DIY ब्यूटी

Pairon ki Mehandi ke Design – पैरों की मेहंदी का डिजाइन 2023

Renu Chouhan  |  Jan 1, 2023
पैरों की मेहँदी का डिज़ाइन

 

 

अक्टूबर शुरू होते ही कई सारे तीज-त्योहार एक के बाद आ जाते हैं, जैसे दुर्गा पूजा, करवाचौथ, दिवाली, भाई दूज वगैरह। इनके साथ ही शुरू हो जाएगा शादियों का भी सीज़न। ऐसे में आप भी चाहेंगी हर मौके पर खास लगना तो कपड़ों, जूलरी और मेकअप पर ही नहीं, बल्कि इस बार मेहंदी पर भी थोड़ा ज्यादा ध्यान दें। इस बार क्यों न आप हाथों के साथ-साथ पैरों की मेहँदी को भी तवज्जो दें। जरूरी नहीं कि सिर्फ शादी या किसी बहुत बड़े मौके पर ही आप पैरों की मेहँदी का डिज़ाइन बनवाएं, बल्कि हर साल आने वाले इन त्योहारों पर भी कुछ नया ट्राई करें। यहां देखें एक नहीं, बल्कि 7 अलग-अलग टाइप के पैरों की सिंपल मेहंदी डिजाइन (pairo ki mehndi ke simple design)।

 

Mehndi Tips in Hindi | पैरों पर मेहंदी रचाने के टिप्स

 

पैरों की मेहँदी का डिज़ाइन बनाने से पहले अपनी फेवरेट मेहंदी चुनने और उसे लगाने के साथ-साथ ही उसे रचाने के बारे में भी जानना ज़रूरी है। मेहंदी को गाढ़ा रचाने के लिए यहां दिए गए टिप्स फॉलो करें –

– मेहंदी लगाने से पहले हाथों और पैरों को अच्छे से धोएं और फिर इन पर सिट्रोनेला ऑयल (मेहंदी का तेल) लगा लें।
– मेहंदी लगाने के बाद जब वह हल्की सूख जाए तो तवे पर कुछ लौंग डालकर, उसके धुएं से मेहंदी सुखाएं। इससे मेहंदी ज्यादा गहरी रचती है।
– मेहंदी को हाथों-पैरों से खुद ही झड़ने दें। जब तक वह अच्छे से न सूख जाए, उसे हटाएं नहीं। 
– मेहंदी जब हाथों-पैरों से निकल जाए तो चूने में हल्का पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे हाथों-पैरों पर रगड़ लें।
– चूना लगाने के बाद सरसों के तेल से हाथों-पैरों की मालिश करें। अपने हाथों-पैरों को गर्म जगह पर ही रखें। 
– मेहंदी अच्छी रचाने के लिए इसके सूख जाने के बाद भी हाथ-पैरों को 6 से 8 घंटे तक पानी से दूर रखें।

 

Indian Foot Mehndi Designs | पैरों के लिए मेहंदी के इंडियन डिजाइन

इंडियन मेहंदी डिज़ाइंस की पहचान करना बेहद आसान है, क्योंकि भारत की संस्कृति हमेशा प्रकृति और रीति-रिवाजों से जुड़ी रही है। आप जब भी किसी इंडियन मेहंदी डिज़ाइन (Indian Mehndi Designs) को गौर से देखेंगे तो आपको उसमें चांद, सूरज, फूल-पत्तियां, वॉल आर्ट और पक्षी जैसे- मोर, हाथी वगैरह के साथ-साथ कलश, भगवान की तस्वीरें, दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें, घर के आंगन की तस्वीरें और एक-दूसरे से जुड़ी यादों तक की झलक दिख जाती है। देखिए, पैरों की मेहंदी की फोटो:
1. पैरों पर मोर के डिज़ाइन वाली इस तरह की मेहंदी काफी खूबसूरत लगती है।

2. कोई त्योहार हो या शादी का फंक्शन, इस तरह की पूरे पैरों को भरने वाली मेहंदी का डिज़ाइनर बस देखते ही जी चुरा लेता है।

3. मेहंदी की रस्म में इस तरह की गुलाब वाली मेहंदी काफी एवरग्रीन डिज़ाइन है।

4. फूल, बेल और मोर के डिज़ाइन से पूरे पैरों पर लगाए जाने वाला एक और खूबसूरत डिज़ाइन।

5. पैरों को ऊपर तक भरने वाला एक और खूबसूरत डिज़ाइन, इसे भी किसी खास फंक्शन पर लगवाएं।

6. उंगलियों पर डिज़ाइन, पैरों के बीच में बड़ा फूल और ऊपर बेल, हैं न ये बढ़िया मेहंदी डिज़ाइन !

7. पैरों के किनारे पर बेल और कमल के डिज़ाइन वाली इस तरह की मेहंदी भी आप लगा सकती हैं।

8. ओपन फ्लैट सैंडल पर पैरों की मेहंदी का ये सिंपल और शानदार डिज़ाइन काफी बढ़िया लगेगा।

9. हाथी, मोर, डाली और फूल, सब कुछ है इस खूबसूरत इंडियन स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन में।

10. पैरों को पूरी तरह से भरने वाला एक दिलकश मेहंदी डिज़ाइन।

Arabic Foot Mehndi Design | पैरों के लिए मेहंदी के अरेबिक डिजाइन

अरेबिक मेहंदी (Arabic Mehndi Design) टीनएजर लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर होती है। इसकी वजह है, इस मेहंदी के डिज़ाइन्स। जी हां, इंडियन मेहंदी स्टाइल में आमतौर पर पैरों और हाथों को आगे-पीछे हर तरफ से मेहंदी से भर दिया जाता है। उससे उलट अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन स्टाइल में काजू शेप, शेडिंग और एक लंबी बेल या लड़ी बनाई जाती है, जो कि काफी खूबसूरत लगती है। अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन में मेहंदी को हाथों और पैरों पर भरने की बजाय सिर्फ फूलों की बेल, पत्तियों, काजू के शेप के बॉक्स, शेडिंग या फिर लंबी लड़ी बनाकर बाकी हिस्सा खाली छोड़ा जाता है। ऐसे डिज़ाइंस आसानी से बन जाते हैं, इसलिए ये यंगस्टर्स को काफी पसंद होते हैं। देखिए, पांव की मेहंदी की डिजाइन:
1. सिर्फ पैरों के किनारे पर ये खूबसूरत लंबी बेल, अरेबिक मेहंदी में यही खास बात होती है।

2. सिर्फ पैरों की उंगलियों पर और बीच में बड़े फूल के साथ खूबसरत मेहंदी डिज़ाइन।

3. पूरे पैर को मेहंदी से भरने की बजाय, सिर्फ साइड में दी गई लंबी बेल।

4. पैरों की मेहंदी का डिज़ाइन। फूलों वाली बेल, जिसे शेड देकर और खूबसूरत लुक दिया गया है।

5. अंगूठे से पैरों की एड़ी तक बनाया गया खूबसूरत अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन।

6. पैरों के ऊपर बेल और काजू डिज़ाइन में शेडिंग, ये डिज़ाइन शादी पर बहुत खूबसूरत लगेगा।

7. पैरों की साइड में बेल और ऊपर, मेहंदी के गाढ़े रंग से इस डिज़ाइन की खूबसरती और बढ़ रही है।

8. बड़े फूल पर शेडिंग कर साइड में लंबी बेल बनाकर दिया गया एक और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन।

9. बीच में बड़ा सा फूल और पैरों के ऊपर बेल, इस तरह का अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन लड़कियों को बहुत पसंद आता है।

