ADVERTISEMENT
home / Winter
#WinterFashion: सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए अपनी वॉडरोब में शामिल करें ये ट्रेंडी एक्सेसरीज़

#WinterFashion: सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए अपनी वॉडरोब में शामिल करें ये ट्रेंडी एक्सेसरीज़

हम में से ज्यादातर लोगों को लगता है सर्दियों का मौसम फैशन के मामले में फीका पड़ जाता है। कहने का मतलब है कि सर्दियों में स्टाइलिश दिखनो लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि ले देकर स्वेटर और ओवरकोट के अलावा दूसरे फैशन आइट्मस कैरी करने में दस सोचना पड़ता है। लेकिन कई फैशन एक्सपर्ट इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं है। उनका मानना है कि विंटर में भी आप समर्स की तरह ही स्टाइलिश और फैशनेबल दिख सकते हैं। बस इसके लिए आपको जरूर पड़ेगी कुछ ट्रेंडी फैशन एक्सेसरीज की। 

इन ट्रेंडी फैशन विंटर एक्सेसरीज के साथ दिखें स्टाइलिश must have trendy winter fashion accessories in hindi

सर्दियों में ज्यादातर लोग अपने लुक और स्टाइल को लेकर परेशान रहते हैं. समझ नहीं आता ऐसा क्या पहना जाए, जिसमें वे सबसे ज्यादा स्टाइलिश लगें। अगर आपके साथ भी सेम यही प्रॉब्लम है तो जरूर है आपको विंटर शॉपिंग की। आप अपने वॉर्डरोब में कुछ छोटे-मोटे विंटर एक्सेसरीज़ शामिल कर, सर्दियों में भी फैशनेबल दिख सकती हैं। तो आइए जानते हैं उन ट्रेंडी फैशन विंटर एक्सेसरीज के बारे में, जो आपके बस जरूर होनी चाहिए –

पॉम-पॉम हैट

अगर आप सर्दियों में क्यूट दिखना चाहती हैं तो आप भी इस तरह की हैट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्वेटशर्ट, ट्राउजर के साथ पॉम-पॉम हैट आपको कमाल का फैशनेबल लुक देगी। आप इसे पहनकर बेहद क्यूट लगेगी और अगर कहीं वेकेशन पर जाने का प्लान है तब तो पिक्स जबरदस्त आने वाली हैं।

रेनबो वॉर्म स्कार्फ

हालांकि आपके पास स्कार्फ तो बहुत से होंगे, लेकिन विंटर के लिए ये सुपर कूल और सुपर क्यूट रेनबो कलर शेड वाला ऊनी स्कार्फ आपके किसी भी लुक को चुटकियों में स्टाइलिश बनाने का दम रखता है! तो इसे अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। इसे आप किसी भी तरह के जैकेट, स्वेटर और ओवरकोट के साथ कैरी कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

लैग वॉर्मर

सर्दियों में स्टाइलिश और एलिगेंट दिखने के लिए आप लैग वार्मर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप बूट्स या शॉर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। लेग वार्मर आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा। ये आपको बहुत आसानी से मार्केट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर मिल जायेगा। यकीन मानिए ये स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ बहुत काम की चीज भी है।

फ्लीस बूट्स

विंटर फैशन में लेदर बूट्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। लेकिन, आप इसके विकल्प के तौर पर फ्लीस बूट्स (ऊनी या फजी टाइप बूट्स) ट्राई कर सकती हैं। आजकल कई सेलेब्स भी विंटर्स में अपने ट्रिप के दौरान फ्लीस बूट्स ही पहनते हैं।

ईयर मफ

ईयर मफ आपके कानों को ठंड से बचाता है और स्टाइलिश लुक भी देता है। ये आपके ट्रेवल्स के दौरान सबसे ज्यादा काम आयेगा और अगर आप टू विलर पर राइड कर रहे है तब भी। 

निटेड ग्लव्स

अपने हाथों को वार्म और अपनी स्टाइल को कूल रखें इस तरह के प्यारे-प्यारे निटेड हैंड वार्मर ग्लव्स के साथ! यह काफी ज्यादा सॉफ्ट, स्मूद और स्टाइलिश होते हैं। इन्हें पहनकर आप मोबाइल और ऑफिस में लेपटॉप भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें –
विंटर सीजन के कॉमन फैशन मिस्टेक
विंटर jacket खरीदने का कर रही हैं प्लान तो जानिए किस टाइप की जैकेट आपके लिए रहेगी बेस्ट
इन स्टाइलिश विंटर जैकेट्स की मदद से दिखें फैशनेबल, 2000 रूपये से भी कम में यहां से खरीदें
शॉर्ट हाइट गर्ल्स न करें ये फैशन ट्रेंड फॉलो, ये आपके ओवरऑल लुक को दिखा सकता है खराब
इस विंटर सिर्फ ब्लैक नहीं, इन कलर के आउटफिट्स भी हैं काफी ट्रेंड में

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज के साथ अपनी स्किन को रखें स्वस्थ और ग्लोइंग।

13 Dec 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT