DIY ब्यूटी

मेकअप सेटिंग स्प्रे से रखें मेकअप को लंबे समय तक बरकरार – Makeup Spray Use in Hindi

Renu Chouhan  |  Aug 28, 2019
मेकअप सेटिंग स्प्रे से रखें मेकअप को लंबे समय तक बरकरार – Makeup Spray Use in Hindi

चेहरे पर मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए फिनिशिंग स्प्रे या मेकअप सेटिंग स्प्रे की जरूरत होती है। यह आपके चेहरे पर लगी प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर, ब्लश, हाइलाइटर की लेयर्स को खराब होने से रोकता है। बाज़ार में तमाम मेकअप सेटिंग स्प्रे मौजूद हैं, आप यहां दिए गए 2019 के बेस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे में से कोई चुन सकते हैं या चाहें तो नीचे दिए गए तरीकों से घर पर ही सेटिंग स्प्रे बना लें। अपने मेकअप बैग में भी मेकअप फिक्सर स्प्रे ज़रूर रखें। हालांकि इसे खदीरने से पहले इसके बारे में जानकारी होना ज़रूरी है।

क्या होता है मेकअप सेटिंग स्प्रे – What is Makeup Setting Spray ?

आपके रेगुलर और पार्टी मेकअप को धूप, धूल, गर्मी और सर्दी से बचाने व स्किन टेक्स्चर में मौजूद दिक़्क़तों को पीछे छोड़ मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने का काम करता है मेकअप सेटिंग स्प्रे। आप किसी भी मौसम में कैसा भी मेकअप करें, उसे खराब होने से बचाने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसलिए ब्यूटी इंडस्ट्री में मेकअप सेटिंग स्प्रे बहुत लोकप्रिय है। इससे सभी तरह का मेकअप, वह चाहे हल्का हो या सुपर हेवी, सब कुछ अपनी जगह पर टिका रहता है। छोटे-मोटे पार्लर्स से लेकर इंटरनेशनल सैलॉन्स तक, हर जगह इस मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल (makeup fixer use in hindi) किया जाता है।  
मेकअप सेटिंग स्प्रे से मेकअप को टिकाने के अलावा भी उसके कई फायदे होते हैं। कई मेकअप सेटिंग स्प्रे में एसपीएफ होता है, जिससे स्किन टैनिंग से बच जाती है। चेहरे पर यूवी रेज़ से प्रोटेक्शन मिलती है और चेहरे पर एजिंग भी नहीं आती। कई हाई क्वॉलिटी मेकअप सेटिंग स्प्रे स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और रैशेज़ या एक्ने भी नहीं होने देते।

मेकअप सेटिंग स्प्रे कैसे करें इस्तेमाल – How to Use Makeup Setting Spray in Hindi?

मेकअप लगाने के बाद उसे स्मज, क्रीज़ और फटने से बचाने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल (makeup karne ke bad spray) किया जाता है। गर्मी और उमस भरे मौसम वाले शहरों में रहने वाली लेडीज़ के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे वरदान है। ऐसे मौसम में मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे से बेहतर दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है। बेसिक रेगुलर मेकअप हो या फिर पार्टी के लिए हेवी मेकअप, उसे करने के बाद चेहरे पर ऐसे करें सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल (how to use makeup fixer in hindi)।

1. मेकअप पूरा हो जाने के बाद मेकअप सेटिंग स्प्रे बॉटल को अच्छी तरह से शेक करें।
2. मेकअप करने के बाद हाथों से आंखों को ढक लें या फिर आंख बंद करके मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
3. छह इंच की दूरी और 90 डिग्री के एंगल से चेहरे पर सेटिंग स्प्रे लगाएं। 
4. चेहरे पर माथे से लेकर ठुड्डी की तरफ़ फटाफट 3 से 4 बार सेटिंग स्प्रे लगाएं।
5. स्प्रे करने के बाद चेहरे को सीधा फैन या एसी से हवा लगाएं, आपका मेकअप लंबे समय तक टिके रहने के लिए तैयार है।

मेकअप सेटिंग स्प्रे के बाकी इस्तेमाल – Other Uses of Makeup Setting Spray

सेटिंग स्प्रे का काम सिर्फ मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखना ही नहीं है बल्कि इसे कई और तरीकों से भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
1. कई मेकअप सेटिंग स्प्रे में एसपीएफ होता है, जो स्किन को यूवी रेज़ से बचाकर सनस्क्रीन का काम करता है।
2. कुछ लड़कियों की स्किन पर प्राइमर न तो लंबे समय तक टिकता है और न ही ब्लेंड होता है। इसलिए सिलिकॉन वाले मेकअप सेटिंग स्प्रे को प्राइमर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
3. लैशेज़ को कर्ल करने के लिए ब्रश पर मेकअप सेटिंग स्प्रे लगाने के बाद लैशेज़ लगाएं। इससे आपकी आई लैशेज़ परफेक्टली कर्ल हो जाएंगी।
4. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है या जून जैसी गर्मी में आपको पार्टी में जाना है तो प्राइमर लगाने के बाद मेकअप सेटिंग स्प्रे लगाएं। फाउंडेशन के बाद भी मेकअप सेटिंग स्प्रे लगाएं। कंसीलर लगाने के बाद भी सेटिंग स्प्रे लगाएं। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिकेगा।
5. अगर आपको स्मज या स्मोकी आइज़ मेकअप चाहिए तो आई मेकअप के आखिरी में ब्रश से मेकअप सेटिंग स्प्रे करें और फिर आंखों पर लगे मेकअप को स्मज कर लें।

चेहरे के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का चुनाव – How to Choose Makeup Setting Spray for Face ?

त्वचा के हिसाब से सेटिंग स्प्रे भी अलग-अलग होते हैं। उचित फायदे के लिए अपनी त्वचा के अनुसार ऐसे चुनें परफेक्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे।

1. ऑयली स्किन के लिए सेटिंग स्प्रे – Setting Spray for Oily Skin

ऑयली स्किन वाली लड़कियों को वह सेटिंग स्प्रे चुनना चाहिए, जिनमें पॉलिमर्स, क्ले और चारकोल हो। मेकअप सेटिंग स्प्रे का यह कंटेंट आपकी स्किन से निकलने वाले ऑयल को कुछ समय के लिए रोकेगा। मेकअप वाले चेहरे पर ऑयल नहीं होगा तो वह फ्लॉलेस लगेगा। ऑयली स्किन के लिए आने वाले मेकअप सेटिंग स्प्रे पर ‘मैटिफाइंग’ या फिर ‘ऑयल-कंट्रोलिंग’ लिखा होता है।

2. ड्राय स्किन के लिए सेटिंग स्प्रे – Setting Spray for Dry Skin

अगर आपकी स्किन ड्राय है और अक्सर रूखी रहती है तो आपको ऐसे मेकअप सेटिंग स्प्रे की ज़रूरत है जो आपकी स्किन को हाइड्रेट और शाइनी रखे। जब भी अपने लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे चुनें तो ध्यान रखें कि उसमें ग्लिसरिन या बटलिन ग्लाइकोल (Butylene glycol) ज़रूर हो। कभी भी एल्कोहॉल वाले मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे स्किन ज्यादा ड्राय नज़र आएगी और मेकअप में भी क्रैक आ जाएगा।

3. नॉर्मल स्किन के लिए सेटिंग स्प्रे – Setting Spray for Normal Skin

आपका टी-ज़ोन ऑयली हो और बाकी चेहरा ड्राय हो या फिर चेहरे में ऑयल प्रोडक्शन कम हो और पोर्स छोटे हों तो आपकी स्किन नॉर्मल है। ऐसे में आप सभी तरह के मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। लंबे समय तक मेकअप को टिकाने के लिए पॉलिमर्स वाला मेकअप सेटिंग स्प्रे चुनें।

टॉप 10 मेकअप सेटिंग स्प्रे – Best Makeup Setting Spray

यहां देखिए इस साल के टॉप 10 मेकअप सेटिंग स्प्रे। आप इनमें से बेस्ट सेटिंग स्प्रे को अपने मेकअप बैग में जोड़ सकती हैं। 

1. एनवाईएक्स प्रोफेशनल मेकअप लॉन्ग लास्टिंग मेकअप सेटिंग स्प्रे मैट फिनिश (NYX Professional Makeup Long Lasting Makeup Setting Spray Matte Finish)

इसकी कीमत है 875 रुपये। यह आपको पूरे दिन मैट फिनिश देगा। आप इसे रोज़ाना मेकअप के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

2. एम.ए.सी प्रेप + प्राइम फिक्स + रोज़ (M.A.C Prep + Prime Fix+ Rose)

इस मेकअप सेटिंग स्प्रे की कीमत है 1800 रुपये। गुलाब की खुशबू वाले इस स्प्रे को मेकअप से पहले और बाद में, दोनों वक्त लगाया जा सकता है।

3. बॉबी ब्राउन प्राइमर प्लस हाइड्रेटिंग 3-इन-1 सेटिंग स्प्रे (Bobbi Brown Primer Plus Hydrating 3-in-1 Setting Spray)

पैराबिन फ्री, सल्फ़ेट-फ्री और मिनरल ऑयल-फ्री है यह मेकअप सेटिंग स्पे। इसकी कीमत है 2,950 रुपये।

4. लैनेज वॉटर बैंक हाइड्रो मिस्ट (LANEIGE Water Bank Hydro Mist)

950 रुपये की कीमत में आने वाला यह मिस्ट सिर्फ ड्राय स्किन के लिए बेहतर है। 

5. इनिसफ्री ग्रीन टी मिस्ट (Innisfree Green Tea Mist)

अगर आपको लाइट मेकअप सेटिंग स्प्रे चाहिए, जो चेहरे पर हेवी ना लगे तो 450 रुपये में आने वाले इस मिस्ट को ट्राई करें।

6. फरसाली रोज़ गोल्ड स्किन मिस्ट (Farsali Rose Gold Skin Mist)

2,712 रुपये की कीमत वाले इस मेकअप सेटिंग स्प्रे को मेकअप से पहले और बाद में, दोनों वक्त इस्मेताल में लाया जा सकता है। इस खास मिस्ट में मौजूद हैं 24 K गोल्ड फ्लेक्स। 

7. स्मैशबॉक्स फोटो फिनिश प्राइमर वॉटर (Smashbox Photo Finish Primer Water)

यह सभी स्किन टाइप्स पर सूट करता है और 950 रुपये की कीमत में आने वाली इस बॉटल को आप कहीं भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

8. एल.ए गर्ल प्रो. सेटिंग एचडी मैट फिनिश स्प्रे (L. A. girl Pro. Setting HD Matte Finish Spray)

खास कैमरा फिनिश देने के लिए यह सेटिंग स्प्रे बेस्ट है। इसकी कीमत है 850 रुपये।

9. वेट एंड वाइल्ड फोटो फोकस मैट सेटिंग स्प्रे – मैट अपील (Wet n Wild Photo Focus Matte Setting Spray – Matte Appeal)

यह मेकअप सेटिंग स्प्रे आपको परपेक्ट मैट फिनिश देगा। इसकी कीमत है 499 रुपये।

10. मेकअप रेवोल्यूशन हाएलूरॉनिक फिक्सिंग स्प्रे (Makeup Revolution Hyaluronic Fixing Spray)

1,050 रुपये की कीमत में आने वाला यह मेकअप सेटिंग स्प्रे आपकी स्किन को मॉश्चराइज़ रखते हुए नैचुरल ग्लो देगा। 

https://hindi.popxo.com/article/benefits-of-jujube-in-hindi

मेकअप सेटिंग स्प्रे के नुकसान – Side Effects of Makeup Setting Spray

मेकअप सेटिंग स्प्रे के कई फायदे हैं लेकिन इसका लगातार इस्तेमाल स्किन को कुछ नुकसान भी पहुंचा सकता है। ज्यादातर मेकअप सेटिंग स्प्रे में पॉलीमर और एल्कोहॉल होता है, जिससे स्किन पर रैशेज़ और खुजली की समस्या हो सकती है। एल्कोहॉल वाले मेकअप सेटिंग स्प्रे से स्किन ड्राय होती है, जिससे लंबे समय के बाद चेहरे पर रिंकल्स दिखने लग जाते हैं। कई बार चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की दिक्कत भी हो जाती है।

मेकअप सेटिंग स्प्रे के बारे में पूछे जाने वाले सवाल-जवाब – FAQ’s

1 – सवाल – क्या मेकअप सेटिंग स्प्रे सच में काम का प्रोडक्ट है?
जवाब – लंबे समय तक मेकअप को चेहरे पर बनाए रखना है तो मेकअप सेटिंग स्प्रे कारगर है। 
2 – सवाल – क्या मेकअप सेटिंग स्प्रे को कुछ और भी कहते हैं?
जवाब – हां, मेकअप सेटिंग स्प्रे को मेकअप स्प्रे, फिनिश स्प्रे, सेटिंग स्प्रे और फिनिशिंग स्प्रे भी कहते हैं।
3 – सवाल – हेयर स्प्रे को मेकअप सेटिंग स्प्रे की तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है?
जवाब – हेयर स्प्रे और मेकअप सेटिंग स्प्रे, दोनों को फिनिशिंग स्प्रे कहा जाता है। मेकअप सेटिंग स्प्रे लिक्विड फॉर्म में होता है, जो मेकअप को खराब होने से बचाता है। वहीं, हेयर स्प्रे थोड़ा चिपचिपा और पाउडरी फॉर्म में होता है, जिसका इस्तेमाल हेयर स्टाइल को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए होता है।
4 – सवाल – वॉटर प्रूफ मेकअप लगाने के बाद भी सेटिंग स्प्रे की ज़रूरत पड़ती है?
जवाब – जब आप दो-तीन तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को चेहरे पर रब करते हैं तो उन्हें सेट करने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे की ज़रूरत पड़ती है।
5 – सवाल – मेकअप प्राइमर और मेकअप सेटिंग स्प्रे, दोनों का एक साथ इस्तेमाल करना चाहिए?
जवाब – प्राइमर से आप स्किन को मेकअप के लिए तैयार करते हैं और सेटिंग स्प्रे से मेकअप सेट करते हैं। अगर आप इन दोनों का इस्तेमाल करेंगे तो आपका मेकअप लंबे समय तक चलेगा।
6 – सवाल – मेकअप सेटिंग पाउडर और मेकअप सेटिंग स्प्रे में से कौन सा बेहतर है?
जवाब – मेकअप से पहले सेटिंग पाउडर लगाने से चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल अब्जॉर्ब हो जाता है। इससे चेहरा फाउंडेशन के लिए तैयार हो जाता है। वहीं, मेकअप सेटिंग स्प्रे मेकअप हो जाने के बाद चेहरे से निकलने वाले ऑयल से मेकअप को प्रोटेक्ट करता है। इसलिए दोनों का इस्तेमाल अलग है।
https://hindi.popxo.com/article/diy-face-masks-to-remove-suntan-in-hindi

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

Read More From DIY ब्यूटी