बिग बॉस 16 के 5 हफ्तों तक के एक्सटेशन के बाद अब शो अपने मिड फेज में चल रहा है और घर में अभी भी दर्शकों को 14 कंटेस्टेंट्स देखने को मिल रहे हैं। साथ ही शुक्रवार का वार में सलमान खान शालिन भनोट और स्टैन के बीच हुई लड़ाई को लेकर दोनों की क्लास लगाते हुए नजर आए। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 के कल के एपिसोड में क्या-क्या हुआ।
सौंदर्या और शालिन के बीच सुबह-सुबह हुई लड़ाई
सौंदर्या शर्मा, अंकित गुप्ता को घर की सफाई करने के लिए कहती हैं और तभी बीच में शालिन बोल पड़ते हैं। इस बात पर दोनों के बीच में लड़ाई हो जाती है। सौंदर्या कहती हैं कि आप मुझे मत बताओ कि मुझे क्या करना है और शालिन कहते हैं कि मैं बोलूंगा और दोनों के बीच की बात काफी बढ़ जाती है। इसके बाद श्रीजीता आती हैं और आराम से शालिन को समझाती हैं लेकिन शालिन कहते हैं कि आपने जिस तरह से समझाया मुझे उस तरह से वो बोलती तो बात अलग होती लेकिन वो मुझे इस तरह से बोल रही हैं और फिर दोनों के बीच की बात ज्यादा बढ़ जाती है।
BB सलून में तैयार हुए घरवाले
घरवालों को इस हफ्ते शुक्रवार का वार में बिग बॉस सलून में तैयार होने का मौका मिला और उन्हें मेकअप टीम द्वारा रेडी किया गया।
घर में आए रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
घर में बिग बॉस की टपरी लेकर आए रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा। इस दौरान दोनों ने घरवालों को वीगन चाय पिलाई और वड़ापाव भी खिलाया। दरअसल दोनों अपनी फिल्म वेड के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं। साजिद खान और रितेश देशमुख ने की लड़की की एक्टिंग। जेनेलिया दोनों को एक्टिंग के लिए सिचुएशन देती हैं। घरवालों का कंपैटिबिलिटी टेस्ट लेते हैं रितेश और जेनेलिया।
दोनों करते हैं कौन है घर का सबसे पागल सदस्य
अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए जेनेलिया और रितेश घरवालों के साथ घर का सबसे पागल सदस्य का टास्क करते हैं। इस टास्क में सभी घरवालों को उनके मुताबिक घर का सबसे पागल सदस्य कौन है ये बताना होता है और उन्हें एक कड़वी ड्रिंक पिलानी होती है। इस दौरान सभी सदस्य अपने मुताबिक घर के पागल सदस्य का नाम बताते हैं और इस दौरान घरवाले एक दूसरे के बारे में अपनी राय देते हैं।
प्रियंका और अंकित से शालिन की शिकायत करती हैं टीना
टीना, प्रियंका और अंकित साथ में कमरे में बैठे होते हैं और तब टीना, प्रियंका से शालिन के बारे में बात करते हुए नजर आती हैं। वह कहती हैं कि अब हम दोनों अच्छे दोस्त भी नहीं है तो फिर भी आप इस तरह से कैसे बात कर सकते हैं।
घरवालों से मुलाकात करते हैं सलमान खान
घर के अंदर आते ही सलमान खान सबसे पहले स्टैन और शालिन के बीच हुई लड़ाई के बारे में बात करते हैं। सलमान खान दोनों को बोलते हैं कि आप यहां अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं और फिर वह साजिद, शालिन और स्टैन से पूछते हैं कि क्या वो अपने घर में अपशब्द बोलते हैं और इस पर सभी मना करते हैं। इसके बाद भी सलमान खान दोनों से कई सवाल करते हैं और उन्हें समझाते हुए उनकी गलतियों का एहसास कराते हैं।
सलमान खान कहते हैं टीना को ये बात
सलमान खान, टीना दत्ता को कहते हैं कि अगर आप को लग रहा है कि आप जब घर से बाहर जा कर वापस आईं तो आप बदल गईं लेकिन ऐसा दर्शकों को बिल्कुल नहीं लग रहा है। सलमान खान ने कहा कि रात को जो दर्शक बिग बॉस देख रहे हैं और जो 24 घंटे बिग बॉस देख रहे हैं उनमें से किसी को भी ऐसा नहीं लग रहा है कि आप बदल गई हैं।
सलमान खान से मिलने सेट पर पहुंचे जेनेलिया और रितेश
अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रितेश और जेनेलिया सेट पर आते हैं और सलमान खान दोनों से ये पूछते हैं कि बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट के बारे में उनका क्या कहना है। इसके बाद रितेश अपनी फिल्म के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि मैंने सलमान भाऊ से फोन करके गाने के लिए पूछा था और उन्होंने बिना कुछ बोले ही कहा कि मैं करूंगा। इसके बाद रितेश, सलमान खान को उनके जन्मदिन के लिए गिफ्ट भी देते हैं।
जेनेलिया और रितेश का कंपैटिबिलिटी टेस्ट लेते हैं सलमान खान
सलमान खान, जेनेलिया और रितेश का कंपैटिबिलिटी टेस्ट लेते हैं और इस दौरान दोनों अपने सवालों का जवाब देते हैं और टास्क के दौरान काफी मजा आता है।
प्रियंका चहर चौधरी बनीं MyGlamm फेस ऑफ द सीजन की विनर
MyGlamm की ब्रांड एंबेस्डर श्रद्धा कपूर बताती हैं कि कौन हैं MyGlamm फेस ऑफ द सीजन और वह कहती हैं कि प्रियंका चौधरी इसकी विनर बनी हैं। साथ ही श्रद्धा कपूर MyGlamm की नई सुपर सीरम रेंज भी घर की कंटेस्टेंट्स के लिए भिजवाती हैं।
MYGLAMM के इस FREE GIFT के साथ एक स्टार की तरह हो GLAMM Up