चिपचिपी गर्मी में अपने बालों और त्वचा का विशेष तौर पर ख्याल रखना पड़ता है। झुलसाती व उमस भरी गर्मी से बचने के लिए हर किसी को बस बारिश की बूंदों का इंतज़ार रहता है। मॉनसून की पहली फुहार पड़ते ही जहां मन खुशनुमा पलों से भीग उठता है तो वहीं लड़कियों को अपने बालों की चिंता भी सताने लगती है। हयूमिडिटी के कारण मॉनसून सीजन को बालों के लिहाज से काफी नुकसानदेह माना जाता है। मॉनसून में बालों के भीगने से डैंड्रफ व हेयर फॉल जैसी समस्याएं होना आम बात है। हेयर एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल से जानिए कुछ स्पेशल हेयर केयर टिप्स, जिनसे इस मौसम में भी आपके बाल रहेंगे खिले- खिले।
मॉनसून में स्पेशल हेयर केयर टिप्स – Monsoon Hair Care Tips
देख लूं जो तेरी ओर …
ब्यूटी की बात करें तो उसमें हेयर और स्किन दोनों को शामिल किया जाता है। मॉनसून सीजन में बालों में नमी बरकरार रखने के लिए नियमित तौर पर कैस्टर ऑयल या ऑलिव ऑयल से सिर की मसाज करें।
ये बारिश की बूंदें …
अगर आप कभी गलती से बारिश में भीग जाएं या महीन फुहारों का आनंद लेते हुए बाल गीले हो जाएं तो शैंपू करना न भूलें। बारिश में भीगने के बाद किसी माइल्ड क्लींज़िंग शैंपू व साफ पानी से बालों को तुरंत धो लें।
उलझी- उलझी सी यह लट …
मॉनसून में बालों का उलझ जाना भी आम है। अपने बालों को सही ढंग से नरिश करने व किसी भी तरह के फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचने के लिए अच्छी क्वॉलिटी के शैंपू का इस्तेमाल करें।
आज खाने में क्या है
बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए डाइट का ध्यान रखना भी ज़रूरी होता है। मॉनसून सीज़न में हमेशा प्रोटीन युक्त डाइट लेने की कोशिश करें। इससे बालों की ग्रोथ में तो फायदा मिलता ही है, वे झड़ने व टूटने से भी बच जाते हैं।
सावन आया है …
बालों में शैंपू करने के बाद अच्छी क्वॉलिटी का कंडीशनर भी ज़रूर इस्तेमाल करें। बालों की देखभाल इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस तरह की कंघी का प्रयोग कर रहे हैं, उलझे बालों को सुलझाने के लिए हमेशा बड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए।
टिप टिप बरसा पानी …
अगर बारिश में भीगने का मन कर रहा हो तो बालों को बांध कर बाहर निकलें। आप चाहें तो जैकेट या हुडी पहन कर भी बालों को ढक सकते हैं।
इन हेयर केयर टिप्स को ध्यान में रखते हुए आप बारिश का भरपूर मज़ा ले सकते हैं। हैप्पी मॉनसून !
Image Source : Shutterstock
ये भी पढ़ें :
सौंदर्य : गर्मियों में निखार के लिए अपनाएं ये 7 ब्यूटी टिप्स
सौंदर्य व स्वास्थ्य के लिए जानें कैस्टर ऑयल के फायदे
इन बेमिसाल लुक्स से बनाएं अपना दिन शानदार
हेयर केयर प्रोडक्ट्स जो आपके बालो को सॉफ्ट सिल्की व मजबूत बनाये
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi