बात जब एथनिक की आती है तो साड़ी के बाद हर लड़की की पहली पसंद होती है कुर्ती। यह न सिर्फ आपको एथनिक लुक देती है बल्कि आप चाहें तो इसमें मॉडर्न टच भी दे सकती हैं। वैसे तो आजकल के टेलर मास्टर खुद ही काफी अपडेटेड होते हैं लेकिन इसके बावजूद एक परफेक्ट डिजाइन की कुर्ती के लिए आपको खुद ही अपना दिमाग चलाना पड़ता है और बार-बार टेलर मास्टर के पास चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। कुर्ती की डिजाइन में एक बड़ा योगदान होता है स्लीव्स डिजाइन का यानि kurti ke baju ke design का। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये हैं new baju design 2021, जो आपको एक परफेक्ट कुर्ती स्लीव्स डिजाइन तलाशने में काफी मदद करेंगे।
कट स्लीव्स एक ऐसा डिजाइन है, जिसे लड़कियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाएं तक पहनना पसंद करती हैं। यह न सिर्फ आपकी कुर्ती को स्टाइलिश बनाती है, बल्कि गर्मी के मौसम में काफी आरामदायक भी होती है। मगर एक परफेक्ट कट स्लीव्स ढूंढना भी आसान बात नहीं। अगर आप अपने कुर्ते के लिए एक परफेक्ट कट स्लीव्स तलाश रही हैं तो हम आपके लिए यहां कुछ cut fancy sleeves design for kurti लेकर आये हैं।
क्लासिक कट स्लीव्स एक ऐसी डिजाइन है, जो कभी फेल नहीं होती। कहना गलत नहीं होगा कि इसका फैशन कभी आउट नहीं होता। अगर आप सिम्पलिसिटी पसंद करती हैं तो इस तरह की क्लासिक कुर्ती डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।
केप स्लीव्स डिजाइन आजकल काफी पसंद किया जा रहा है, खासतौर पर सेलिब्रिटीज के बीच। इससे बेहतरीन और स्टाइलिश भला क्या हो सकता है। हालांकि इस तरह की स्लीव्स आप अपने साधारण कुर्ती में नहीं बनवा सकती, इसके लिए आपकी कुर्ती भी स्टाइलिश होनी चाहिए, साथ ही इसे पहनने के लिए ओकेजन भी खास होना चाहिए।
कुर्ती के लिए इस ट्रेंडिंग स्लीव्स डिज़ाइन में, सभी फैब्रिक को नेक एरिया के आसपास केंद्रित करके शोल्डर को हाइलाइट किया जाता है। आजकल इस तरह की स्लीव्स डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है।
कुर्ती के लिए यह फैंसी स्लीव डिज़ाइन उतना ही स्टाइलिश है जितना कि यह दिखता है। इस तरह का स्लीव्स डिजाइन अपने फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में कैटरीना कैफ को भी पहने देखा होगा।
कट स्लीव्स के बजाय अगर आप अपनी कुर्ती के लिए कुछ अलग और स्टाइलिश स्लीव्स डिजाइन तलाश रही हैं तो हम आपकी इसमें कुछ मदद कर सकते हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स तक स्टाइलिस्ट कुर्ती स्लीव्स डिजाइन पहनती हैं। देखिये कुछ ऐसी ही fancy sleeves design for kurti.
उत्तम दर्जे का, भरोसेमंद और बनाने में आसान, कुर्तियों के लिए यह स्टाइलिश स्लीव्स डिज़ाइन हमेशा चलन में रहेगा। यह स्लीव्स डिजाइन वैसे तो ब्लाउज में ज्यादा अच्छा लगता है लेकिन कुर्ती में भी इसकी शोभा कम नहीं होती।
चूड़ीदार स्लीव्स डिजाइन कई सालों से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा रहा है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्ट्रेसेस ने इस तरह की स्लीव्स के साथ कुर्ते पहने हैं, जिन्हें आम लड़कियों ने कई बार कॉपी भी किया है। सच तो यह है कि चूड़ीदार स्लीव्स का फैशन कभी पुराना नहीं होता।
इस तरह की स्लीव्स डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इसमें जैसे-जैसे हम कंधों से दूर जाते हैं यह स्लीव स्टाइल ढीली होती जाती है और प्रिंटेड कुर्ते में बहुत अच्छी लगती है। हिना खान की तरह आप भी इसे अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं।
एक बहुत ही आरामदायक स्लीव। यह भारी कपड़े और ऊनी कुर्ते पर बहुत अच्छी दिखती है। यह पहनने में काफी कम्फर्टेबल भी होती है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में इस तरह की स्लीव्स डिजाइन काफी हवादार भी होती है।
अगर आप कुर्तियों के लिए लेटेस्ट फैंसी स्लीव्स डिज़ाइन (new fancy sleeves design for kurti) की तलाश में हैं, तो यकीनन आपकी तलाश यहीं आकर रुकेगी। आजकल कुर्तियों में कई फैंसी डिजाइंस आ चुके हैं। यह डिजाइंस पहली ही नजर में देखने वाले को लुभाने का काम करते हैं। देखिये ऐसी ही कुछ kurti sleeves design latest.
अगर आप कम्फर्टेबल और स्टाइल दोनों एक साथ चाहते हैं तो काफ्तान स्लीव्स आपके लिए परफेक्ट रहेगी। वैसे तो काफ्तान ड्रेसेस भी आजकल काफी चलन में है लेकिन अगर आप उन्हें नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह की स्लीव्स अपने टेलर मास्टर को दिखाकर जरूर बनवा सकती हैं।
बेल स्लीव्स को उनके फ़नल जैसे डिज़ाइन और नाजुक रूप से प्लीटेड फिनिश द्वारा पहचाना जाता है। यह दिखने में काफी आकर्षक होती हैं और पहनने वाले के स्टाइल स्टेटमेंट में चार चांद लगा देती हैं।
कुर्ती के लिए यह फैंसी स्लीव्स डिज़ाइन फ़्लॉई फ़ैब्रिक पर सबसे अच्छा काम करता है और उन अवसरों के लिए सबसे बेहतर है, जो बहार खुले में आयोजित होते हैं। यानि यह स्लीव्स आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ धूप से होने वाली टैनिंग से भी बचाती है।
एक बेसिक शर्ट के साथ फैशन के अनुरूप यह कफ और बटन वाली स्लीव्स डिजाइन दिखने में काफी आकर्षक है। यह आपको फॉर्मल लुक देने के साथ स्टाइल से भी समझौता नहीं करने देती। आज जी अपने टेलर मास्टर को दिखाकर इस तरह की स्लीव्स बनने का ऑर्डर दे दीजिये।
अगर आपको यहां दी गई fancy sleeves design for kurti की लिस्ट पसंद आई तो इन्हें अपनी महिला मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें।