ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
इन ट्रेंडी आउटफिट्स से शादी के संगीत फंक्शन में पाएं स्पेशल लुक – Sangeet Dress

इन ट्रेंडी आउटफिट्स से शादी के संगीत फंक्शन में पाएं स्पेशल लुक – Sangeet Dress

यूं तो वेडिंग का हर फंक्शन खास होता है लेकिन उनमें से संगीत सेरेमनी काफी खास होती है। ये वो मौका होता है जब आप होने वाले दूल्हा- दुल्हन और उनके परिवार की खुशी में शामिल होते हैं और शादी का जश्न मनाते हैं। ऐसे में हर किसी की नजर होने वाली दुल्हन पर ही होती है। ये वो टाइम होता है जब आप सज संवर कर लोगों की नजर में आती हैं। अगर आप दुल्हन की बहन, कजिन या फिर ब्रेस्ट फ्रेंड है तब तो आप लोगों की नजरोंं से बिलकुल नहीं बच पायेंगी। ऐसे में संगीत फंक्शन के लिए बेस्ट ड्रेस का चुनाव करना बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होता है। लेकिन आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां हम संगीत सेरेमनी के लिए ऐसे कुछ खास ट्रेंडी ड्रेस डिजाइंस आईडिया शेयर कर रहे हैं जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं। ये ड्रेसेज़ आपको आराम से ऑनलाइन या फिर किसी फैशन स्टोर पर मिल जाएंगी। अगर फिर भी ऐसी ड्रेसेज मिलने में मुश्किल हो रही हो तो आप सेम डिजाइन की ड्रेस किसी भी बुटीक से सिलवा सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि संगीत फंक्शन के लिए किस तरह के आउटफिट्स का चुनाव करना चाहिए।

संगीत फंक्शन के लिए इंडोवेस्टर्न ड्रेस डिजाइंस

लाइटवेटेड ब्रोकेड फैब्रिक आउटफिट

नेवी ब्लू फ्लोर लेंथ अनारकली आउटफिट

ADVERTISEMENT

संगीत फंक्शन के लिए बॉलीवुड ड्रेस डिजाइंस

संगीत फंक्शन के लिए परफेक्ट ड्रेस चुनने के टिप्स

होने वाली दुल्हन के लिए संगीत ड्रेस डिजाइंस – Sangeet Dress Designs For Bride

संगीत का फंक्शन दुल्हन के लिए बहुत खास होता है। ये वो समय होता है जब वो अपने परिवारवालों, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ अपनी खुशी खुलकर सेलिब्रेट करती है। खासतौर पर ये फंक्शन दुल्हन के लिए ही रखा जाता है ताकि वो खूब एंजॉय कर सकें। ऐसे में हर लड़की यही चाहती है कि वो अपने संगीत सेरेमनी में ऐसी ड्रेस (वेस्टर्न ड्रेस डिज़ाइन) पहनें जिसकी हर कोई तारीफ करें। यहां हम होने वाली दुल्हन के लिए ऐसी कुछ चुनिंदा आरामदायक संगीत आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें वो अपने इस खास फंक्शन में कैरी कर सकती हैं –

फ्लोरल रेड गाउन – Floral Red Gown

Sangeet-Outfit-Ideas-Bride 1 %286%29

ADVERTISEMENT

अटैच्ड दुपट्टे के साथ ये गाउन दुल्हन के हर फंक्शन में उस पर खूब जंचेगा। गाउन के अपर और सामने की तरफ के दुपट्टे में फ्लोरल वर्क है जो इसे कंप्लीट ब्राइड लुक दे रहा है। 

एम्ब्रॉयडेड क्रेप विथ लहंगा – Embroidered Crepe With Lehenga

Sangeet-Outfit-Ideas-Bride 1

आजकल क्रैप वाला टॉप (क्रॉप ड्रेस) काफी ट्रेंड में है। अगर आप लहंगे- चोली के साथ दुपट्टा नहीं लेना चाहते हैं तो क्रेप डाल सकते हैं। ये आपकी ड्रेस में चार- चांद लगा देगा।

लाइटवेटेड ब्रोकेड फैब्रिक आउटफिट – Light weighted Broked Fabric Outfit

Sangeet-Outfit-Ideas-Bride 1 %283%29

ADVERTISEMENT

अगर आप लाल, पीला, नीला या गुलाबी रंग के आउटफिट्स नहीं ट्राई करना चाहते हैं तो आप सिंपल लुक में परफेक्ट दिख सकते हैं। लाइवेट वाले ब्रोकेड फैब्रिक की स्कर्ट और टॉप बनवाएं साथ में नेट का या फिर जॉरजेट पर मकेश वाला टुपट्टा भी कैरी सकते हैं।

नेवी ब्लू फ्लोर लेंथ अनारकली आउटफिट – Navy Blue Floor Length Anarkali

Sangeet-Outfit-Ideas-Bride 1 %284%29

नेवी ब्लू कलर का ये अनारकली वाला आउटफिट संगीत सेरेमनी में आपको काफी आपको रॉयल फील देगा। इसमें की गई गोटा पट्टी एम्ब्रॉयडरी इसे और भी आकर्षक बनाती है। इस ड्रेस की सबसे खास बात ये है कि आपको इसमें अलग से कोई भी नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अटैच दुपट्टा आउटफिट – Attach Dupatta Outfit

Sangeet-Outfit-Ideas-Bride 1 %285%29

ADVERTISEMENT

मरून रंग के इस आउटफिट में सबसे खास बात ये है कि इसमें दुपट्टा ड्रेस में ही सिला हुआ है जिसकी वजह से आप अपनी संगीत सेरेमनी में बिना किसी असहजता के डांस कर सकती हैं।

स्पार्कलिंग ऑफ शोल्डर गाउन – Sparkling Off Shoulder Gown

Sangeet-Outfit-Ideas-Bride 1 %287%29 818512

अगर आप भीड़ से अलग एक डिफरेंट ब्राइड की तरह दिखना चाहती हैं तो अपनी संगीत सेरेमनी में ऑफ शोल्डर आउटफिट (फंक्शन ड्रेस) ट्राई कर सकते हैं। फ्लोरल स्कर्ट विथ बेल स्लीव्स टॉप हमेशा से ट्रेंड में रहता है।

फ्लोरल स्कर्ट विथ बेल स्लीव्स टॉप – Floral Skirt With Bell Sleeves Top

6c82da371f4b4b07d9b5fadc81080b45

ADVERTISEMENT

बेल स्वील्स वाला टॉप आपकी पर्सनैलिटी में और निखार ला देगा और इसके साथ फ्लोर प्रिंट वाली लेसदार स्कर्ट आपको देगी अमेजिंग लुक। 

कॉन्ट्रास्ट लहंगा साड़ी लुक – Contrast Lehenga Saari

Sangeet-Outfit-Ideas-Bride 1 %288%29 6800227

आसमानी और बैंगनी रंग का कॉन्ट्रास्ट लहंगा साड़ी लुक संगीत सेरेमनी के लिए परफेक्ट आउटफिट है। ये आपको ट्रेडिशनल लुक तो देगी ही, साथ में इसे कैरी करके आप फैशनेबल भी नजर आएंगी।

संगीत फंक्शन के लिए इंडोवेस्टर्न ड्रेस डिजाइंस – Indo Western Dress For Sangeet Function

बहुत से लोगों को ट्रेडिशनल ड्रेसेज़ आरामदायक नहीं लगती और उन्हें लगता है कि इन ड्रेसेज पर ज्यादा पैसे वेस्ट करना भी बेवकूफी है, क्योंकि इन्हें हर मौके पर नहीं पहना जा सकता है। अगर आपको संगीत सेरेमनी में बहुत एथनिक भी नहीं और पूरा वेस्टर्न ड्रेस जैसा भी नहीं पहनना है तो आप इंडो- वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर सकते हैं। यहां हम कुछ चुनिंदा ऐसी ही इंडो- वेस्टर्न ड्रेस के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप संगीत सेरेमनी में पहन सकती हैं।

ADVERTISEMENT

गोल्डन ब्रोकेड स्ट्रेट गाउन – Golden Broked Straight Gown

western dress design 3

अगर संगीत सेरेमनी आपकी ही है या फिर आप दुल्हन की बहन है तो ये वेस्टर्न गाउन ट्राई कर सकतीं हैं। ब्रोकेड फैब्रिक वाला ये स्ट्रेट गाउन आपको कंप्लीट सेक्सी लुक देगा। यकीन मानिए ये ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

मॉडर्न ट्विस्टेड गाउन – Modern Twisted Gown

western dress design 1 1540155

ये गाउन आपको एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ एक ट्रेडीशनल लुक देने वाला है। इस गाउन को आप संगीत सेरेमनी के लिए ट्राई कर सकती हैं। ये काफी आरामदायक है और खूबसूरत भी। इसमें आप एकदम प्रिसेंस की तरह नजर आएंगी।

ADVERTISEMENT

पार्टीवेयर जंपसूट  – Party  Wear Jump Suit

western dress design 2

अगर आप लहंगा,सूट और गाउन के अलावा कुछ और ट्राई करना चाहते हैं तो आप इस तरह का पार्टीवियर जंपसूट भी पहन सकते हैं। मल्टी लेयर वाले इस जंपसूट के अपर पार्ट में मोती का काम किया हुआ है। इस ड्रेस का कलर भी इतना सूदिंग है जो आपको परफेक्ट एलिगेंट लुक देगा।

क्रॉप टॉप स्कर्ट विथ नेट श्रृग

Sangeet-Outfit-Ideas-for-Bridesmaid

अगर आप सिर्फ क्रॉप टॉप और स्कर्ट वाला आउटफिट नहीं पहन सकते हैं या फिर इसमें आप कंफर्टेबल महसूस नहीं करते तो इसके मकेश के काम वाली लाइट एम्ब्रॉयडरी नेट श्रृग कैरी कर सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

गुजराती धोती कुर्ती वाली ड्रेस

indo western dress

अगर आप प्लस साइज के हैं या फिर आपकी हाइट शॉर्ट है तो आपके ऊपर ये धोती और गुजराती कुर्ती वाली ड्रेस बहुत ही सुंदर लगेगी। 

हैवी एम्ब्रॉयडर्ड ड्रेस – Heavy Embroidered Dress

a6e08281eb95eb21db1d1d90bfa7ddf2

हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ लैगिग और उसका ओपन कवरेज वाला आउटफिट भीड़ में आपको सबसे डिफरेंट दिखायेगा। अगर आप सिंपल एंड सोबर रहना पसंद करते हैं तो ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट रहेगी।

ADVERTISEMENT

जैकेट लहंगा आउटफिट – Jacket Lehenga Outfit

3dd19d562fe4e686688c07e034d55cac

संगीत सेरेमनी में इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहनना चाहते हैं तो ये जैकेट लहंगा ड्रेस कैरी कर सकते हैं। ये आपको मॉडर्न और एथनिक दोनों ही लुक देगी। 

लॉन्ग कोटी धोती सूट 

White-Kurtaand-Dhoti-Pajama-with-Long-Koti

इस तरह की ड्रेसेज पार्टी में चार- चांद लगा देती हैं। क्योंकि इनका डिजाइन बाकी लोगों से इतना डिफरेंट होता है कि आप अलग से नजर आते हैं। आजकल ऐसे इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज खूब फैशन में हैं। 

ADVERTISEMENT

संगीत फंक्शन के लिए बॉलीवुड ड्रेस डिजाइंस – Bollywood Dress For Sangeet Function

अगर आपको अपने संगीत फंक्शन में जाने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी लुक लेना है तो आप इनमें से किसी भी स्टाइल और ड्रेस को कॉपी कर सकते हैं –

लॉन्ग कुर्ता विथ सिंपल लहंगा

25 Trendy Sangeet Outfit Ideas for Bride  what to wear at your sangeet ceremony . %2814%29

लहंगा- चोली तो हर कोई पहनता है। लेकिन लहंगा और लॉन्ग कुर्ते का कॉम्बिनेशन इस समय ट्रेंड में है। आप किसी भी तरह का हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता सिंपल लहंगे या स्कर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं। इससे आपकी हाइट भी ज्यादा दिखेगी और आप स्टाइलिश भी नजर आयेंगे। साथ ही इस ड्रेस में दुपट्टे की भी कोई जरूरत नहीं है और बेफ्रिक होकर संगीत का फंक्शन इंजॉय कर सकती हैं।

लॉन्ग श्रृग- प्लाजो ड्रेस

bollywood dress design 1

ADVERTISEMENT

अगर आप अपने किसी फ्रेंड के संगीत सेरेमनी में जा रही हैं तो आप इस तरह की लॉन्ग श्रृग- प्लाजो वाली ड्रेस कैरी कर सकते हैं। पार्टी में इसका इंप्रेशन एकदम जरा हट के ही पड़ेगा। 

गोटा पट्टी शरारा ड्रेस

bollywood dress design 3 424795

इन दिनों बॉलीवुड हीरोइनें भी गोटा- पट्टी वाले ट्रेडीशनल सूट और ड्रेसेस काफी दिखाई दे रही हैं। गोटा- पट्टी वर्क फैब्रिक को क्लासिक और डीसेंट लुक देते हैं। अगर आप भी संगीत फंक्शन में एथनिक आउटफिट्स पहनने वाली हैं इस तरह का डिजाइन कैरी कर सकती हैं। ये देखने में भले हेवी लगे लेकिन ये ड्रेस बहुत ही लाइटवेट होती हैं।

कलरफुल राजस्थानी लहंगा- चोली

bollywood dress design 2

ADVERTISEMENT

अगर आप संगीत सेरेमनी में लाइट पैटर्न वाली ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी करना चाहते हैं तो बॉलीवुड की ‘धड़क’ गर्ल जाह्नवी कपूर का लुक ट्राई कर सकते हैं। इस राजस्थानी लहंगा- चोली का कलर रात में काफी खिलेगा और आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। 

जैकेट क्रॉप टॉप विथ स्कर्ट

bollywood dress design 4

अगर आप डिसेंट और गॉर्जियस लुक लेने की तलाश कर रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का जैकेट क्रॉप टॉप विथ स्कर्ट वाला स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये संगीत सेरेमनी के लिए बेस्ट रहेगा। 

पैरेट ग्रीन रॉयल लहंगा आउटफिट

61f1356387497df3cbf1f37390a23218

ADVERTISEMENT

आलिया भट्ट का ये पैरेट ग्रीन रॉयल लहंगा आउटफिट आप भी अपने संगीत फंक्शन के लिए चुन सकते हैं। ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट है जो आपको मॉडर्न के साथ- साथ कंप्लीट रॉयल लुक भी देगा।

संगीत फंक्शन के लिए परफेक्ट ड्रेस चुनने के टिप्स – Choose Perfect Dress For Sangeet Function

  • सबसे पहले ये देखें कि संगीत सेरेमनी किसकी है? आपकी है, आपकी बहन या कजिन की है या फिर आपकी दोस्त की है। उसी हिसाब से ड्रेस के हेवी और लाइट वेट होने का चुनाव करें।
  • संगीत की रात यानि कि नाच- गाना और मौज- मस्ती। सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि इस फंक्शन में डांस करने के लिए आपका आउटफिट कंफर्टेबल रहेगा या फिर नहीं। इसीलिए संगीत की ड्रेस के लिए हल्के- फुल्के फैब्रिक को ही ध्यान में रखें।
  • दुपट्टे वाली ड्रेस को संगीत सेरेमनी के लिए थोड़ा इग्नोर करें। इन दिनों बहुत सारे बाजार में ऐसे एथनिक इंडियन आउटफिट्स आए हैं, जो आपकी ड्रेस को बिना दुपट्टे के ही आकर्षक दिखाते हैं। इससे डांस करते समय दुपट्टे को ड्रेप करने के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।
  • वैसे साड़ी भी संगीत सेरेमनी के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी अच्छी तरह से पिनअप और ड्रेप की हुई होनी चाहिए। अपनी साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए आप एक स्लीक बेल्ट भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका पल्लू अपनी जगह से एक इंच भी इधर- उधर नहीं होगा।
  • ज्यादातर संगीत सेरेमनी शाम या रात के समय ही होती हैं। ऐसे में सजावट के लिए लाइट्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है और इनमें आप अपनी ड्रेस के लिए डार्क यानि गहरे रंग का चुनाव करेंगे तो आप ही आप चमकेंगे पार्टी में।

ये भी पढ़ें –

अपने वार्डरोब में शामिल करें इस तरह के ग्लैमरस डिजाइनर पंजाबी सूट

पार्टी हो या फिर शादी का कोई भी फंक्शन हर मौके पर खूब जंचेगी गोटा पट्टी जूलरी

ADVERTISEMENT

टीवी सेलिब्रिटी अनिता हसनंदानी के 61 स्टाइलिश और खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन

राशि के अनुसार जानिए कौन-सा रंग आपके लिए है लकी

24 Jan 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT