यारो दोस्ती बड़ी ही हसीन है, ये न हो तो बोलो फिर क्या ज़िंदगी है। जी हाँ एक दोस्त ज़िंदगी को खुशनुमा और हसीन बना देते हैं। दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते हैं अपने लिए। दोस्ती के इसी प्यारे रिश्ते को हर साल अगस्त के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। अगर किसी कारणवश आप अपने दोस्तों से दूर हैं तो घबराये नहीं, हम आपके लिए लेकर आये हैं फ्रेंडशिप डे थॉट्स (Friendship Day Thoughts in Hindi), फ्रेंडशिप डे विशेस (Friendship Day Wishes in Hindi) और फ्रेंडशिप डे मैसेज (Friendship Day Messages in Hindi) इन प्यारे प्यारे दोस्ती के मैसेज अपने दोस्तों को भेज कर बचपन की यादे ताज़ा करें। इस फ्रेंडशिप डे स्कूल, कॉलेज और अपने सभी जानने वाले दोस्तों को अपने जज़्बात भरे फ्रेंडशिप कोट्स (Friendship Day Quotes in Hindi) शेयर करें। आप चाहें तो सोशल मीडिया के जरिये भी दोस्तों को बधाई दे सकते हैं।
Friendship Day Quotes in Hindi – फ्रेंडशिप डे कोट्स
आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे, रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे, महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे। दोस्ती में भले हज़ार बार लड़ाई झगड़ा हो जाये, मगर मन में दोस्तों के लिए कड़वाहट नहीं आनी चाहिए। दोस्ती के रिश्तों में रूठना मनाना लगा रहना चाहिए। इससे ही दोस्ती का रंग गहरा और पक्का होता है। इसी पक्की दोस्ती के नाम इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्त को सेंड करें फ्रेंडशिप डे कोट्स (Friendship Day Quotes in Hindi) और सेलिब्रेट करें दोस्ती यारी के रंग।
Friendship Day Quotes in Hindi
- जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं।
- सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता हैं जब हम उसे खो बैठते हैं तभी उसका महत्त्व जान पाते हैं।
- आप दूसरे लोगो में रूचि लेकर दो महीने में ही बहुत से दोस्त बना सकते हो लेकिन ऐसे लोग जिन्हें आपमें रूचि हो शायद उन्हें दोस्त बनाने में दो साल लग जाते है।
- दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है। आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।”
- दोस्ती निभानी हैं तो निभाओ ऐसी की भगवान भी आकर तुम्हे अपना दोस्त बना ले।
- सच्चा दोस्त वही होता हैं। जो तब हमारा साथ देता हैं जब सब साथ छोड़ देते हैं।
- भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं। उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।
- दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये। सफर नहीं जो कट जाये। ये तो वो अहसास हैं जिसके लिये जिना भी कम पड जाये।
- एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते के बिच नही आता, बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है।
- एक सच्चा दोस्त आपके द्वारा किया हुआ जोक बुरा होने पर भी हस सकता है और जब आपकी समस्याये ज्यादा बुरी न हो तब आपका समर्थन भी करता है।
- गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में, खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार – बार आपको।
- इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया, जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है, तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है, वहाँ मेरा ही नाम है।
- कहते है होसलो से उड़ान होती है, सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है, ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है, जब हमारी दोस्ती में जान होती है।
Friendship Day Status in Hindi 2022 – फ्रेंडशिप डे स्टेटस
फ्रेंडशिप डे का दिन दोस्तों के लिए बेहद खास होता है। इस खास दिन में चार चाँद लगाने के लिए दोस्तों को खूबसूरत संदेश भेजकर फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इस मौके पर आप भी फ्रेंडशिप डे स्टेटस (Friendship Day Status in Hindi) शेयर करें और अपने दोस्तों को बताये आपके जीवन में उनकी जगह क्या है।
Friendship Day Status in Hindi
- खुश हूँ तब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है जब तक !! हैप्पी फ्रेंडशिप डे।
- डिअर बेस्ट फ्रेंड पल पल दिल के पास तुम रहती हो !! हैप्पी फ्रेंडशिप डे !!
- कुछ दोस्त खज़ाने की तरह होते है, दिल करता है सालो को दिल की ज़मीन में छुपा कर रख दूँ।
- शरीफ दोस्तों को बिगाड़ना भी एक आर्ट है और मई एक आर्टिस्ट हूँ।
- Friendship is not about “Sorry” Its about ” सारी गलती ही तेरी है “लोल !! हैप्पी फ्रेंडशिप डे !!
- आलतू जलालतु मेरा बेस्ट फ्रेंड फालतू। …. हैप्पी फ्रेंडशिप डे
- भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तुम्हारी हो। हाहाहा !
- दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है। क्या समझे मेरे नादान दोस्त !!
- हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है, दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं, रिश्तो को तो हम निभाते ही है, पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है
- मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती, एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,दोस्तों की कमी हर पल रहती है, तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती
Friendship Day Messages in Hindi – फ्रेंडशिप डे मैसेज
जीवन में दोस्तों का बहुत अधिक महत्व होता है, हम अपनी सभी बातें अपने दोस्तों के साथ ही शेयर करना पसंद करते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे पर गिफ्ट्स भी दे सकते हैं, और गिफ्ट के साथ एक प्यारा सा फ्रेंडशिप डे मैसेज (Friendship Day Messages in Hindi) भी लिख दें। यह प्यारा सा मैसेज आपके दोस्त को जीवन भर याद रहेगा। गिफ्ट भले ही एक समय पर खराब हो जाये मगर मैसेज हमेशा दिल के करीब रहेगा।
Friendship Day Messages in Hindi
- दोस्त वो है जो हमारी सारी प्रॉब्लम सुनेगा फिर एन्ड में बोलेगा ” कुछ नहीं हो सकता तेरा” ये दुनिया भर की परेशानी तुझे ही क्यों है। चल जाने दे देख लेंगे हैप्पी फ्रेंडशिप डे !!
- दोस्त तो होते ही अनमोल हैं, गले लगाते ही सारे गम खींच लेते हैं !!
- भले ही अपने जिगरी दोस्त कम हैं…. पर जीतने भी है परमाणु बम हैं…..तेरी मेरी यारी के नाम हैप्पी फ्रेंडशिप डे
- किसी बैण्ड से बांध सकूँ, इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं।
- चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती, दिन से शाम तक. हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक.. Happy Friendship Day
- जिनके वजह से मै आज हूँ….आज उन्ही का दिन है… Happy Friendship Day Friends…
- कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी…Happy Friendship Day
- जिन्दगी जख्मो से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल दोस्तों के साथ जीना सीख लो।
- कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था, कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था, हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था
- जब दोस्त तरक्की करे, तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है, और जब दोस्त मुसीबत में हो, तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं
Friendship Day Wishes in Hindi – फ्रेंडशिप डे विशेस
फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस पूरे विश्व में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। एशिया में यह दिन अगस्त के पहले रविवार और बाकी देशों में यह दिन 30 जुलाई को मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे मानाने का आईडिया सबसे पहले पहली बार 20 जुलाई 1958 को डॉ रामन आर्टिमियो ब्रैको द्वारा प्रस्तावित किया गया था। इस मौके पर अगर अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे विशेस (Friendship Day Wishes in Hindi 2022) शेयर नहीं किया तो क्या किया। तो आप भी फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों की टांग खींचे, हसी मज़ाक करें और शेयर करें फ्रेंडशिप डे विशेस (Friendship Day Wishes in Hindi)।
Friendship Day Wishes in Hindi
- अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि… वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है।
- तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा, तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा, जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त, तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा।
- दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे, और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे …
- सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप, तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप, आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे क्यूंकि फ्रेंड तो आखिर हमारे हो आप।
- दोस्ती कोई खोज नहीं होती, ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती, अपनी ज़िन्दगी में हमें बे- वज़ह मत समझना, क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती।
- इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं दोस्ती में ना कोई दिन, ना कोई वार होता हैं, ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं।
- ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है, प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है, पर दोस्त हेल्प डेस्क की तरह, जो हमेशा कहते हैं May I Help You !! हैप्पी फ्रेंडशिप डे।
- पानी ना हो तो नदिया किस काम की, आँसू ना हो तो अंखियां किस काम की, दिल ना हो तो धड़कन किस काम की अगर मैं आपको याद न करू तो हमारी दोस्ती किस काम की।
Friendship Day Thoughts in Hindi – फ्रेंडशिप डे थॉट्स
कोई इतना चाहे तो बताना..कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना, दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे, कोई हमारी तरह निभाए तो बताना। हैप्पी फ्रेंडशिप डे !! यहाँ आपको ऐसे ही एक से बढ़ कर एक दोस्ती पर थॉट्स मिलेंगे। यहाँ पढ़ें लेटेस्ट ट्रेंडिंग और सबसे बेहतरीन फ्रेंडशिप डे थॉट्स (Friendship Day Thoughts in Hindi)।
Friendship Day Thoughts in Hindi
- लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,लोग मंज़िल देखते हैं,हम सफ़र देखते हैं, लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं…. happy friendship day
- वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है, जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है….. happy friends day
- हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है….. हैप्पी फॉरएवर फ्रेंडशिप डे !!
- कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है…मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रखा है…Best Dosti Friendship status
- मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा, मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा, ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना, वरना मेरी शादी में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा…
- ना गाडी ना बुलेट ना ही रखे हथियार एक है सीने मै जीगरा और दुसरे जिगरी यार….
- कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में, शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है…! हैप्पी दोस्तों वाला दिन !!
- दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी, इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात और भी होगी।
Friendship Day Quotes in Hindi for Best Friend – बेस्ट फ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप कोट्स
फ्रेंडशिप डे का मौका हो तो बेस्ट फ्रेंड को विश करना बनता है। बेस्ट फ्रेंड दोस्तों में सबसे खास होता है। बेस्ट फ्रेंड हमारे परिवार के सदस्य की तरह ही होता है। जिससे कोई भी बात छुपी नहीं होती। उसे आपके ब्रेकअप से लेकर आपकी पर्सनल प्रॉब्लम तक सबका पता होता हो। एक अच्छा बेस्ट फ्रेंड हर सिचुएशन में आपका साथ निभाता है। ऐसे साथी को आप फ्रेंडशिप डे पर विश करना भूल न जाये इसलये हम आपके लिए लेकर आये हैं फ्रेंडशिप डे कोट्स फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी।
- मेरा बेस्ट फ्रेंड मेरा गुरूर है ये न हो तो मेरी ज़िंदगी बेनूर है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे !!
2. आ गले लग जा यारा तू ही है मेरे जीने का सहारा। फ्रेंडशिप डे की लाख बधाइयाँ !!
3. तेरी मेरी यारी इस दुनिया में सबसे न्यारी,, तुझे मुझे देख कर जलती है दुनिया ऐसी है अपनी दिलदारी। हैप्पी फ्रेंडशिप डे !!
4. दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है, ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है !!… ओ यारा हैप्पी फ्रेंडशिप डे !!
5. कितने कमाल की होती है ना दोस्ती वजन होता है…लेकिन बोझ नहीं होता…. हैप्पी फ्रेंडशिप डे टू यू !!
6. जलने वाले जलते रहेंगे मगर मेरा बेस्ट फ्रेंड तू ही रहेगा वो नहीं जानते हमे घमंड हैं इस दोस्ती पर। हैप्पी फ्रेंडशिप डे टू माय बेस्ट फ्रेंड !!
7. यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है, कबूल है हर गम पर कभी न बदलना तुम !! हैप्पी फ्रेंडशिप डे।
8. इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी, मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है !
यह भी पढ़ें:
40 + बेस्ट फ्रेंड कोट्स, स्टेटस, मैसेज और शायरी