ADVERTISEMENT
home / Shoes
विंटर के लिए बेस्ट बूट्स, जो आपकी ड्रेस पर लगेंगे बहुत स्टाइलिश – Types Of Boots

विंटर के लिए बेस्ट बूट्स, जो आपकी ड्रेस पर लगेंगे बहुत स्टाइलिश – Types Of Boots

विंटर में खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए काफी मज़ेदार ऑप्शन्स मिल जाते हैं, क्योंकि इस सीज़न लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए पहनी गई लेयर्स आपको परेशान नहीं करतीं। वहीं, गर्मियों में कपड़ों पर एक्सपेरिमेंट सीज़न को मंजूर नहीं, मेकअप कर बाहर निकलने का तो सवाल ही नहीं, इसलिए सर्दियां फैशनीस्ताज़ का फेवरेट मौसम होता है। इस सीज़न जो एक चीज़ सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती है, वह है बूट्स। आपने देखा होगा कि ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, सर्दियों में हर तरफ बूट्स ही बूट्स नज़र आते हैं। विंटर्स में बूट्स को जींस, ट्राउज़र्स, पैंट्स, लेगिंग्स या फिर ड्रेसेज़, किसी भी आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है। यहां आपको ड्रेसेज़ के साथ पहनें जाने वाले बूट्स के बारे में बता रहे हैं।  

 

कितनी तरह के होते हैं बूट्स – Types Of Boots

आजकल मार्केट में बहुत तरह के डिज़ाइन्स वाले फुटवियर बूट्स मौजूद हैं, लेकिन आमतौर पर बूट्स की हाइट के मुताबिक पांच तरीके के ही बूट्स होते हैं, जैसे- बूटीज़, एंकल लेंथ बूट्, मिड काफ बूट्स, नी लेंथ बूट्स और ओवर नी लेंथ बूट्स। यहां देखिए सभी तरह के बूट्स और उनके नाम।

ADVERTISEMENT

1. बूटीज़ – Booties

ये बू्ट्स पैरों को पूरा कवर करते हैं और इसमें हील्स होती हैं।

2. एकंल लेंथ बूट्स – Ankle Length Boots

ये बूट्स पैरों को एंकल तक कवर करते हैं और इनमें भी हाइट होती है।

ADVERTISEMENT

3. मिड काफ लेंथ – Mid Calf Length

ये बूट्स एंकल लेंथ से थोड़े ऊपर और घुटनों से काफी नीचे होते हैं।

4. नी लेंथ बूट्स – Knee High Boots

ये बूट्स घुटनों से नीचे और मिड काफ लेंथ बूट्स से थोड़े ऊपर होते हैं।

ADVERTISEMENT

5. ओवर नी लेंथ बूट्स – Over Knee Length Boots

इन बूट्स को थाई हाई बूट्स भी कहते हैं। ये घुटनों से काफी ऊपर तक होते हैं।
इसके अलावा जो भी बू्ट्स मार्केट में मिलते हैं, उन्हें उसके डिज़ाइन के हिसाब से नाम दिया जाता है। जैसे – लेस वाले बूट्स को लेस बूट्स, हाई हील लगे बूट्स हो हाई हील बूट्स, फ्रिंजेज़ लगे बूट्स को फ्रिंजेज़ बूट्स…सिर्फ इस डिज़ाइन के आगे बूट्स की हाइट का नाम जुड़ जाता है, जो आपको ऊपर बता दिया गया है।
https://hindi.popxo.com/article/fashion-tips-for-short-height-girls-in-hindi

हाई लेंथ बूट्स के ड्रेस के साथ स्टाइल करने के तरीके – Ways to Style High Length Boots With Dress

1. नी लेंथ फ्लोरल ड्रेस के साथ हाई लेंथ बूट्स। ये लुक आपके ऑफिस और कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। ड्रेस और बूट्स के साथ गले में लॉन्ग चेन नेकलेस, हाथों में ब्रेसलेट और घड़ी कैरी कीजिए।

ADVERTISEMENT

2. पिंक ड्रेस, ऑरेज कोट और व्हाइट बूट्स। इस तरह के बोल्ड कॉम्बिनेशन को आप किसी कैज़ुअल पार्टी में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें। मेकअप को मिनिमल रखिएगा और एक्सेसरीज़ के नाम पर गले में एक लॉन्ग चेन, कॉकटेल रिंग और स्लिंग बैग कैरी कर सकती हैं।

3. इस तरह की शर्ट स्टाइल ड्रेस लुक को आप किसी डे इवेंट में ट्राय करें। इस लुक को पूरा करें बूट्स से मैचिंग ईयररिंग्स से। साथ ही बालों को स्ट्रेट कर ओपन रख सकती हैं। ड्रेस का कलर लाइट है, इसलिए नैचुरल मेकअप करें और बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाएं।

ADVERTISEMENT

4. इस तरह के कंफी लुक को कॉलेज या डे आउटिंग में ट्राय करें। लाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस, ब्राउन बूट्स, बूट्स के टोन से मैच करती हुई एक्सेसरीज़ और साथ में स्लिंग बैग।

5. स्पेशल डेस, ऑफिस या कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट है ये सेक्सी एंड स्टेटमेंट लुक। इस लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप रेड या हॉट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं, क्योंकि व्हाइट ड्रेस में बिना ब्राइट लिपस्टिक के लुक डल हो जाता है। नैचुरल मेकअप, ब्राइट लिपस्टिक, स्ट्रेस हेयर और हाई लेंथ बूट्स, ये है एक परफेक्ट लुक।

ADVERTISEMENT

6. लुक को परफेक्ट विंटर टच देता स्टाइल। डार्क कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ व्हाइट बूट्स, बीच वेव्स हेयर स्टाइल, सिर पर कैप और साइड में स्लिंग बैग। इस तरह के लुक को नाइट पार्टी में ट्राय करें।

7. आपको एफर्टलेस सेक्सी बूट्स लुक चाहिए तो ये फोटो देखिए। गंजी स्टाइल ड्रेस और ब्राउन हाई लेंथ बूट्स। इसके अलावा मिनिमल मेकअप, स्ट्रेट हेयर और रेगुलर स्लिंग बैग। इस तरह के लुक को आप डे आउटिंग में ट्राय करें।

ADVERTISEMENT

8. ये है एक परफेक्ट पार्टी लुक। रफल्ड ड्रेस और ब्लैक हाई लेंथ बूट्स। लूज़ कर्ल हेयरस्टाइल, मिनिमल मेकअप और साथ में एक स्टाइलिश सूटकेस बैग। आप इस लुक को ऑफिस पार्टी में भी ट्राय कर सकती हैं।

9. आप विंटर्स में रेगुलर डे पर इस तरह की लॉन्ग ड्रेस के साथ भी हाई लेंथ बूट्स पहन सकती हैं। साथ में डालिए ब्लैक बाइकर जैकेट। इस लुक को एफर्टलेस बनाने के लिए इसके साथ एक्सेसरीज़ अवॉइड करें, सिर्फ साथ में अपना रेगुलर स्लिंग बैग कैरी करें।

ADVERTISEMENT

10. लॉन्ग स्वेटर ड्रेस के साथ हाई लेंथ बूट्स बहुत सेक्सी लुक देते हैं, जैसे कि इस तस्वीर में आप देख सकती हैं। ऑफ व्हाइट लॉन्ग स्वेटर के साथ वेलवेट टेक्स्चर के हाई लेंथ बूट्स। इस लुक के साथ मिनिमल एक्सेसरीज़ जैसे सिर्फ घड़ी और ब्लेसलेट्स कैरी करें।

https://hindi.popxo.com/article/maternity-clothing-brands-and-buying-suggestions-in-hindi

हाई लेंथ बूट्स चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें – Keep These Things in Mind When Choosing High Length Boots

मार्केट में जब भी जाएं, हाई लेंथ बूट्स खरीदते वक्त यहां दी गई बातों का खास ध्यान रखें…
1. अगर आप बूट्स पहली बार ले रही हैं तो ऑनलाइन खरीदना अवॉइड करें। हमेशा शॉप पर जाकर ही बूट्स लें। अगर ब्रैंड और साइज़ को लेकर आप श्योर हैं तो ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
2. बूट्स खरीदने से पहले उन्हें दोनों पैरों में सॉक्स डालकर फिर ट्राय करें, क्योंकि इससे आपको बूट्स का परफेक्ट साइज़ मिल जाता है।
3. बूट्स को जब भी ट्राय करें, उन्हें पहनकर कुछ कदम चलें। कई बार सिर्फ ट्राय करने से नहीं पता चल पाता कि बूट्स आरामदायक हैं या नहीं। जब आप इन्हें पहनकर निकलती हैं, तब पता चलता है कि बूट्स कहां-कहां से आपको चुभ रहा है।
4. बूट्स में कंफर्ट सबसे पहले रखें, डिज़ाइन बाद में। इससे आपके पैरों को हमेशा आराम मिलेगा। अगर बूट्स कंफर्टेबल नहीं हुए तो पैरों में दर्द हो सकता है।
5. पूरी तरह से श्योर होने के बाद ही बूट्स खरीदें। इससे फायदा ये है कि आप बूट्स को कहीं भी कैरी कर पाएंगी। आपके दिमाग से हट जाएगा कि लंबा या ज्यादा चलने पर बूट्स पैरों में दर्द देते हैं।
6. अगर आप हील्स वाले बूट्स ले रही हैं तो उसकी हाइट जरूर देख लें, क्योंकि हाई हील्स बूट्स को कैरी करना आसान नहीं। बूट्स में लगी हील्स के बारे में अच्छे से पढ़ लें।
7. बूट्स लेते वक्त टो शेप भी देखें। कई बार आपके पंजों की चौड़ाई की वजह से बूट्स को पहनना आसान नहीं होता।
8. बूट्स की क्वालिटी का भी खास ध्यान रखें, क्योंकि साइज़ में बड़े बूट्स आपके ओवर ऑल लुक में खास नज़र आएंगे, इसलिए बूट्स जब भी लें, क्वालिटी अच्छी ही रखें।
https://hindi.popxo.com/article/stylish-footwear-guide-for-bride-in-hindi

ADVERTISEMENT

सेलेब्स बूट्स स्टाइल – Celebrity Boots Style

अगर बात बूट्स को स्टाइल करने की है तो सेलिब्रिटिज़ से बढ़िया और कोई इंस्पिरेशन हो ही नहीं सकता। एयरपोर्ट, पार्टी या फिर डे आउट, आपको कब, कौन से और किसके साथ बूट्स पहनने हैं, ये सब आपको इन फोटोज़ से पता चल जाएगा।
1. जैकलीन फर्नांडिस का ये पार्टी लुक शानदार है। इन्होंने ओवर नीज़ लेस-अप बूट्स को ब्लैक ड्रेस के साथ बखूबी स्टाइल किया है। आप भी पार्टी के लिए इस तरह का लुक ट्राय कर सकती हैं।

2. टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का ये कूल कैज़ुअल लुक भी शानदार है। ब्लैक क्रॉप टॉप, डेनिम शॉर्ट्स और ब्लैक थाई हाई बूट्स। आप इस तरह के लुक को डे पार्टी या आउटिंग के दौरान ट्राय कर सकती हैं।

3. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का ये पार्टी लुक भी आप ट्राय कर सकती हैं। लॉन्ग फ्रिंज टॉप, ब्लैक पैंट और नी लेंथ बूट्स।

ADVERTISEMENT

4. अमेरिकन एक्ट्रेस ओलिविया मुन का फ्लोरल शीयर ड्रेस और ब्लैक से हटके पर्पल थाई हाई बूट्स लुक काफी स्टाइलिश है। आप अपनी स्पेशल आउटिंग के दौरान इस तरह के लुक को ट्राय कर सकती हैं।

5. टीवी एंड बॉलीवुड एक्टेस मौनी रॉय का ये थाई हाई बूट्स लुक भी शानदार है। फ्लोरल शर्ट ड्रेस, वेस्ट बेल्ट और बूट्स का ये लुक आप किसी नाइट पार्टी में ट्राय कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

6. सारा अली खान के ब्लैक शॉर्ट्स, पिंक जैकेट और थाई हाई बूट्स लुक को आप किसी कॉलेज पार्टी या फेस्ट में ट्राय कर सकती हैं। आप एक कॉलेज गर्ल हैं तो इस लुक को एक बार जरूर ट्राय करें।

7. प्रियंका चोपड़ा एक बार नहीं, बल्कि कई बार थाई हाई बूट्स में दिख चुकी हैं। वे बूट्स को डे आउटिंग और नाइट पार्टी, दोनों ही वक्त कैरी कर चुकी हैं।

ADVERTISEMENT

8. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवानी का ये एयरपोर्ट लुक आपका हॉलिडे लुक बन सकता है। आप अगली बार कहीं छुट्टियों पर जाएं तो इस तरह की हूडी ड्रेस के साथ हाई लेंथ बूट्स लुक जरूर ट्राय करें।

9. अगर आप कहीं कॉकटेल पार्टी या ऑफिशियल मीटिंग में भी जाती हैं तो मलाइका अरोड़ा की तरह हाई लेंथ बूट्स ट्राय कर सकती हैं। पैंट और टॉप के साथ इस तरह के लेदर बूट्स आपको पार्टी से हटके लुक देंगे।

ADVERTISEMENT

10. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का ये लुक आपकी मूड डेट, पार्टी, आउटिंग या फिर दोस्तों के साथ बाहर घूमने के लिए भी परफेक्ट है। एंकल लेंथ बूट्स के साथ इस तरह का ड्रेस लुक काफी अच्छा स्टाइल दे रहा है।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-style-skinny-pants-in-hindi

हाई लेंथ बूट्स (FAQ’S)

ADVERTISEMENT
सवाल – मेरी थाइज़ हैवी हैं तो क्या मुझ पर हाई लेंथ बूट्स सूट करेंगे?
जवाब – सूट ही नहीं, बल्कि आपको थाई हाई बूट्स काफी शार्प लुक देंगे। विंटर्स में इन्हें जरूर पहनें, हिचके नहीं। हाई लेंथ बूट्स की वजह से आपकी थाइज़ शेप में लगेंगी, इसलिए इस बार विटंर्स में ज्यादातर बूट्स ही पहनें।  
सवाल – क्या साड़ी के साथ हाई लेंथ बूट्स पहने जा सकते हैं?
जवाब – हां, आप साड़ी के साथ हाई लेंथ बूट्स ही नहीं, बल्कि किसी भी तरह के बूट्स पहन सकती हैं, लेकिन साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके ने न बांध कर कुछ और तरीके से बांधें, जैसे- चूड़ीदार के साथ साड़ी या फिर लेगिंग्स के साथ साड़ी ड्रेप करें। आप इस तस्वीर को देखकर भी अंदाज़ा लगा सकती हैं। ट्रेडिशनल ड्रेप वाली साड़ी के साथ ये अच्छे नहीं लगेंगे।
सवाल – बूट्स का कोई पॉपुलर ब्रैंड?
जवाब – बूट्स के लिए कोई स्पेसिफिक ब्रैंड नहीं है, जो सिर्फ बूट्स ही मार्केट में लाता हो, लेकिन नामी फुटवेयर ब्रैंड्स बू्ट्स अपने कलेक्शन में रखते ही हैं, जैसे – फॉरएवर 21, आल्डो, ट्रूफल कलेक्शन, डॉरर्थी परकिन्स, एच एंड एम, मैन्गो, मोची, कैटवॉक, क्लार्क्स और कार्लटन लंदन जैसे ब्रैंड्स पर आपको अच्छी क्वालिटी के बूट्स मिल जाएंगे।  
सवाल – क्या गर्मियों में भी बूट्स को पहना जा सकता है?
जवाब – हां, बिल्कुल। ये बात आप पर डिपेंड करती है कि आप खुद को कैसे स्टाइल करती हैं। आप गर्मियों में जब भी बूट्स पहनें तो याद रखें कि ये ड्रेसेज़ पर ही पहनें। टांगों को पूरी तरह से कवर कर चुके लोअर्स, जैसे डेनिम या लेगिंग्स के साथ बूट्स से आपको गर्मी लगेगी और कंफर्टेबल भी महसूस नहीं होगा।
सवाल – स्किनी लड़कियों को कैसे बूट्स पहनने चाहिए?
जवाब – अगर आपको टांगों पर बूट्स लूज़ लगते हैं, जिससे आपको लगता है कि लुक खराब हो रहा है तो एंकल लेंथ बू्ट्स, मिड काफ बूट्स या फिर बूटीज़ ट्राय करें। ये आप पर अच्छा लुक देंगे और ड्रेस हो या डेनिम, हर आउटफिट पर जचेंगे। 
https://hindi.popxo.com/article/fashion-tips-to-look-young-in-every-age-in-hindi
… अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि POPxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
20 Nov 2019
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT