एथनिक फैशन की दुनिया में नेट ब्लाउज डिजाइन (net blouse design) का बहुत बड़ा क्रेज है! नेट ब्लाउज़ डिज़ाइनों (net wala blouse) को सभी प्रकार की साड़ियों और लहंगों के साथ मैच करने के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है। साड़ी या लहंगा को नेट फैब्रिक के स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर करने से महिलाओं को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक मिल सकता है। हम यहां ओके लिए एक से बढ़कर खूबसूरत नेट ब्लाउज डिजाइन (net blouse design) लेकर आये हैं। कुर्ती स्लीव्स डिजाइन
Table of Contents
फुल नेट ब्लाउज डिजाइन – full net blouse design
एथनिक वियर में, नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन का अपना आकर्षण होता है और यह महिलाओं की सुंदरता को कई गुना बढ़ा सकता है। वहीं फुल नेट ब्लाउज डिजाइन (full net blouse design ) वह चीज़ होती है, जिसे पहनकर आप किसी भी फैशनिस्टा को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। इसे कई तरह से डिजाइन किया जा सकता है। हम आपके सामने इसके कुछ उदाहरण पेश कर रहे हैं।
शीर इल्यूजन नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
यह नेट ब्लाउज़ बैक नेक डिज़ाइन एक खूबसूरत भ्रम है, जिसे आप जरूर पसंद करेंगी। इसे देखकर ऐसा लगता है कि यह ब्लाउज़ सिर्फ सुनहरे बॉर्डर के साथ बैकलेस है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इसमें एक स्किन कलर का नेट बैक है, जो इसे ट्रांसपेरेंट लुक देता है।
पूरी आस्तीन वाला नेट ब्लाउज डिजाइन
ये पूरी आस्तीन वाला नेट ब्लाउज डिजाइन (full sleeves net blouse design) एक एलिगेंट नेट ब्लाउज डिजाइन है, जिसे आप किसी भी खास फंक्शन खासतौर पर अपने रिसेप्शन के लिए बनवा सकती हैं।
सीक्वेंस डिटेल्स के साथ फुल नेट बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन
अनीता डोंगरे का यह प्यारा नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन वास्तव में एक प्रेरणा है यदि आप सेक्विन विवरण के साथ नेट ब्लाउज़ बैक नेक डिज़ाइन की तलाश कर रहे हैं। साइड में टाई-अप बो इसकी खूबसूरती में चार-चांद सुंदरता में इजाफा करता है।
ऑल पर्पस ब्लैक नेट ब्लाउज़
किसी भी तरह के वर्क वाला ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो ऑल पर्पस ब्लैक नेट ब्लाउज़ पहन सकती हैं। इसकी खास बात यह है कि किसी भी तरह की साड़ी के साथ आप इसे मैच कर सकती हैं। ब्लैक कलर हर तरह के फंक्शन या साड़ी पर सूट करता है।
हाफ नेट ब्लाउज डिजाइन – Half Net Blouse Designs
फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में नेट सबसे सेंसुअल फैब्रिक है, जब इसे ब्लाउज पर इस्तेमाल किया जाता है, तो यह लड़कियों के शीर लुक को हाइलाइट करता है। दुल्हन और अन्य ब्लाउज ड्रेसिंग के लिए विभिन्न प्रकार के नेट का उपयोग एथनिक फैशन में किया जाता है। हमने बाजारों में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के हाफ नेट ब्लाउज डिजाइन (Half Net Blouse Designs) के फैशन, ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइनों को ही एकत्र किया है।
हैवी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी के साथ नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
गोल्ड और मल्टीकलर फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी के साथ यह नेट ब्लाउज़ बैक नेक डिज़ाइन एक आधुनिक और आकर्षक डिज़ाइन है जिसे आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
सिल्वर एम्बेलिशमेंट के साथ इल्यूजन नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन और फुल-सेक्विन वर्क वाला यह भव्य नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन ऑफ-शोल्डर जैसा लुक देता है, है ना? गर्दन और कंधों पर पूरी तरह से इल्यूजन क्रिएट करना वाला यह नेट ब्लाउज डिज़ाइन बेहद आकर्षक लगता है।
क्रोम एप्लिक डिटेलिंग के साथ नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
अगर आप शाइनी क्रोम एपिलिक और नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन की फैन हैं, तो यह ब्लाउज डिजाइन आपके लिए ही है। इस ब्लाउज का डिजाइन भी किसी इल्यूजन से कम नहीं है। इस तरह का नेट वाला ब्लाउज डिज़ाइन आपने कई बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस को पहने देखा होगा।
कटआउट डिटेलिंग के साथ नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
अगर कुछ अलग ट्राई करना आपका स्टाइल है, तो यह खूबसूरत कट आउट डिज़ाइन वाला नेट ब्लाउज़ बैक नेक डिज़ाइन आपके लिए ही है। इसे आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। आप चाहें तो अपने किसी बड़े दिन के लिए यह डिजाइन बनवा सकती हैं।
लेटेस्ट नेट ब्लाउज डिजाइन – Latest Net Blouse Designs
नेट की साड़ियों के साथ नेट ब्लाउज वाकई बहुत खूबसूरत दिखते हैं और कमाल का लुक देते हैं। उन्हें अन्य प्रकार की साड़ियों जैसे सूती रेशम, शिफॉन, जॉर्जेट, ऊतक, आदि के साथ पहना जा सकता है। फैशन की दुनिया में आजकल कई तरह नेट वाले ब्लाउज डिजाइन आ गए हैं। इन्हीं में से हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट नेट ब्लाउज डिजाइन (Latest Net Blouse Designs) लेकर आये हैं।
3डी फूलों और कैस्केडिंग स्लीव्स के साथ नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
जब नए ज़माने के नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन की बात आती है तो 3डी फूलों और झिलमिलाती सीक्वेंस स्लीव्स के साथ यह नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन पूरा गेम चेंजर है। इसे एक पेस्टल लहंगे के साथ पेयर करें और डिज़्नी मूवी की तरह स्प्रिंग-टाइम दुल्हन की तरह दिखें।
रफल्ड नेट कॉलर ब्लाउज डिजाइन
अगर आप चाहती हैं कि नेट आपके ब्लाउज़ डिज़ाइन का एक छोटा सा हिस्सा हो, तो प्रियंका चोपड़ा द्वारा पहना गया यह प्यारा ब्लाउज जिसमें रफ़ल्ड नेट कॉलर है, से प्रेरणा ले सकती हैं। यह दिखने ने एलिगेंट होने के साथ बेहद स्टाइलिश भी है।
मिरर-वर्क स्लीव्स वाला नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन और मिरर-वर्क स्लीव्स के साथ यह शानदार नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन एक साधारण नेट या जॉर्जेट साड़ी के साथ मैच करने के लिए एक शानदार पीस है।
हैवी वर्क ब्राइडल नेट ब्लाउज
हर शहरी महिला जितना संभव हो उतना अनोखा दिखना चाहती है और इस तरह का हैवी वर्क वाला ब्राइडल नेट ब्लाउज वास्तव में इस भावना को दर्शाता है। ये खासतौर पर आज के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं, जो बेहद प्रभावशाली दिखते हैं।
अगर आपको यहां दिए गए नेट ब्लाउज डिजाइन (net blouse design) पसंद आए तो इन्हें अपनी महिला मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें।
Read More From xSEO
त्वचा में ग्लो लाने के लिए जानिए 15+ बेस्ट फेस सीरम
Supriya Srivastava