ADVERTISEMENT
home / रिलेशनशिप
Gift for Lover Boy

इन 20 तरीकों से बनाएं बॉयफ्रेंड के बर्थडे को खास और यादगार – Boyfriend ke Liye Gift Ideas

आमतौर पर किसी खास को गिफ्ट (gift) देने के लिए किसी बहाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है पर जब बात अपने पार्टनर (partner) के बर्थडे (birthday) की हो तो कोई भी अपनी तरफ से किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहता है। किसी के जन्मदिन को बेहद खास बनाने के चक्कर में कई बार समझ में ही नहीं आता है कि सामने वाले को दिया क्या जाए। गिफ्ट देते समय हमेशा उस पर्सन की पसंद/ नापसंद और ज़रूरतों का ख्याल ज़रूर रखना चाहिए। गिफ्ट सिर्फ यह सोच कर नहीं देना चाहिए कि कुछ देना था इसलिए यही दे दिया। अगर आपके पार्टनर यानि कि आपके बॉयफ्रेंड का बर्थडे आने वाला है तो गिफ्ट्स की यह लिस्ट (Gifts for Boyfriend) आपके काफी काम आ सकती है।

पर्सनलाइज़्ड न्यूज़पेपर – Personalized Newspaper

DIY गिफ्ट आइडियाज़ – Handmade Gifts For Boyfriend

डेट नाइट्स का कैलेंडर – Date Nights Calendar

ADVERTISEMENT

डेकोरेशन में झलके प्यार – Show Your Love With Decoration

प्यार भरी एक टोकरी – Bucket With Full Of Love

बॉयफ्रेंड के जन्मदिन को बेहद खास बनाने के कुछ गिफ्ट – Best Gifts for Bf

कुछ क्रिएटिव हो जाए – Creativity

अगर आपका पार्टनर क्रिएटिव है तो वह अपने बर्थडे पर चॉकलेट और बुके से कुछ ज्यादा की उम्मीद करेगा। वैसे भी आम गिफ्ट्स से बेहतर होता है कि पार्टनर को कुछ ऐसा गिफ्ट दिया जाए, जिसे वह हमेशा याद रख सके। इस साल अपने पार्टनर को दीजिए कोई ऐसा तोहफा, जिसमें आपकी रचनात्मकता झलके और पार्टनर भी आपसे इंप्रेस हुए बिना न रह सके।

अरोमैटिक शॉवर टैबलेट्स – Aromatic Shower Tablets

अगर आप चाहती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड अपने मी टाइम यानि कि नहाते समय भी आपकी यादों में खोया रहे तो आप उसे गिफ्ट में अरोमैटिक शॉवर टैबलेट्स दे सकती हैं। शॉपिंग वेबसािट्स पर आपको हैंडमेड शॉवर टैबलेट्स के पैक आसानी से मिल जाएंगे। मिंट, ऑरेंज, रोज़, लैवेंडर, चॉकलेट, जैसमीन की खुशबू में उपलब्ध ये शॉवर टैबलेट्स आप दोनों का दिन बना सकते हैं। इनके इस्तेमाल से पूरे वॉशरूम में स्पा जैसी खुशबू भर जाएगी, जिससे आपके पार्टनर का दिन खुशनुमा हो जाएगा और वह आपको थैंक्स कहे बगैर नहीं रह पाएगा।

ADVERTISEMENT

aromatic-shower-tablets

ग्रीनरी से बेहतर क्या – Small Tree Gifts

अगर आपका पार्टनर ग्रीनरी और नेचर का फैन है तो आप उसे गमले, पौधे व बीज जैसी चीज़ें गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल बैंबू प्लांट्स की भी काफी धूम है, जिन्हें वह अपने बेडरूम, डाइनिंग टेबल या ऑफिस टेबल पर सजा सकता है। आजकल लड़के अपनी फिटनेस को लेकर काफी संजीदा हैं और उनका फोकस हेल्दी ईटिंग की तरफ रहता है। ऐसी स्थिति में आप अपने बॉयफ्रेंड को एवोकैडो ट्री स्टार्टर पैक भी गिफ्ट कर सकती हैं। एवोकैडो को बढ़ने में थोड़ा समय लगता है पर यह किट उसके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

avocado-tree-starter-pack

विशिंग बॉल – Wishing Ball

कई बार काफी दिल और दिमाग लगाने के बाद भी यह समझ में नहीं आता है कि पार्टनर को गिफ्ट में क्या दिया जाए। इस केस में आप अपने बॉयफ्रेंड को एक विशिंग बॉल गिफ्ट कर सकती हैं, उसमें कुछ चिट्स डाल दें और उससे उन पर अपनी विशेज़ लिखने को कहें। फिर आप साल भर अलग- अलग अवसर पर उसकी विशेज़ को पूरा कर सकती हैं। जब सभी विशेज़ पूरी हो जाएं तो आप उसी विशिंग बॉल में कुछ ब्यूटिफुल थॉट्स की चिट्स डाल सकती हैं, जिनसे उसकी हर सुबह खूबसूरत हो जाए।

ADVERTISEMENT

wishing-ball

पर्सनलाइज़्ड न्यूज़पेपर – Personalized Newspaper

गिफ्ट कितना भी महंगा क्यों न हो, वह कस्टमाइज़्ड प्रोडक्ट्स की जगह कभी नहीं ले सकता है। ऐसी कई साइट्स हैं, जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकती हैं। आजकल पर्सनलाइज़्ड न्यूज़पेपर का ट्रेंड काफी हिट है। इसमें आप अपने पार्टनर की पसंदीदा फोटो और कोट्स लिखवाकर उसे गिफ्ट कर सकती हैं। इसकी खासियत है कि इसके फ्रंट पेज की पूरी डिज़ाइनिंग के साथ ही न्यूज़पेपर का नाम भी आप अपनी मर्ज़ी से चुन सकती हैं।

personalised-newspaper

लैंप, जो रोशन कर दे – Lamp

आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो भी अब परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। अपने पार्टनर को दें एक ऐसा गिफ्ट, जिससे वह आपको कभी भुला ही न सके। अपने पार्टनर को लैंप गिफ्ट कर प उसके कमरे को रोशन करने के साथ ही दिल को भी उमंग से भर सकती हैं। आप चाहें तो 2 लैंप वाला सेट भी ले सकती हैं, जिसमें से एक अपने पास रखें और दूसरा अपने पार्टनर को दे दें। इससे कमरा रोशन होते ही आप दोनों को एक- दूसरे की याद ज़रूर आएगी।

ADVERTISEMENT

long-distance-friendship-lamp

सैंड आर्ट – Sand Art

अगर आप दोनों को बीच पसंद है या सैंड (बालू) से खेलना आपका पास टाइम शगल है तो सैंड आर्ट वाला कोई भी शो पीस एक बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह सजा हुआ तो सुंदर लगता ही है, इसको निहारने में भी बहुत मज़ा आता है। उसको यूं ही देखते रहना किसी मैजिकल एहसास से कम नहीं है। यह तोहफा काफी थॉटफुल है और हर बार बालू को गिरते हुए देखने से आप उसके दिल में बसती चली जाएंगी। आप चाहें तो पार्टनर को इस तरह का डीप सी सैंड आर्ट भी गिफ्ट कर सकती हैं।

deep-sea-sand-art

आई एम अ बच्चन फैन – Amitabh Bachchan Posters

इस देश में बॉलीवुड के दीवानों की कोई कमी नहीं है और उसमें भी एक्टर्स की दीवानगी की बात करें तो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दीवानों की कोई गिनती ही नहीं है। अगर आपका बॉयफ्रेंड भी बच्चन साहब या उनकी फिल्मों का जबर फैन है तो आप उसे बिग बी की फिल्मों के पोस्टर्स गिफ्ट कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

gift-for-bachchan-fan

इन्हें पाकर वह वाकई बहुत खुश हो जाएगा। बिग बी के अलावा वह किसी दूसरे एक्टर या पर्सनैलिटी का फैन हो तो आप उस हिसाब से भी पोस्टर डिज़ाइन करवा सकती हैं।

DIY गिफ्ट आइडियाज़ – Handmade Gifts Kaise Banaye

अगर साल भर आप अपने बॉयफ्रेंड को इतने गिफ्ट्स दे चुकी हैं कि अब आपका आइडिया बॉक्स बिलकुल खाली हो चुका है तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है। इस बार मार्केट से कुछ लेने के बजाय क्यों न घर पर ही अपनी क्रिएटिव स्किल्स को थोड़ा चमका लिया जाए! वैसे भी प्यार में इंसान को कलाकार बनते देर नहीं लगती है। इस बार पार्टनर के बर्थडे के खास मौके को होममेड गिफ्ट से बनाएं और भी खास।

चॉकलेट कपकेक – Chocolate Cupcakes

कुछ लोगों को कुकिंग का बिलकुल शौक नहीं होता है पर अपने प्यार की खातिर एक दिन तो किचन में एंट्री ली ही जा सकती है। चॉकलेट केक या कपकेक बनाने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। बस आपके पास होनी चाहिए क्लासिक चॉकलेट, मक्खन, जेम्स, बिस्किट्स और केक बनाने की सबसे आसान रेसिपी… । जी हां, यूट्यूब की मदद से आप घर पर ही आसानी से केक बना सकती हैं। अपना प्यार जताने के लिए उसे दिल का शेप दें, उसके बाद आपका रिटर्न गिफ्ट भी काफी स्पेशल होगा।

ADVERTISEMENT

प्यार के खत – Love Letter

आज के हाई टेक और टेक्नो फ्रेंड्ली वर्ल्ड में भी प्यार के खतों की बात कुछ अलग होती है। लव लेटर की खुशबू और आत्मीयता को दुनिया की कोई भी सोशल नेटवर्किंग साइट या ऐप टक्कर नहीं दे सकती है। इसके लिए बस अपने एहसासों को शब्दों की माला में पिरो दें और याद करें साथ बिताए हुए कुछ रोमांटिक लमहे। आप अपने लव लेटर में अपनी फर्स्ट डेट, फर्स्ट किस, फर्स्ट लॉन्ग ड्राइव आदि की बातें लिख सकती हैं। चाहें तो एक लेटर के बजाय कई लेटर्स लिख दें और उसे अलग- अलग दिन पढ़ने के लिए कहें।

कहानी अपनी सबसे जुदा – Love Story

आप दोनों एक- दूसरे से प्यार करते हैं यानि कि फिल्मों व सीरियल्स की तरह ही आपकी भी एक प्रेम कहानी है। आपकी लव स्टोरी सच्ची है इसलिए उन सबसे जुदा भी है। आप दोनों एक- दूसरे को खुश रखने के लिए इतने प्रयत्न करते हैं तो इस बार एक नई कोशिश और करके देखिए। इस साल पार्टनर के बर्थडे पर गिफ्ट के तौर पर अपनी कहानी लिखकर उसे दें। आप चाहें तो अपनी लव स्टोरी को नॉवेल या कविता की तरह से भी लिख सकती हैं। इसको टाइप करने के बजाय अपनी हैंडराइटिंग में ही लिखें।

हार्ट ब्लैंकेट – Heart Blanket

क्या आपने कभी पेंटिंग में हाथ आज़माया है? अगर नहीं तो अब अपनी पेंटिंग स्किल को तराशने का एक मौका आपके पास आ चुका है। बॉयफ्रेंड के जन्मदिन के मौके पर एक व्हाइट ब्लैंकेट, ब्रश और फैब्रिक पेंट खरीद लाइए। आप चाहें तो दोनों लोग मिलकर भी उस ब्लैंकेट पर अपनी कल्पना के रंग भर सकते हैं। नेट से कोई डिज़ाइन कॉपी करने के बजाय उसे अपने ओरिजिनल मास्टरपीस के तौर पर पेंट करें। उसमें रोमांस का तड़का लगाना हो तो हार्ट की डिज़ाइन बनाकर उस पर अपने नाम के पहले अक्षर भी लिख सकती हैं।

डेट नाइट्स का कैलेंडर – Date Nights Calendar

आमतौर पर अपने शेडयूल में काफी व्यस्त रहने की वजह से कपल्स का डेट पर जाना काफी कम हो जाता है। हालांकि, यह बहुत गलत बात है क्योंकि डेट के बहाने आप दोनों को एक साथ कुछ वक्त गुज़ारने का मौका मिल सकता है। इस साल बॉयफ्रेंड के बर्थडे के मौके पर आप साल भर की डेट्स को प्री- प्लान कर लीजिए। अगर आप पार्टनर के शेड्यूल से बखूबी वाकिफ हैं तो आपको इस प्लानिंग में कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। कुछ मूवी डेट्स, डिनर डेट्स और वीकेंड ट्रिप्स को इस प्लान का हिस्सा बनाएं।

ADVERTISEMENT

प्यार भरी एक टोकरी – Bucket With Full Of Love

अगर आप दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं तो आपको उसकी पसंद- नापसंद का खासा ख्याल होगा। आपको पता होगा कि उसे कैसी चॉकलेट पसंद है या नमकीन की कौन सी वैरायटी उसकी फेवरिट है। अगर आप उसे काफी अच्छी तरह से जानती हैं तो एक बास्केट ले आइए और उसे उसकी पसंदीदा चीज़ों से भर दें। खाने- पीने की चीज़ों के साथ ही परफ्यूम/ डियो, शॉपिंग कूपन, पेन, डायरी जैसी चीज़ें भी उसमें रखी जा सकती हैं। उसमें कुछ हैंडरिटेन चिट्स डालना न भूलें।

रिंग होल्डर – Ring Holder

अगर आप दोनों का फ्यूचर सेट है और आप जल्द ही शादी करने वाले हैं तो बॉयफ्रेंड को क्यूट एंड रोमांटिक रिंग होल्डर भी गिफ्ट कर सकती हैं। शादी के बाद कभी किसी वजह से आप दोनों को रिंग उतारनी पड़े तो अपने रिंग होल्डर में संभाल कर रख सकते हैं। और अगर आप चाहें तो रिंग होल्डर में रिंग रखकर अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज़ भी कर सकती हैं। यकीन मानिए, आपका यह क्यूट जेस्चर उसे बहुत पसंद आएगा और वह तुरंत हां कहे बगैर रह नहीं पाएगा।

designer-stool

हिज़ एंड हर बेडशीट – His And Her Bed sheet

कुछ कपल्स की अंडरस्टैंडिंग बहुत अच्छी होती है। वे मज़ाक की बातों को मज़ाक में लेते हैं और उसे खुले दिल से स्वीकार भी करते हैं। अगर आपका पार्टनर भी उनमें से एक है तो आप उसको हिज़ एंड हर वाली यह सुपर क्यूट बेडशीट गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें बेडशीट और पिलो पर मेल और फीमेल के साइड को डिवाइड किया गया है
और जैसा कि ज़ाहिर है, फीमेल की साइड का पर्सेंटेज मेल की तुलना में कहीं अधिक है। व्हाइट एंड ब्लैक कलर की यह बेडशीट दिखने में काफी मज़ेदार है।

ADVERTISEMENT

his-her-bedsheet

डेकोरेशन में झलके प्यार – Show Your Love With Decoration

अगर आपका बॉयफ्रेंड काफी रोमांटिक है और उसे आपका हर जेस्चर प्यार का प्रतीक लगता है तो इस बार उसके बर्थडे पर आप भी अपना रोमांटिक साइड बाहर ले आइए। घर पर एक रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर प्लान करिए और पूरे कमरे को गुब्बारों से भर दीजिए। डेकोरेशन में भी आपका प्यार झलके, इसके लिए आप हार्ट शेप वाले गुब्बारे लाना न भूलें। वैसे आजकल मार्केट में LOVE लिखे हुए गुब्बारों की भी काफी धूम है। डिनर के बाद आप दोनों उनसे खेल भी सकते हैं।

love-balloon

हार्ट मग – Heart Mug

कुछ लोगों की सुबह चाय या कॉफी के साथ ही होती है। अगर आपके बॉयफ्रेंड की आदत में भी मॉर्निंग टी या ईवनिंग कॉफी शुमार है तो उसे हार्ट शेप कॉफी मग देना न भूलें और आप चाहें तो डुअल हार्ट शेप मग भी दे सकती हैं। इसमें दिल के शेप के दो मग आपस में जुड़े हुए होते हैं, जिनसे कपल एक साथ अपनी ड्रिंक सिप कर सकता है।

ADVERTISEMENT

huge-heart-mug

मग को कस्टमाइज़ करवाना चाहती हों तो उस पर अपनी या दोनों की फोटो भी लगवा सकती हैं। फोटो प्रिंट करवाने का मन न हो तो नाम के अक्षर भी प्रिंट करवा सकती हैं।

ऐसा स्टूल देखा क्या!

अगर मार्केट में क्यूट गिफ्ट्स ढूंढने निकलेंगे तो वाकई ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है। स्टोरेज वाले स्टूल्स इन दिनों मार्केट में काफी इन हैं। इसमें आपका बॉयफ्रेंड सनग्लासेज़, वॉलेट, ईयरफोन्स, गॉगल्स जैसी अपनी डेली एसेंशियल्स वाली चीज़ों को संभाल कर रख सकता है।

designer-stool

ADVERTISEMENT

अगर इस स्टोरेज स्टूल की बात करें तो यह लगभग 120 किलो का वजन कैरी कर सकता है। यह दिखने में बेहद क्यूट है और बैठने में काफी कंफर्टेबल भी। यह गिफ्ट उसके साथ ही बाकी सबको भी काफी पसंद आएगा।

नेटफ्लिक्स एंड चिल – Netflix and Chill

कुछ समय तक नेटफ्लिक्स एंड चिल का इस्तेमाल एक फ्रेज़ के तौर पर किया जाता था पर अब यह बहुत लोगों की लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुका है। अगर आप दोनों भी नेटफ्लिक्स के दीवाने हैं और दिन का काफी समय नेटफ्लिक्स पर मूवी, वेबसीरीज़ या टीवी शोज़ देखते हुए गुज़रता है तो उस समय को खास बनाने के लिए सॉक्स का यह पेयर भी लिया जा सकता है। इससे यकीनन आप दोनों ज्यादा मज़े लेकर अपने नेटफ्लिक्स टाइम को एंजॉय कर सकेंगे।

netflix-and-chill

मूवी नाइट सेट – Movie Night Set

क्या आप दोनों बॉलीवुड/ हॉलीवुड बफ हैं? क्या आप दोनों की फिल्मों के प्रति दीवानगी का लेवल एक ही है? अगर हां तो आपके पार्टनर को यह मूवी नाइट सेट बेहद पसंद आएगा। कभी- कभी मूवी हॉल जाने के बजाय घर पर ही चिल करते हुए मूवी देखने का मूड करता है, ऐसे में यह मूवी नाइट सेट बेहद काम आ सकता है। इसमें दो कोल्ड्रिंक के ग्लास और एक पॉपकॉर्न टब होता है, जिससे घर पर भी आप मूवी हॉल वाला मज़ा ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ अच्छी मूवीज़ या सीरीज़ डाउनलोड करने की ज़रूरत है।

ADVERTISEMENT

movie-night-set

आप यह केक भी ऑर्डर कर सकती हैं।

आपकी समझ और साथ किसी की ज़िंदगी के खास पल को बेहद यादगार बना सकती है। अगर अपने बॉयफ्रेंड के चेहरे पर खुशी और आपके साथ होने का गर्व देखना चाहती हैं तो गिफ्ट के साथ ही उसके सुख- दुख में साथ देने का वादा भी करें। कुछ ऐसी यादें बनाएं, जिन्हें आप दोनों आने वाले कई सालों तक अपने ज़हन में सहेज कर रख सकें।

हैप्पी टुगेदरनेस!

ADVERTISEMENT

Image Source : 

Instagram/ Hot Pink Cakes

Instgram/ Exciting Lives

ये भी पढ़ें –

ADVERTISEMENT

इस मदर्स डे पर मां को क्या गिफ्ट दे – Mothers Day Gift Ideas in Hindi

पार्टनर को ज़रूर पसंद आएंगे ये खास निकनेम

प्यार भरी इन बातों के लिए पार्टनर को ज़रूर कहें थैंक्स

अपने पार्टनर से ज़रूर पूछें ये 15 डर्टी सवाल

ADVERTISEMENT

रक्षाबंधन गिफ्ट आइडियाज़

क्यूट हैप्पी डॉटर्स डे कोट्स

बुद्ध पूर्णिमा पर गौतम बुद्ध के उपदेश और विचार

07 Jan 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT