ADVERTISEMENT
home / DIY लाइफ हैक्स
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का बैकग्राउंड बदलने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का बैकग्राउंड बदलने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

इंस्टाग्राम (Instagram) पर ऐसी स्टोरी डालना जो कैजुअल के साथ-साथ एस्थेटिक भी लगे, थोड़ा मुश्किल है। स्टिकर तय करने से लेकर फोंट चुनने तक आपको एक अच्छी स्टोरी पोस्ट करने के लिए काफी कुछ सोचना पड़ता है। हम में से बहुत लोग जानते हैं कि इंस्टाग्राम स्टोरी डालने के लिए हमें कुछ ट्रिक्स को फॉलो करना चाहिए और इसी तरह की एक ट्रिक है, बैकग्राउंड को बदलना।
जी हां, आप भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को अलग लुक देने के लिए उसका बैकग्राउंड (Background) बदल सकते हैं और इसे करने के लिए आपको किसी एक्स्ट्रा एप का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं कि आप अपनी अगली इंस्टा स्टोरी (Insta Story) का बैकग्राउंड कैसे बदल सकते हैं।

स्टेप 1 – सबसे पहला स्टेप स्टोरी अपलोड करना है। इसके लिए आप अपनी फोन गैलरी में से कोई भी तस्वीर को चुन सकते हैं, जिसे आप अपनी इंस्टा स्टोरी पर डालना चाहते हों और इसे अपनी दो उंगलियों का इस्तेमाल कर के छोटा कर लें ताकि आप आसानी से बैकग्राउंड कलर एड कर सकें। वैसे तो इंस्टाग्राम खुद ही आपकी तस्वीर का कलर उठा लेता है और इसे बैकग्राउंड कलर बना देता है। इस वजह से आप स्क्रिबल आइकन जो स्क्रीन पर लेफ्ट साइड नजर आता है, उसे जुन सकते हैं और सबसे पहले कोई सॉलिड बैकग्राउंड ले सकते हैं।
स्टेप 2- अब एक उंगली से स्क्रीन पर टैप करें और कुछ सेकंड के लिए इसे दबाए रखें ताकि बैकग्राउंड का कलर बदल जाए। अब आप देखेंगे कि आपकी तस्वीर पर भी वो कलर आ गया होगा। यदि आप तस्वीर को रिवील करना चाहते हैं तो इरेजर आइकन की मदद से कलर को तस्वीर के ऊपर से हटा सकते हैं। 
https://hindi.popxo.com/article/like-shraddha-kapoor-we-too-can-become-eco-friendly-by-making-these-small-changes-in-life-in-hindi
स्टेप 3– अगर आप कोई नया बैकग्राउंड कलर चुनना चाहते हैं और इसे कस्टमाइज़ करना चाहते हैं तो आप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए ड्रोपर आइकन की मदद से कलर पिक कर सकते हैं। आप चाहें तो तस्वीर से किसी कलर को पिक कर सकते हैं।
स्टेप 4– अगर आप क्रिएट के ऑप्शन से अपनी स्टोरी पर कुछ डाल रहे हैं तो अपनी स्टोरी पर लिख लेने के बाद आप Aa वाले ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद स्क्रिबल टूल पर टैप करें और मार्कर से नए बैकग्राउंड कलर को चूज कर लें। यदि आप बैकग्राउंड कलर को बदलना चाहते हैं तो लॉन्ग प्रेस करें।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
03 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT