Make Up Products

#POPxoReviews: वाकई लिपस्टिक में न्यूड शेड्स दुनिया के सबसे बेस्ट लिप कलर्स में से एक हैं

Archana Chaturvedi  |  Nov 11, 2021
#POPxoReviews: वाकई लिपस्टिक में न्यूड शेड्स दुनिया के सबसे बेस्ट लिप कलर्स में से एक हैं

अगर आपको कोई टूटे दिल के दर्द से बाहर निकाल सकता है तो वो है एक परफेक्ट लिपस्टिक शेड का मिलना। अगर मेरे मेकअप में क्लासिक रेड लिपस्टिक से ज्यादा इफेक्टिव कुछ है, तो वह है न्यूड लिपस्टिक। ये आपके हर मौके पर काम आ जाती है। खासतौर पर डेली वियर और ट्रेवल टाइम के लिए तो न्यूड लिपस्टिक शेड्स बेस्ट रहते हैं। ये एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जिससे मैं तो कभी नहीं बोर हो सकती हूं। अगर आप भी मेरी तरह न्यूड लिपस्टिक के शौक़ीन हैं तो आपको POPxo का नया No Drama lip kit एक बार तो जरूर से ट्राई करना चाहिए। लिपस्टिक कलर नेम्स

अगर आप किसी भी ओकेजन के लिए मनचाहा परफेक्ट आई लुक के साथ परफेक्ट लिप कलर चाहती हैं तो न्यूड शेड्स की यह वैरायटी निश्चित रूप से आपके काम आएगी या आप इस लिप किट का इस्तेमाल कर सकती हैं जो पूरे दिन के लिए बेस्ट है। अगर मुझे अपनी पूरी लाइफ के लिए केवल एक लिप किट चुनना पड़े, तो यह निश्चित रूप से मेरे लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होगा। मुझे ये भी पता है कि मेरे अकेले की सोच नहीं है। यह लिपस्टिक हर दो सेकेंड में बिक रही है। न्यूड शेड्स हर किसी पर अच्छे लगते हैं। सवाल ये हैं कि आप इसके बारे में सही से जानते हैं कि नहीं। तो अब जान लीजिए इस कमाल की लिप किट के बारे में –

यह क्या है What It Is ?

नो ड्रामा एक मिनी लिपस्टिक किट है जिसमें 3 न्यूड लिपस्टिक शेड्स होते हैं जिन्हें किसी भी ओकेजन या आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। एट्रेक्टिव लिपस्टिक शेड्स, क्रीमी मैट फ़िनिश और लगाने में बहुत आसान है। यह होंठों पर बहुत ही सॉफ्ट टैक्सचर छोड़ती है। साथ ही ये हर लेडी के लिए है जो चाहती है अल्ट्रा मैट लिक्विड जैसा इफेक्ट मिले और होंठ भी टाइट न हों। ट्रेंडी लुक को फॉलो करने के लिए आपको सिर्फ इसे एक बार ही स्वाइप करना होगा। इसमें विटामिन ई होता है जो आपके होंठों को कोमल और कोमल बनाए रखने में मदद करता है। क्या हम इसकी पैकेजिंग के बारे में बात कर सकते हैं? क्योंकि उससे तो मुझे प्यार हो गया है।

हमें यह क्यों पसंद आया?

हां, पैकेजिंग बहुत प्यारी है लेकिन इससे ज्यादा अच्छा है इसका फॉर्मूला, क्योंकि ये विटामिन ई युक्त है जो आपके होंठों को अच्छी तरह फिनिश देने के साथ-साथ पूरी तरह से सेफ भी है। इसकी खास बात यह भी है कि ये तीनों कलर्स हर तक की स्किन टोन के साथ जचेंगे और साथ ही लगभग हर आउटफिट के साथ भी जायेंगे। अगर आप फेस्टिव मौकों पर लिप कलर्स का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो यह किट आपके लिए बहुत ही सही है। आप न केवल उसके कलर्स के लिए बल्कि उसकी कीमत के लिए भी इस प्रोडक्ट के प्यार में पड़ जाएंगे। हमारी मानें तो आपको इस लिप किट अपने मेकअप कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए।

रेटिंग

टेक्सचर: 9/10

पैकिंग: 10/10

फॉर्मूला: 9/10

कैसे इस्तेमाल करें

इस लिपस्टिक को अपने ऊपरी होंठ से लगाना शुरू करें। फिर निचले होंठ पर लिपस्टिक लगाएं और फिर कोने पर लिपस्टिक लगाएं। अपने निचले होंठ को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए फिर से एक कोट लिपस्टिक लगाएं।

कुछ ऐसा दिखता है ये प्रोडक्ट –

अभी तक आप किसका इंतजार कर रहे हैं? तुंरत ऊपर दिए गए प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक करें और इसे अपने मेकअप किट में शामिल करें।

(फोटो साभार – Ayushi Verma)

ये भी पढ़ें –
ये 3 बजट फ्रेंडली आईशैडो पैलेट आपके ग्रुप की भी मेकअप एडिक्ट को आएंगे पसंद
#POPxoReviews: यकीन मानिए ये Poppy Lip Kit आपके सभी देसी आउटफिट से करेगी परफैक्ट मैच
#POPxoReviews: इस मेकअप किट को बनाएं अपना नया BFF और आप इसे अपने मिनी बैग में भी कैरी कर सकती हैं
#POPxoReviews: इस रोज़ी आईशैडो किट की मदद से पाएं इंस्टेंट आई मेकअप, पढ़ें रिव्यू

Read More From Make Up Products