कमर तक के लम्बे बाल पाने, बालों में बढ़िया वॉल्यूम लाने (Balo me Volume Kaise Laye), बालों को लंबा करने के लिए ज्यादातर लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आपके जिस लेंथ में भी बाल है आप उन्हें कोसें। उन्हें TLC यानि ट्रीट लव केयर की जरूरत होती है। अगर हम आपसे कहें कि अब आप बिना ये सब किए खुद घर पर ही अपने बालों को लंबा (hair growth tips in hindi) कर सकती हैं वो भी कुछ महीनें में तो क्या आप विश्वास करेंगी। जी हां, ये सच है। आपके घर पर ही ऐसे कई उपाय (Balo me Dahi Lagane ke Fayde) मौजूद हैं जिनकी मदद से महीने भर में आप अपने बालों की लंबाई को बढ़ा सकती हैं।अगर आप उनकी अच्छे से प्यार से देखभाल करेंगी, तो बाल दोगुनी तेजी से लंबे (hair growth tips in hindi) होंगे। यहां हम आपकों कुछ ऐसी बाल लंबे करने की विधि या तरकीबों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आजमा कर आप कम समय में तेजी से बाल लंबे कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं बाल न बढ़ने के कारण, बाल बढ़ाने का तरीका (baal badhane ka tarika) और बाल लंबा करने वाले बेस्ट शैंपू (Shampoo for Hair Growth) के बारे में विस्तारपूर्वक ढंग से।
Baal na Badhne ke Karan | बाल न बढ़ने के कारण
बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय ढूंढ रही हैं तो सबसे पहले इस बात का पता लगायें कि आखिर आपके बाल बढ़ क्यों नहीं रहे हैं। बाल न बढ़ने के कारण (Baal na Badhne ke Karan) कई हो सकते हैं। उनमें से प्रमुख कारणों के बारे में हम यहां ज़िक्र कर रहे हैं, जो हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी और हमारे स्वास्थ्य से जुड़े हैं, लेकिन हम उन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं। ऐसे समय होते हैं जब आप महसूस कर सकते हैं कि आपके बाल पूरी तरह से बढ़ना बंद हो गए हैं! घबराइए नहीं, क्योंकि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। अब पता लगाने का समय आ गया है, तो आइए जानते हैं बाल न बढ़ने के कारणों के बारे में –
केमिकल का ज्यादा इस्तेमाल | Hair treatments and styling product
बालों में अत्यधिक केमिकल के इस्तेमाल से भी बाल झड़ने लगते हैं। हम बालों में स्टाइल देने के लिए कभी जेल, तो कभी हेयर कलर इस्तेमाल करते हैं, जो बाल झड़ने की बड़ी वजह बन जाते हैं।
आपके जीन | Genes
उम्र की तरह आपके जीन भी आपके बाल न बढ़ने का कारण हो सकते हैं। यदि आप बहुत कुछ न करने के बावजूद लंबे, स्वस्थ और चमकदार बाल पा चुके हैं, तो आपको अपने जीन्स को धन्यवाद देना चाहिए। वही इसका उलट अगर आपके जीन बालों के लिए ठीक नहीं है तो तो आपको बालों ग्रोथ और पतले होने की समस्या होने की संभावना है।
स्ट्रेस है बाल न बढ़ने के कारण | Stress and hair loss
इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि इस समस्या की जड़ तनाव है। जो शख़्स तनाव की गिरफ्त में आया, उसे विभिन्न स्वास्थ्य समस्याएं शुरू हो जाती हैं। तनाव के चलते हमारे बाल भी कमजोर होकर टूटने लगते हैं और उनका विकास भी रूक जाता है।
हार्मोनल असंतुलन | Hormonal imbalance
महिलाओं में बालों के बढ़ने या झड़ने में अचानक वृद्धि अक्सर एण्ड्रोजन नामक हार्मोन के असंतुलन के कारण होती है, जो महिलाओं में स्वाभाविक रूप से मौजूद होते हैं। आजकल थायरॉइड, पीसीओएस, मासिक धर्म, रजोनिवृत्ति और गर्भावस्था जैसी हार्मोनल समस्याएं ऐसे कारण हैं जो हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकते हैं, जिसकी वजह आपके बालों की ग्रोथ रूक जाती है और वो बहुत झड़ने लगते हैं।
सही कंघी इस्तेमाल न करने की वजह | Using The Wrong Brush
फ़ाइन कोम्ब और ब्रश बहुत बढ़िया स्टाइलिंग टूल्स हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप इन्हें रोज़ाना इस्तेमाल करें। कभी-कभी फ़ाइन कोम्ब ज़रूरत से ज़्यादा बाल हटा देता है और ये ना सिर्फ आपके स्कैल्प बल्कि बालों और हेयर फॉलिक्ल्स को भी नुकसान पहुंचाता है जिससे बालों की ग्रोथ सही नहीं हो पाती है।
बालों में नमी की कमी | Dry Hair
बालों की ग्रोथ न बढ़ने की एक अहम वजह है उनका रूखापन और कमज़ोर होना। बालों की नमी (moisture) को बरकरार रखने के लिए ये ज़रूरी है कि आप हफ्ते में दो बार तेल मालिश करें और साथ ही सल्फ़ेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें। ये ना सिर्फ आपकी नैचुरल हेयर ग्रोथ (hair growth tips in hindi) को बढ़ाएगा बल्कि उन्हे झड़ने और टूटने से भी रोकेगा।
सही डाइट न लेना | Nutritional deficiencies
क्या आप जानती हैं कि आपके बालों की सही ग्रोथ ना होने (Baal na Badhne ke Karan) की एक अहम वजह आपकी डाइट भी होती है। जो खाना आप खाती हैं वो आपके शरीर और बालों दोनों के लिए अच्छा होता है। अगर आप अपने बालों को स्वस्थ तरीके से बढ़ाना चाहती हैं तो ऐसा खाना शुरू कीजिए जो प्रोटीन, विटामिन्स और आयरन से भरपूर हो जैसे सल्मॉन, दही, अंडे, पालक, बादाम और एवोकोडो।
बाल न बढ़ने के अन्य कारण –
- हार्मोनल संतुलन में गड़बड़ी
- दवा का रिएक्शन
- एलोपेसिया एरिएटा
- प्रदूषण
- आनुवंशिकता
- बढ़ती उम्र
- मेनोपॉज
- गर्भावस्था
- थायराइड
Baal Badhane ke Upay | बाल बढ़ाने का घरेलू उपाय
हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे और घने हों। लेकिन धूल, गंदगी, प्रदूषण, तनाव आदि के कारण बालों का बहुत नुकसान होता है। खासतौर पर जब बालों की ग्रोथ (growth hair tips in hindi) रूक जाती है तो वो समय ताफी तनावपूर्ण हो जाता है। वैसे बाजार में मौजूद तमाम प्रोडक्ट्स ये वादा तो करते हैं कि वो बालों की ग्रोथ में मदद करेंगे लेकिन वो उनमें सफल नहीं हो पाते और नुकसान अलग पहुंचाते हैं। इसीलिए देसी नुस्खे ज्यादातर बेहतर माने जाते हैं। तो आइए जानते हैं बाल बढ़ाने का घरेलू उपाय (Baal Badhane ke Upay) के बारे में –
प्याज से बाल बढ़ाने का तरीका
प्याज में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो हमारे बालों के विकास को बढ़ाते हैं। इसमें मौजूद सल्फर तत्व बालों को थिक और शाइनी बनाता है। साथ ही उनकी लंबाई को भी तेज़ी से बढ़ाता है। प्याज का रस सिर के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और स्कैल्प को मजबूत बनाता है। इससे आपके बाल स्वस्थ होते हैं और उनका विकास तेज़ी से (hair growth tips in hindi) होता है। इसके लिए हफ्ते में एक बार प्याज को काटकर उसका रस निकाल लें और उसे नारियल के तेल में डालकर अपने बालों में लगाएं और मालिश करें। इसके बाद अपने बालों को अच्छे से धो लें।
आलू से बाल बढ़ाने का तरीका
आपके किचन में मौजूद सब्जियों का राजा आलू बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में (tips for hair growth in hindi) आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, आलू में आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो बालों के झड़ने, रुखापन, स्प्लिट एंड्स, और रूसी जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर करते हैं। एक मध्यम आकार का आलू लें और इसे पानी से साफ करें। फिर आलू को कद्दूकस कर लें। आलू घिसने के बाद किसी पतले और मुलायम कपड़े या छलनी की मदद से इनसे रस निकाल लें। आलू के रस को एक कटोरी में भरे। इस रस को रूई की मदद से जड़ों से बालों तक लगाएं। लगभग 20 मिनट के लिए बालों में रस छोड़ दें। फिर अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें। थोड़ी देर बाद अपने बालों को हर्बल शैम्पू से धो लें। आप इसे सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं।
सेब के सिरके से बाल बढ़ाने का तरीका
सेब के सिरके से बाल धोना सबसे अधिक आसान और मशहूर तरीका है और इससे आपको लंबे बाल (baal badhane ke nuskhe) मिलते हैं। इसके लिए आपको शैंपू से बाल धोने के बाद अपने बालों को अच्छे से सेब के सिरके से धोने की ज़रूरत है और ये आपके लिए एक अच्छे कंडिशनर का भी काम करेगा। साथ ही आपकी स्कैल्प को भी स्वस्थ रखेगा। इसके लिए सेब के सिरके में पानी मिला कर इसे डिल्यूट कर लें। एक बार शैंपू से बाल धो लेने के बाद अपनी स्कैल्प को साफ करें और बालों को फिर से सेब के सिरके से धोएं और बाद में अपने बालों को अच्छे से पानी से धो लें।
अंडे से बाल बढ़ाने का तरीका
बालों का बढ़ना पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आपका खान- पान कैसा है। अगर आप भोजन में पोषक तत्व ले रहे हैं तो बालों के बढ़ने में कोई समस्या नहीं होगी। अंडा प्रोटीन और पोषक तत्वों का एक प्रचुर स्रोत है, जो बालों के लिए भोजन का काम करता है। इन्हीं पोषक तत्वों से बालों की ग्रोथ (hair growth tips in hindi) होने में मदद मिलती है। इसके लिए अंडा और एलोवेरा का हेयरमास्क बनाकर लगाएं। ये अंडे से बाल बढ़ाने का तरीका बहुत लाभदायक है। अंडे और एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों और स्कैल्प को पोषण देते हैं, जबकि एलोवेरा के एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और मॉइश्चराइजिंग गुण स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं। इससे बाल स्वस्थ होंगे और आसानी से बढ़ेंगे।
करी पत्ता से बाल बढ़ाने का तरीका
करी पत्ता में कई तरह के गुण पाए जाते हैं, जिससे सेहत को ही नहीं, बल्कि बालों और स्किन को भी ढेर सारे फायदे मिलते हैं। हेयर ग्रोथ के लिए (baal badhane ka tarika) मुठ्ठी भर करी पत्ते को 100ml नारियल तेल में तब तक गर्म करें, जब तक कि तेल हल्के काले रंग का न हो जाए। अब इस तेल को ठंडा कर एक शीशी में भर लें और हर हफ्ते इसे स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें।
आंवला, रीठा और शिकाकाई से बाल बढ़ाने का तरीका
आंवला, रीठा और शिकाकाई एक- दूसरे के साथ खूबसूरती से काम करते हैं। इन्हें जब मिला दिया जाए तो ये चमकदार एवं स्वस्थ बालों का कारण बनते हैं। ये तीनों हर तरह के बालों के लिए सही हैं और आपको देते लहराते, घने, काले और लंबे बाल। इसके लिए एक-एक चम्मच आंवला, रीठा, शिकाकाई और एलोवेरा जूस लें। दो चम्मच तिल का तेल भी लें। सबको मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। इसे स्कैल्प पर लगाएं और पौने घण्टे के लिए रहने दें। सप्ताह में दो बार लगाएं और धीरे-धीरे बालों पर परिणाम नजर आने लगेगा।
Baal Lambe Karne ka Tarika | बालों को जल्दी लम्बा करने के उपाय
हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे (baal badhane ka tarika) हो और स्वस्थ भी हों। इस वजह से वो अपने बालों की कई तरीकों से देखभाल करती है। ऐसे में हम बता रहे हैं आपको जल्दी बाल बढ़ाने का तरीका (jaldi baal kaise badhaye), जिसकी मदद से आपको एक बार फिर से लंबे और घने बाल मिलेंगे। तो आइए जानते हैं क्या है बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय –
बाल बढ़ाने का तरीका नंबर 1 –
एक बाउल में 1 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 चम्मच शहद और एक अंडा डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे बालों की जड़ों में लगा कर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को नार्मल या ठंडे पानी से शैम्पू कर लें। ध्यान रहे कि यह मास्क लगाने के बाद कभी भी बालों को गरम पानी से न धोएं। इससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। ये नुस्खा आपके बालों को लंबा और शाइनी बनाएगा अच्छे परिणाम के लिए आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकती हैं। एक महीने में ही आपको बालों की लम्बाई में सकारात्मक असर देखने को मिल जायेगा।
बाल बढ़ाने का तरीका नंबर 2 –
एक अंडा, दो से ढाई चम्मच ऑलिव ऑयल, एक विटामिन ई कैप्सूल, एक चम्मच एप्पल साइडर वेनेगर और 2 बूंद इसेंशियल ऑयल की डाल कर सबको अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें। इसेंशियल ऑयल आप विकल्प के तौर पर ले सकती हैं क्योंकि ये अंडे और एप्पल साइडर वेनेगर की बदबू दूर करने के लिए होता है। इस पेस्ट को बालों की जड़ों में एप्लाई करें और एक घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें। आप चाहें तो इसके बाद कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसे 15 दिन में एक बार ही लगाएं।
बाल बढ़ाने का तरीका नंबर 3 –
मीडियम आकार का एवोकाडो और एक छोटा केला मैश कर लीजिए। अब इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और व्हीट जर्म ऑयल मिला लीजिए। अब अपने बालों की जड़ों में इसे लगा कर हल्के- हल्के मसाज करें और 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। बाद में बालों को शैम्पू और ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें।
बाल बढ़ाने का तरीका नंबर 4 –
एक बाउल में 1 चम्मच आंवले का रस, 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर, 2 चम्मच नारियल तेल मिला कर उसे उबाल लें। थोड़ा ठंडे हो जाने पर इसे बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करें। ऐसा आप रात को सोने से पहले करें और सुबह अपने बालों को शैम्पू से धो लें। इस नुस्खे (baal badhane ke nuskhe) को आप हफ्ते में एक बार आज़मा सकती हैं।
बाल बढ़ाने का तरीका नंबर 5 –
अगर आप बालों के रूखे व डैमेज होने से परेशान हैं तो एक केले में 4 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 2 चम्मच शहद लेकर मिक्सी में पीस लें। अब इस मिक्सचर को बालों में लगा लें और शॉवर कैप की सहायता से बालों को कवर लें। आधे घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें। कुछ ही हफ्तों में आपके बाल बढ़ने लगेंगे (baal badhane ka tarika) और शाइन भी करने लगेंगे।
बाल बढ़ाने का तरीका नंबर 6 –
एक बाउल में आधा कप शहद लें और उसमें 4 चम्मच जैतून का तेल डालकर मिश्रण बना लें। अब इसे एक बोतल में भरकर रख लें। अब इस कंडीशनर को बालों में लगा लें और 30 से 40 मिनट के लिए शॉवर कैप लगाकर छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें।
बाल बढ़ाने का तरीका नंबर 7 –
एक नाशपाती को पीस कर उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में 2 चम्मच पानी, 3 चम्मच जैतून का तेल और 2 चम्मच मलाई मिलाकर महीन मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को बालों पर लगाकर 20 से 30 मिनट लगाकर छोड़ दें और शॉवर कैप की मदद से बालों को ढक लें। उसके बाद बालों को सादे पानी से धोकर साफ कर लें। नाशपाती में वसा की मात्रा अधिक होती है, जिससे बाल खूबसूरत व चमकदार बनते हैं।
बाल बढ़ाने का तरीका नंबर 8 –
नीम के कुछ पत्तों को 4 कप पानी में डाल कर उबाल लें। फिर इसे ठंडा कर पत्तियों को छान लें। अब जो पानी निकला है उससे बालों को धोएं, बाल जल्दी बढ़ना (baal badhane ka tarika) शुरू हो जाएंगे।
बाल बढ़ाने का तरीका नंबर 9 –
15 से 20 करी पत्ते और एक नींबू का छिलका लीजिए। इसमें सोप नट पाउडर, हरा चना और मेथी के बीजों को पीस कर मिला लें। अब इस मिश्रण को बालों पर लगा कर कुछ देर बाद शैम्पू से धो लें।
बाल बढ़ाने का तरीका नंबर 10 –
3 चम्मच पीसी हुई कलौंजी में 3 चम्मच पिसा हुआ मेथी दाना मिला लें। अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और दो विटामिन ई कैप्सूल या फिर कैस्टर ऑयल डाल कर मिश्रण बना लें। अगर आपके बालों में रूसी की समस्या है तो आप इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। अब इस मिश्रण को बालो के निचले सिरे पर लगाकर बालों को बांध (Baal Badhane ke Upay) लें। 1 घंटे बाद बालों को अच्छे से शैम्पू कर लें।
अन्य बाल लंबे करने की विधि | Hair Growth Tips in Hindi
- सोने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके बाल आरामदायक और सुरक्षित हो। बालों की ग्रोथ ठीक रहे इसलिए रात को बालों को साटिन स्कार्फ में ऊपर बाँध लें या ढीली पोनी बना लें। और ऐसे तकिये पर सोए जो नरम और रेशमी हो जैसे कॉटन। कभी-कभी रफ कपड़े के तकिये के कवर आपके बालों की नमी को सोख लेते हैं। यकीन मानिए, ये आपके बालों को रगड़ से बचाता है जब आप रात में करवट बदलती हैं। आप चाहें तो थोड़ा सा हेयर सीरम लगा के सोएं ताकि रात भर आपके बालों की नमी और चमक बनी रहे।
- आप नींबू के रस में आंवले का पाउडर मिलाएं। अब इसे बालों की जड़ों में लगाएं। ऐसा करने से बाल जल्दी बढ़ाने में मदद मिलेगी। ये बाल बढ़ाने का जबरदस्त टोटका ( baal badhane ke gharelu upay) है।
- दो चम्मच जॉनसन बेबी ऑयल और दो चम्मच नारियल का तेल का मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं और अच्छे से मसाज करें। इसे ओवर नाइट लगा रहने दे और अगले बालों को किसी माइल्ड शैंपू से वॉश करें। ऐसा करने से बाल जल्दी बढ़ने लगेंगे।
- बालों को बढ़ने और स्वस्थ रखने के लिए कुछ योगासन भी बहुत काम आते हैं। अधोमुख आसन, पवनमुक्तासन, सर्वांगासन और वज्रासन की मदद से आपके सिर पर ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ता है। साथ ही इस इन आसानों को करने से आपके बाल तेजी से बढ़ने (baal badhane ke nuskhe) लगते हैं।
- बालों की सही ग्रोथ के लिए उन्हें नियमित रूप से ट्रिम करना बेहद जरूरी है। हर 6 से 8 हफ्तों में अपने बालों को जरूर ट्रिम करें ताकि स्प्लिट्स एंड्स खत्म हो जाएं। स्प्लिट एंड्स की वजह से आपके बाल अधिक डैमेज होते हैं। इस वजह से यदि आप नियमित रूप से ट्रिमिंग करती हैं तो आपके बाल अपने आप ही तेजी से बढ़ेंगे।
- बालों को गरम पानी की वजह सर्दियों में गुनगुने पानी से वॉश करें।
- जल्दी बाल बढ़ाने के लिए अरंडी के तेल से हफ्ते में एक बार मालिश करें। यकीनन बाल बढ़ने की ये सबसे बेहतरीन विधि (Baal Lambe Karne ka Tarika) है।
- बालों की ग्रोथ के लिए रात में चोटी बनाकर सोना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। खुले बाल करके बिल्कुल भी न सोएं। इससे बालों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। चोटी बनाकर सोने से आपके बाल सुलझे रहेंगे और टूटेंगे नहीं और साथ उनमें मजबूती भी आयेगी।
Shampoo for Hair Growth in Hindi | बाल बढ़ाने के लिए शैम्पू
बालों के विकास के लिए बाल लंबे करने का शैम्पू न केवल आपके बालों की लंबाई बढ़ाएगा बल्कि बालों के रोम के विकास को भी प्रोत्साहित करेगा, जिससे आपके बाल हाइड्रेट रहेंगे और जल्दी बढ़ना शुरू होंगे। बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए सबसे अच्छे शैंपू की तलाश करते समय, लेबल पढ़ना न भूलें और प्रमुख सामग्रियों की जांच करें। सामग्री जैसे आंवला, भृंगराज, शिकाकाई, एलोवेरा, नारियल, प्याज का अर्क आदि। यहां पर बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू की लिस्ट (Shampoo for Hair Growth) है, जो आपके काम आ सकती है –
MyGlamm SUPERFOODS Onion & Moringa Shampoo
MyGlamm सुपरफूड्स अनियन एंड मोरिंगा शैम्पू भारत में हेयर ग्रोथ के लिए सबसे अच्छे शैंपू में से एक है, और इसे कोल्ड-प्रेस्ड अनियन सीड ऑयल, मोरिंगा ऑयल और शिकाकाई जैसे सभी प्राकृतिक, सुपरफूड सामग्री के साथ तैयार किया गया है। यह एक एंटी-हेयर लॉस शैम्पू है जो न केवल आपके बालों को प्रभावी ढंग से साफ करता है, बल्कि उन्हें मजबूत भी करता है और बालों के विकास को बढ़ाता है। सबसे पार्ट? यह बजट के अनुकूल शैम्पू है और सभी टाइप के बालों के लिए उपयुक्त है।
St. Botanica Ultimate Hair Repair Shampoo
St. Botanica अल्टीमेट हेयर रिपेयर शैम्पू है जो प्रभावी रूप से बालों को साफ, मॉइश्चराइज और पोषण देता है। यह प्राकृतिक तेलों और वानस्पतिक अवयवों जैसे कि नेटल लीफ एक्सट्रैक्ट, मोरक्कन आर्गन ऑयल, बादाम का तेल, लैवेंडर ऑयल से प्रभावित होता है जो डैमेज बालों की मरम्मत में मदद करता है और बालों के विकास में मदद करता है। इसके अलावा, यह एक पैराबेन, थैलेट, सिलिकॉन और सल्फेट मुक्त शैम्पू है और इसमें हार्श क्लींजिंग एजेंट नहीं होते हैं, जो इसे नियमित उपयोग के लिए बेस्ट बनाता है।
Organic Harvest Organic Hair Loss Control Shampoo With Onion Extract
प्याज का अर्क एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जिसे आप बालों की देखभाल के प्रोडक्ट में देखना चाहते हैं, खासकर अगर आपका उद्देश्य बालों के झड़ने को रोकना और बालों के विकास को बढ़ावा देना है। यह बालों के झड़ना रोकने के लिए सबसे अच्छे ऑर्गेनिक शैंपू में से एक है, और प्रभावी रूप से आपके बालों के विकास में सुधार कर सकता है और आपकी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को उत्तेजित कर सकता है।
Biotique Bio Kelp Protein Shampoo for Falling Hair Growth Treatment
बायोटिक बायो केल्प प्रोटीन शैम्पू बालों के झड़ने और हेयर ग्रोथ के लिए सबसे अच्छे शैंपू में से एक है, और इसमें शुद्ध केल्प, प्राकृतिक प्रोटीन, पेपरमिंट ऑयल, पुदीने की पत्ती का अर्क और नीम के मिश्रण से बना एक आयुर्वेदिक फॉर्मूला है। यह धीरे-धीरे स्कैल्प को साफ करता है, न्यू हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है और आपके बालों की पोषण प्रदान करता है।
जल्दी बाल बढ़ाने के तरीके से जुड़े सवाल – जवाब FAQ’s
सर्दी में बालों का ख्याल कैसे रखें?
सर्दी के मौसम में बालों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। क्योंकि सर्दी के मौसम में त्वचा के साथ ही बाल भी रूखे, बेजान और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में जरूरत है कि बालों में सही हेयर केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करें और साथ इन्हें ढक के रखें।
सर्दी में बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए क्या खाएं?
सर्दी के मौसम में बालों को पूरा पोषण मिले इसके लिए पालक, साग, सलाद का सेवन जरूर करें। पालक में आयरन बहुत अधिक होता है इससे बालों को पूरा पोषण मिलता है।
बालों को लंबा करने के लिए जरूरी विटामिन कौन से होते हैं ?
बालों को स्वस्थ्य व सुन्दर बनाये रखने के लिए विटामिन ए, बी, सी, डी, ई, बी कॉम्प्लेक्स जैसे विटामिन की आवश्यकता होती है। इसीलिए अपने खान-पान में खट्टी चीजों का सेवन जरूर करें। अगर आपके बाल बहुत झड़ते हैं तो आंवले का सेवन शुरू कर दें।
सर्दी और गर्मी में बालों में कितनी बार तेल लगाना चाहिए?
चाहे सर्दी हो या गर्मी बालों में हर हफ्ते तेल लगना बेहद जरूरी है। हालांकि बालों को धोने के बाद तेल लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बालों में धूल और मिट्टी की समस्या हो सकती है।
बालों में एलोवेरा जेल कब लगाना चाहिए?
बालों में एलोवेरा जेल कोई भी हीटिंग टूल इस्तेमाल करने से पहले और शैंपू करने के बाद जरूर लगाना चाहिए। इससे बालों की ड्राईनेस कम हो जाती है और बाल सिल्की-चमकदार नजर आते हैं।
बाल बढ़ाने की दवा बताइए?
अगर बाल आप जल्दी बढ़ाना चाहते हैं तो पहल अपनी डाइट हेल्दी रखें। उसके साथ ही बाल बढ़ाने की दवा के तौर पर बायोटिन सप्लीमेंट ले सकते हैं। बायोटिन बालों के विकास के लिए अच्छा होता है।
क्या दो मुंहे होने की वजह से बाल की ग्रोथ रूक जाती है?
दो मुंहे बालों की वजह आपके बाल लम्बे भी नहीं हो पाते है। बालों की ग्रोथ रुक जाती है। इसीलिए बालों की हफ्ते में दो बार तेल मालिश (hair growth tips in hindi) जरूर करना चाहिए।
बालों को तेज़ी से लम्बे करने के लिए क्या करना चाहिए?
बालों को तेजी से लम्बा करने के लिए उनमें नियमित तौर पर ऑयलिंग करनी चाहिए और साथ ही अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखना चाहिए। इसी के साथ-साथ हर 12 से 15 हफ्ते के बीच बालों की ट्रीमिंग जरूरी होती है। इससे जड़ से सिरे तक बाल स्वस्थ बने रहते हैं।
बाल लंबे करने के लिए कौन सा तेल ज्यादा प्रभावी है?
बाल बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा नारियल का तेल प्रभावी माना जाता है। क्योंकि नारियल के तेल में पोटेशियम होता है और ये आपके बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करता है और साथ बालों को बढ़ाने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें –
Best Hair Serum for Hair fall in Hindi
इंस्टेंट स्पा के लिए जानिए स्कैल्प स्क्रब
Hair Cutting According To Face Shape in Hindi
How To Highlight Your Hair in Hindi