Jewellery

Silver Jewellery Designs in Hindi – देखिए एक से बढ़कर एक सिल्वर जूलरी डिजाइन

Supriya Srivastava  |  Jan 23, 2022
Silver Jewellery Designs in Hindi

जूलरी यानि गहना हर लड़की की  पसंद होती है। शायद ही कोई ऐसी लड़की हो, जिसे जूलरी अपनी और आकर्षित न करे। जूलरी किसी भी तरह की हो सकती है। कई बार यह अवसर और मौका देखते हुए पहनी जाती है तो कभी अपने आउटफिट से मैच करती हुई जूलरी अधिक पसंद की जाती है। शादी का फंक्शन हो या फिर कोई कैसिअल पार्टी बिना जूलरी के लड़की का श्रृंगार अधूरा ही लगता है, फिर चाहे उसने कान में छोटे से टॉप्स ही क्यों न पहन रखे हों। वैसे तो जूलरी के मामले में हर किसी की अपनी पसंद होती है, लेकिन अगर आप अपने लिए सिल्वर जूलरी (silver jewellery) की तलाश में हैं तो हम यहां आपके लिए silver antique jewellery set से लेकर silver artificial jewellery set तक एक से बढ़कर एक ऑप्शन लेकर आये हैं। 

सिल्वर जूलरी सेट – Silver Jewellery

वैसे तो लड़कियों और महिलाओं की पहली पसंद डायमंड होती है, उसके बाद गोल्ड और आखिर में नंबर आता है सिल्वर जूलरी silver jewellery का मगर आजकल लड़कियां असली गहने पहनने के बजाय आर्टिफिशियल जूलरी सेट ज्यादा पसंद करने लगी हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको यहां दिए गए silver artificial jewellery set जरूर पसंद आएंगे। 

चोकर नेकलेस सेट

महिलाओं के लिए पारंपरिक ऑस्ट्रियाई डायमंड रोडियम प्लेटेड चोकर ज्वैलरी सेट किसी भी भारतीय पोशाक पर खूब जचेंगा। इस सिल्वर जूलरी सेट में एंटीक फिनिश के साथ एक तरह का अनूठा पारंपरिक अलंकरण है। हल्के होने के कारण ईयररिंग का उपयोग करना बहुत आसान है और इसका डिज़ाइन इसे बहुत आरामदायक बनाता है। 

मिरर नेकलेस सेट

ट्रेंडी सिल्वर टोन अफगानी स्टाइल ये मिरर नेकलेस सेट मैचिंग इयररिंग्स के साथ आता है। हार पर नक्काशीदार डिज़ाइन और मिरर वर्क चार्म इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। इसे पहनना भी काफी आसान है। हार की खूबसूरती बस देखते ही बनती है। 

सिल्वर पिंक जूलरी सेट 

ये सिल्वर पिंक जूलरी सेट मांग टीके के साथ आता है। इस सिल्वर सेट की खूबसूरती इसकी डिजाइन और पिंक कलर में है। ज्यादातर लड़कियों को पिंक कलर बेहद पसंद होता है। ऐसे में अगर उन्हें सिल्वर के साथ पिंक कलर भी मिल जाये तो कहने ही क्या। इसे आप किसी भी पिंक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। 

झुमकी के साथ नेकलेस 

https://www.instagram.com/p/CYkoWLFvhEe/

ये सेट दिखने में जितना खूबसूरत है, इसे पहनने के बाद इसकी शोभा और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वी के आकर का नीचे की और जाता हुआ ये सेट साड़ी के लिए परफेक्ट है। जहां तक रही इसके झुमकों की बात तो आप इन्हें सूट या फ्यूजन आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

लेटेस्ट सिल्वर जूलरी – Silver Latest Jewellery

बात जब सिल्वर जूलरी की आती है, तो जेहन में वही पुराने डिजाइन आते रहते हैं। मगर समय के साथ सिल्वर जूलरी का ट्रेंड भी बदल गया है। अब सिल्वर जूलरी में भी लेटेस्ट डिजाइन बनने लगे हैं, जो काफी आकर्षक होते हैं। फिर चाहे वो सिल्वर इयररिंग्स हो, मांगटीका हो या फिर नेकलेस। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ silver latest jewellery लेकर आये हैं। 

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर जूलरी

https://www.instagram.com/p/CYIzW2zF2vk/

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर जूलरी आजकल लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई है। इन्हें साड़ी से लेकर जीन्स-टॉप तक पहना जा सकता है। यह दिखने में जितनी आकर्षित होती हैं, पहनने में उतनी ही स्टाइलिश लगती हैं। अगर आपको भी ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर जूलरी पहनना पसंद है तो इस तरह का डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा। 

सिल्वर इयररिंग्स

ये सिल्वर झुमके दिखने में काफी आकर्षक हैं और सभी प्रकार के अवसरों के लिए उपयुक्त भी हैं। इसे सगाई और शादी की पार्टियों के लिए पहना जा सकता है। ये मॉडर्न दिखने के साथ ट्रेडिशनल लुक भी देते हैं। 

सिल्वर नेकलेस

आजकल महिलाओं के बीच रॉयल से दिखने वाले नेकलेस काफी चलन में हैं। इनकी खूबसूरती इनके स्टाइल में छिपी होती है। साड़ी के साथ इस तरह का सिल्वर नेकलेस काफी आकर्षक लगता है। आप चाहें तो इसे अपनी किती पार्टी से लेकर किसी शादी फंक्शन तक कैरी कर सकती हैं। 

सिल्वर माथा पट्टी सेट 

अगर माथापट्टी आपकी पसंदीदा है तो इस तरह की माथापट्टी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। वैसे आजकल इसी तरह की माथापट्टी का फैशन है। इसकी खास बात यह है कि अगर आप सिर्फ बीच का मांगटीका रखना चाहती हैं तो साइड वाली हट भी जायेंगे। 

सिल्वर एन्टीक जूलरी सेट – Silver Antique Jewellery Set

एन्टीक जूलरी सेट हमेशा से ही महिलाओं की पसंद रहे हैं। ऐसे में बात जब सिल्वर एंटीक जूलरी सेट (silver antique jewellery set) की तो कहने की क्या। इन्हें आप किसी भी पार्टी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। हम आपके लिए यहां इनके कुछ डिजाइंस भी लेकर आये हैं। 

फुल एंटीक सिल्वर जूलरी सेट

https://www.instagram.com/p/CUeuEoOFmY3/

ये एंटीक सिल्वर जूलरी सेट दिखने में बेहद आकर्षक है। नाम से और डिजाइन से भले ही ये आपको गुजरे जमाने का लगे मगर इसकी खूबसूरती को आप कतई नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसके साथ आपको हाथ का और अंगूठी का डिजाइन भी मिल जायेगा। 

देवी लक्ष्मी एंटीक सिल्वर जूलरी सेट 

एथनिक स्टाइल डिजाइनर स्टेटमेंट देवी लक्ष्मी एंटीक सिल्वर प्लेटेड नेकलेस इयररिंग्स सेट। यह भारतीय सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है। 

ट्रेडिशनल चोकर सिल्वर जूलरी सेट 

इस ज्वैलरी सेट में सिल्वर प्लेटेड चोकर नेकलेस और एक जोड़ी ईयररिंग्स शामिल हैं। ये दिखने में काफी एलिगेंट है और पहनने के बाद इसका लुक काफी आकर्षक लगता है। 

सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड नेकलेस सेट

इस तरह के चंकी नेकलेस सेट को आप ना नहीं कह सकते। ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर में गोले और किनारे से पर्की घुंघरू के साथ तैयार किया गया, यह नेकलेस सेट आपको बेहद आकर्षक लुक देगा। 

अगर आपको यहां दिए गए सिल्वर जूलरी सेट (silver jewellery) पसंद आए तो इन्हें अपनी महिला मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें।

Read More From Jewellery