलाएं थ्रेडिंग और वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। लेकिन इन सब में फेस शेविंग का ऑप्शन सबसे सेफ, पेनफ्री और सस्ता है। हेयर स्पा कितने दिन में करना चाहिए

वैसे भी चेहरे को शेव करने का जेंडर से कोई लेना-देना नहीं है, हां महिलाएं भी अपना चेहरा शेव करती हैं। जी हां, आज के समय ज्यादातर लड़कियां फेस वैक्सिंग छोड़कर फेस शेविंग करना पसंद करती हैं। यह सब किसी की व्यक्तिगत पसंद के बारे में है और अगर आप भी चेहरे के बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ऐसा करने के कई तरीके हैं और रेजर का उपयोग करना उनमें से एक है।

फेस शेविंग करने के फायदे Woman Shaving Face Benefits in Hindi

फेस शेविंग के लिए इस तरह का रेजर करें इस्तेमाल Facial Razor for Women in Hindi

अगर आप सोच रहे हैं कि जिस तरह के रेजर आप हाथ या पैरों के लिए इस्तेमाल करती हैं वहीं आप फेस शेविंग के लिए भी कर सकती हैं तो आप गलत हैं। फेस के लिए अगल तरह के रेजर आते हैं, ये देखने में उतस्तरा की तरह लगते हैं लेकिन स्किन पर बेहद जेंटल होते हैं। ये मार्केट में फेस रेजर के नाम से जाने जाते हैं और मिलते भी हैं। यहां हम आपको आज सिरोना फेस रेजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके रिजल्ट वाकई में बेहद शानदार हैं और साथ ही ये आसानी से आपके बजट में भी फिट हो जायेगा। तो आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट के बारे में –

सिरोना ब्लिंक एंड ग्लो फेशियल रेजर (SIRONA BLINK & GLOW FACIAL RAZOR)

सिरोना का ये ब्लिंक एंड ग्लो फेशियल रेजर आजकल की महिलाओं का बेहद भरोसेमंद और पसंदीदा प्रोडक्ट है। इसका स्टेनलेस-स्टील ब्लेड फाइन टूथ प्रोटेक्शन गार्ड के साथ आपके चेहरे की सेंसटिव स्किन के लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है। गेहूं के भूसे और एबीएस प्लास्टिक से बने एंटी स्लिप ग्रिप हैंडल के लिए ये फेशियल रेजर बहुत ही लाइटवेटेड, शार्प और सुविधाजनक है। आप इसे अपने साथ कहीं भी आसानी से कैरी करके ले जा सकते हैं और किसी भी टाइम अपने चेहरे के अनचाहे बालों जैसे एक्स्ट्रा आइब्रो हेयर, अपरलिप, फोरहेड, चीन एरिया, साइडलॉक के बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये प्रोडक्ट यहां से खरीदें -👇

कैसे इस्तेमाल करें –

स्टेप 1 – चेहरे के जिन हिस्‍सों पर बाल हैं, वहां पर रेजर चलाने से पहले स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करें ताकि बाल नरम पड़ जायें।

स्टेप 2 – अब छोटे-छोटे स्ट्रोक में बालों के बढ़ने की दिशा में ब्लेड को सावधानी से चलाएं। इस दौरान आपको रेजर पर हल्‍का-सा दबाव देना होगा ताकि बाल सही से निकल जाएं।

स्टेप 3 – इसके बाद फेसवॉश करें और एलोवेरा जैल लगा लें। 

स्टेप 4 –  इसके बाद फेसवॉश करें और एलोवेरा जैल लगा लें। 

ग्रुप ट्रेवल हो या सोलो, इन 3 टॉयलेट हाइजिन प्रोडक्ट्स के साथ रखें खुद को हेल्दी और सेफ

Read More From DIY ब्यूटी