10. हार्ट शेप में बनाई गए खूबसूरत बेल डिज़ाइन वाली मेहंदी।

Indo-Arabic Mehndi Design | पैरों के लिए मेहंदी के इंडो-अरेबिक डिजाइन

इंडियन और अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन का मिक्स है इंडो-अरेबिक डिज़ाइन। इस मेहंदी में खास बात ये होती है कि इंडियन मेहंदी में दिखाई जाने वाली प्रकृति की झलक को अरेबिक मेहंदी के सिग्नेचर काजू बॉक्स और शेड्स में डिज़ाइन देकर दिखाया जाता है। कभी-कभार एक तरफ इंडियन तो दूसरी तरफ अरेबिक मेहंदी स्टाइल डिज़ाइन को बनाकर इंडो-अरेबिक डिज़ाइन का ट्विस्ट भी दिया जाता है। देखिए पैरों की मेहंदी के डिजाइन (pairo ki mehndi ke design):
1. पैरों पर बनाई गई खूबसूरत बेल डिज़ाइन और साइड से मेहंदी भरकर दिया गया इंडियन टच।

2. खूबसूरत फूलों से दिया गया इंडियन डिज़ाइनिंग लुक और उसमें शेडिंग कर दिया गया अरेबिक टच।

3. अरेबिक बेलों की शेप में दिया गया इंडियन टच। ये मेहंदी इंडियन फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।

4. पहले बनाई गई अरेबिक बेल और फिर साइड से मेहंदी भरकर दिया गया इंडियन लुक।

5. खूबबूरत बेल को पूरे पैरों में भरकर बनाया गया शानदार डिज़ाइन।

Pakistani Mehndi Designs | पैरों के लिए मेहंदी के पाकिस्तानी डिजाइन

इंडियन मेहंदी की ही तरह पाकिस्तानी मेहंदी में भी कुदरत की झलक दिखती है। पाकिस्तानी मेहंदी में भी ज्यादातर फूल-पत्तियों वाले डिजाइंस ही ज्यादा बनाए और पसंद किए जाते हैं। बस आप पाकिस्तानी मेहंदी की पहचान इस बात से कर सकते हैं कि उनकी मेहंदी काफी घनी होती है। एक डिज़ाइन से दूसरे डिज़ाइन के बीच बहुत कम गैप होता है। दूसरा फर्क ये कि पाकिस्तानी मेहंदी में पैरों और हाथों की उंगलियों को मेहंदी से रंगा जाता है। यहां देखिए पैरों पर बने पाकिस्तानी मेहंदी डिज़ाइन:
1. पायल की शेप में बनाया गया खूबसूरत घना मेहंदी डिज़ाइन।

2. पैरों को मेहंदी के घने डिज़ाइन से भरकर बनाया गया डिजाइन।

3. गुंबद शेप वाली मेहंदी, जो कि सिंपल और लेकिन बहुत खूबसूरत भी है।

4. पैरों को खूबसूरत पत्तियों और फूलों के डिज़ाइन से भरा गया है।

5. मेहंदी से भरकर दिया गया है पैरों को ये शानदार डिज़ाइन।

 

 Western Mehndi Designs | पैरों की मेहंदी के वेस्टर्न डिजाइन 

 

इंडियन और पाकिस्तानी मेहंदी से बहुत अलग होती है वेस्टर्न मेहंदी, क्योंकि वेस्टर्न कल्चर में मेहंदी का वैसा कोई महत्व नहीं होता, जैसा कि इंडिया और पाकिस्तान में इसे सुहाग की निशानी मानते हैं। वेस्टर्न कल्चर में मेहंदी डिज़ाइंस टैटू की तरह आर्ट है। वहां टैटू और जूलरी की तरह मेहंदी को लगाया जाता है, जैसे- उंगली पर रिंग की तरह, हाथों पर ब्रेसलेट की तरह, पैरों में पायल या फिर पीठ पर टैटू की तरह ही ये मेहंदी के डिज़ाइंस लगाते हैं। यहां देखिए पैरों पर बने वेस्टर्न मेहंदी डिज़ाइन (Western Mehandi Designs):
1. बेस्टन मेहंदी का सिंपल, स्टाइलिश और कूल डिज़ाइन।

 

2. सिर्फ पैरों के बीच में बनाया गया ये शानदार क्वर्की डिज़ाइन, जिसे आप भी आसानी से बना सकती हैं।

 

3. एक बेल को उंगली से एड़ी तक लाया गया। कॉलेज गोईंग गर्ल्स इस डिज़ाइन को बनाकर अपने लुक को स्टाइलिश दिखा सकती हैं।

 

4. सिर्फ एक पैर पर बनाया गया ये सुपर स्टाइलिश मेहंदी डिज़ाइन।

 

5. सिर्फ एड़ी के ऊपर बनाया गया ये दो तोते वाला डिज़ाइन।

 

Indo-Western Mehndi Design | पैरों के लिए मेहंदी के इंडो-वेस्टर्न डिजाइन 

 

इंडियन और वेस्टर्न का मिक्स होता है इंडो-वेस्टर्न मेहंदी डिज़ाइन। इंडो-वेस्टर्न डिज़ाइन्स यंगस्टर्स के फेवरेट होते हैं और वे इस मेहंदी को किसी भी मौके पर लगा सकती हैं, यानी इसे लगाने के लिए किसी फेस्टिवल की जरूरत नहीं। टैटू टाइप मेहंदी में इंडियन डिज़ाइंस काफी कूल लगते हैं। यहां देखिए पैरों पर लगाए जाने वाले इंडो-वेस्टर्न मेहंदी डिज़ाइंस:
1. पैरों पर अनोखे ढंग से बनाई गई फूल और फिर खूबसूरत जाली का डिज़ाइन।

 

2. दोनों पैरों पर बनाई गई खूबसूरत साइड बेल।

 

3. पहले वेस्टर्न डिज़ाइन से इंस्पायर्ड बेल बनाई गई और फिर बाद में फूलों वाली डिज़ाइन से पैरों को भरा गया।

 

4. उंगली से पैरों तक एक बेल और साइड में फूलों का डिज़ाइन।

 

5. सिर्फ पैरों के पीछे और एड़ी के ऊपर बनाया गया रोज़ डिज़ाइन।

 

Moroccan Mehndi Designs | पैरों के लिए मेहंदी के मोरोक्कन डिजाइंस 

फूल-पत्तियों से अलग मोरोक्कन मेहंदी में खास होता है ट्राइबल सिम्बल, ज़िग-ज़ैग लाइन और जियोमैट्रिक कर्व्स। इन्हीं तीन खास चीज़ों की वजह से आप मोरोक्कन मेहंदी डिज़ाइंस को आसानी से पहचान सकते हैं। ये मेहंदी डिज़ाइन कुछ-कुछ वेस्टर्न मेहंदी टैटू की तरह दिखेंगे, लेकिन मोरोक्कन मेहंदी में ज़िग-ज़ैग लाइंस और ट्राइबल सिम्बल को हाथों और पैरों पर अच्छे से बनाया हुआ दिखाया जाता है। पैरों पर लगाए जाने वाले मोरोक्कन मेहंदी डिज़ाइंस:
1. मोरोक्कन मेहंदी का सिग्नेचर ट्राइएंगुलर डिज़ाइन। 

 

2. ट्राइएंगुलर डिज़ाइन की यह लंबी बेल काफी खूबसूरत लग रही है।

 

3. सिर्फ पैरों की एड़ी पर बनाया गया खूबसूरत डिज़ाइनर फूल।

 

4. मोरोक्कन ट्राइबल सिंबल वाला खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन।

 

5. पैरों के किनारे पर बना ट्राइएंगुलर बेल स्टाइल डिज़ाइन।

पैरों की मेहँदी का डिज़ाइन चुनने के लिए आप ऊपर दी गई पैरों की मेहँदी के फोटो की मदद ले सकती हैं। मेहँदी लगाने के टिप्स भी आपके बहुत काम आएंगें, अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

 ये भी पढ़ें :

जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है भाई दूज, क्या है इसकी सही पूजा विधि : भाई दूज का त्यौहार हर बहन के लिए ख़ास होता है, जानिए क्यों मनाया जाता है ये पर्व और इसका महत्व क्या है ?

शादी से लेकर त्योहारों तक के लिए बेस्ट हैं ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स : अरेबिक कल्चर भी हमारे भारत में रची-बसी है, मेहँदी डिजाइन हो या अरेबिक संगीत दोनों ही खुले दिल से अपनाए जा रहे हैं।

अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है। 

Read More From DIY ब्यूटी