ADVERTISEMENT
home / Care
best essential oil for hair growth, essential oil, hair growth

बालों की लंबाई तेजी से बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं ये 3 एसेंशियल ऑयल

लंबे, घने और खूबसूरत बाल भला किसे नहीं पसंद। हर वो लड़की जिसके बाल छोटे होते हैं और वो लंबे बालों का सपना देखती है, बाल बढ़ाने के लिए क्या-क्या नहीं करती। मगर बालों का ख्याल रखना बेहद मुश्किल काम है और उससे भी मुश्किल है बालों की लंबाई (Hair Growth) तेजी से बढ़ाना। इसके लिए हम क्या-क्या नहीं करते। कभी पार्लर चक्कर काटते हैं तो कभी महंगे हेयर प्रोडक्ट्स पर इन्वेस्ट करते हैं। इतना ही नहीं हर तरह का घरेलू नुस्खा भी अपनाकर देख लेते हैं। मगर बाल हैं कि बढ़ने का नाम ही नहीं लेते। क्या आप जानते हैं, यह सब करने के बजाय कुछ एसेंशियल ऑयल (Essential oil) की मदद से आप जल्दी और आसानी से अपने बालों की लंबाई (Hair Growth) को बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं इन्हें लगाने से न सिर्फ बाल मजबूत बनते हैं बल्कि उनमें शाइन भी आती है। 
https://hindi.popxo.com/article/tips-for-using-leave-in-conditioner-on-curly-hair-in-hindi

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (Essential oil) बालों को झड़ने से रोकने और उनकी लंबाई बढ़ाने के लिए जाना जाता है। इसे लगाने से बालों का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल स्ट्रॉन्ग बनते हैं। इसे बालों पर लगाना भी बेहद आसान है। बस बालों की लंबाई (Hair Growth) के अनुसार नारियल तेल लें। अब उसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें मिलाएं। अब इस मिक्सचर को बालों पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। अगर रात भर नहीं लगाना चाहते हैं तो कम से कम आधा घंटा इसे बालों पर जरूर लगा रहने दें। बाद में शैंपू से बाल धो लें। बेहतर परिणामों के लिए आप लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें अपने शैंपू और कंडीशनर में भी मिला सकती हैं। 

रोजमैरी एसेंशियल ऑयल

अगर आप बालों की लंबाई (Hair Growth) बढ़ाने के साथ उन्हें मोटा और मजबूत भी बनाना चाहती हैं तो रोजमैरी एसेंशियल ऑयल (Essential oil) इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। यह स्कैल्प में ब्लड सप्लाई बेहतर करने के साथ बालों की लंबाई (Hair Growth) भी बढ़ाता है। इसका इस्तेमाल कई हेयर ग्रोथ ट्रीटमेंट में किया जाता है। इसके एंटी इंफ्लेमेट्री गुण बालों को मोटा और मजबूत बनाते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए नारियल तेल में रोजमैरी एसेंशियल ऑयल (Essential oil) की कुछ बूंदें मिलायें और इसे स्कैल्प पर लगाएं। कम से कम 10 मिनट तक स्कैल्प की मसाज करें और आधे घंटे बाद बालों में शैंपू कर लें।

टी ट्री एसेंशियल ऑयल

टी ट्री एसेंशियल ऑयल (Essential oil) बालों को यह एंटी बैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटिफंगल और एंटी इंफ्लेमेट्री लाभ प्रदान करता है। यह बालों को झड़ने से रोकता है और बालों की लंबाई (Hair Growth) तेजी से बढ़ाने में मदद करता है। यह स्कैल्प में होने वाली रूसी और खुजली में भी राहत दिलाता है। यह बालों को जड़ों से पोषित करता है और उन्हें बढ़ने में मदद करता है। इसे लगाने के लिए आप अपनी पसंद के तेल में इसकी 2-3 बूंदें मिलाएं और स्कैल्प पर लगाकर थोड़ी देर तक मसाज करें। लगभग आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।
 
Also Read – 
 

POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

ADVERTISEMENT
04 Mar 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT