एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 84 December 24 Highlights: अंकित गुप्ता हुए घर से बेघर, प्रियंका चाहर चौधरी फूट-फूटकर रोती आईं नजर, और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
ये ‘वीकेंड का वार’ धमाकेदार होने वाला है क्योंकि बिग बॉस 16 के घर में सलमान खान का प्री-बर्थडे बैश हो रहा है, जहां कंटेस्टेंट उन्हें मुस्कुराने से नहीं चूकते। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि सलमान किसी की क्लास नहीं लेंगे। प्रियंका चाहर चौधरी का ये वीकेंड अच्छा नहीं गया। एक तो उन्हें सलमान से काफी फटकार सुननी पड़ी और दूसरा उन्हें अंकित गुप्ता को घर बेघर होने का गम भी झेलना पड़ा। ख़ुशी के पल हमेशा शो का हिस्सा होते हैं लेकिन एक दुखद पल तब आता है जब प्रियंका फूट-फूट कर रोने लगती है और अंकित गुप्ता उसे शांत करने की कोशिश करता है। उनके रोने की वजह अंकित घर से बेघर होना है या फिर कुछ और ये राज तो आज रात सामने आने वाली है। अगर आप आज रात का एपिसोड देखने से चूक गये हैं, तो हमारे पास आपके बिग बॉस 16 के 84वें दिन के हाईलाइट्स हैं।
सलमान खान ने लगाई प्रियंका की क्लास
साजिद खान के बजर दबाने और 25 लाख की इनामी राशि गंवाने पर प्रियंका ने मुद्दा बना लिया था। इस बार अंकित को बचाने की कोशिश में प्रियंका हार जाती है। सलमान का मानना है कि जब वह एक ही काम कर रही हों तो दूसरों पर गुस्सा करना ठीक नहीं है। वह प्रतियोगियों से यह भी पूछते हैं कि वे प्रियंका में किस गुण से नफरत करते हैं और वे सभी यह कहकर जवाब देते हैं कि यह उनकी आवाज है। अगर वह शांति से बात करती है तो हर कोई उसका दोस्त बनना चाहेगा। सलमान ने सुझाव दिया कि प्रियंका नए दोस्त बनाएं और अब ऐसा करने का समय है।
प्रियंका की खिंचाई के बाद चर्चा
सौंदर्या शर्मा को लगता है कि अगर अंकित बाहर जाता है तो वह अपने और अर्चना गौतम के पास वापस आ जाएगी। प्रियंका यह कहकर खुद को सही ठहराने की कोशिश कर रही हैं कि उन्होंने सौंदर्या और अर्चना से दोस्ती की थी, लेकिन उन्होंने उनकी दोस्ती को धोखा दिया।
सलमान का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे मनीष पॉल
मनीष पॉल अपने अंदाज में डांस करते हुए सलमान को अफवाहों की पुष्टि करने के लिए घर में प्रवेश करते हैं। यह उस समय की एक घटना का खुलासा करता है जब उसने एक बच्चे के रूप में अनजाने में पैसे जलाए थे। मनीष सलमान को नचाते हैं और उनके कुछ पॉपुलर स्टेप्स करते हैं।
मनीष कंटेस्टेंट्स से मिलते हैं
कंटेस्टेंट ने भाई के जन्मदिन के अवसर पर एक स्पेशल पर्फोमेंस किया है। साजिद, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे ने ‘हैलो ब्रदर’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी। लड़कियां ‘माशाअल्लाह’ पर अपने मूव्स दिखाती हैं।
वैक्सिंग चेयर मर्द के लिए दर्द लेकर आती है
एक वैक्सिंग चेयर लगाई जाती है और एक-एक कर के मेंस कंटेस्टेंट को बैठना होता है जबकि अन्य कंटेस्टेंट मनीष द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं। हर ‘हां’ पर वे अपने बालों की वैक्स करवाती हैं। अर्चना पहले जाती हैं और एमसी स्टेन अपने हाथ की वैक्स करवाते हैं और उनकी प्रतिक्रिया प्रफुल्लित करने वाली होती है। साजिद बगल में कुर्सी पर बैठ जाता है जबकि अर्चना उसके बाल निकालने का आनंद लेती है। शिव को इसका सामना करना पड़ता है और सौंदर्या ‘हां’ के रूप में आने वाले बैक-टू-बैक जवाबों के साथ अपने पैर को वैक्स करना शुरू कर देती है। शालीन भनोट को अगला शिकार बनाकर कंटेस्टेंट्स ने मजे लिए।
घर के चारों ओर गपशप
शालिन प्रियंका के साथ बैठता है और टीना दत्ता के बारे में बात करना शुरू कर देता है, जब घरवाले उनके बारे में बात करना शुरू करते हैं तो वह जल्दी से अपनी भावनाओं को बदल देती है। उसका मानना है कि एक पल वह ठीक है, वरना उसे उससे समस्या होगी।
एविक्शन शुरू होता है
बिग बॉस ट्विस्ट लाता है और चूंकि इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स बंद हो गई थीं, इसलिए नॉमिनेटेड लोगों में से किसी का नाम लेने का काम कंटेस्टेंट पर छोड़ दिया गया है। अधिकांश प्रतियोगी अंकित का नाम लेते हैं और अंकित घर से बेदखल हो जाते हैं। ये सुनकर प्रियंका का चेहरा उतर जाता है और वो इमोशनल हो जाती है।
प्रियंका फूट-फूट कर रो पड़ीं
अंकित के घर से बेघर होने का सबसे ज्यादा असर प्रियंका पर पड़ा है। वह रोती है और रुकने का नाम नहीं लेती है और इस बात से परेशान है कि हर कोई अंकित को निशाना बना रहा था।
MYGLAMM के इस FREE GIFT के साथ एक स्टार की तरह हो GLAMM Up
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma