आजकल के बदलते समय में हर दूसरी महिला अपने बालों को लेकर परेशान है। बालों का झड़ना तो एक आम समस्या बन गई है। इन्हें दूर करने के लिए अकसर लोग कैमिकल प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं और नतीजा समस्या हल होने की बाजए और बढ़ जाती है। बालों की देखभाल के लिए जिस तरह से आप शैंपू, कंडीशनर का इस्तेमाल करतै हैं ठीक उसी तरह उन्हें तेल मालिश की भी जरूरत होती है। आज के समय में हमें ठीक से खाना खाने का समय नहीं मिलता, बालों में ऑयलिंग या तेल लगाना तो दूर की बातें हैं। वैसे आपको बता दें कि बालों में तेल (Hair Growth Oil Recipe in Hindi ) लगाने से ही इन्हें सही पोषण मिलता है।
बालों से जुड़ी हर समस्या के लिए तेल बेहद उपयोगी और कारगर साबित होता है। क्योंकि जब आप अपने स्कैल्प पर बालों के तेल की मालिश करते हैं, तो रक्त परिसंचरण में सुधार होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल दोगुनी तेजी से बढ़ें तो करी पत्ता तेल की मालिश हफ्ते में 3 बार जरूर करें। इससे बाल लंबे तो होते ही हैं साथ घने और मजबूत भी बनते हैं। आइए जानते हैं कि करी पत्ता तेल बनाने की रेसिपी -
दरअसल करी पत्ते में विटामिन सी, फॉस्फोरस, आयरन, कैल्शियम और निकोटिनिक एसिड होते हैं। ये पत्ते आपके बालों के लिए अद्भुत काम कर सकते हैं और बालों को जल्दी लंबा करने में मदद भी कर सकते हैं। वहीं अगर आप अपने नारियल के तेल में करी पत्ते को शामिल कर लेते हैं तो आपको बालों को तेजी से बढ़ने यानि बाल लंबे होने में मदद मिलेगी। साथ ही आपके बाल भी लंबे समय तक काले और घने बने रहेंगे। बेहतर रिजल्ट के बाल धोने से 2 घंटे पहले करी पत्ता तेल हफ्ते में 3-4 बार लगाएं।