ADVERTISEMENT
home / Love
Crush Meaning in Hindi

Crush Meaning in Hindi – अपने पहले क्रश को देखकर हम सब कर जाते हैं ये नादानियां

क्या आपने कभी गौर किया है कि अपने पहले crush को देखकर या उसके बारे में सोचकर हम किस तरह react करते हैं? हमारी हर बात, हर चीज़ सिर्फ उसी के आस-पास घूमती है! और अगर वो आस-पास हो तो हमारा दिल ज़ोरों से धड़कता है – फिर भले ही हमने उससे दो शब्द से ज़्यादा बात ही ना की हो! आपका ये पहला crush आप से क्या कुछ नहीं कराता है -अजीबो-गरीब चीज़ें और crazy बर्ताव – तो आज हम कुछ ऐसी ही चीज़ें बताएंगे, जो सभी लोग करते हैं, अपने पहले crush को देखकर!

क्रश का मतलब – Crush Meaning in Hindi

अगर कोई व्यक्ति आपको एक नजर में पसंद आ जाये, उसके लुक्स आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट करें तो उसे क्रश कहते हैं। क्रश हमेशा आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है। मगर आप किसी भी क्रश को परमानेंट पार्टनर नहीं बना सकते। साधारण भाषा में क्रश को प्यार नहीं कहा जा सकता। क्रश ज्यादातर लुक पर निर्भर रहता है। क्रश कुछ समय के लिए होता है,और समय पर आपका क्रश एक व्यक्ति से ज्यादा पर भी हो सकता है। क्रश सिर्फ हमें पसंद होता है और उससे कभी प्यार नहीं किया जा सकता।

पहले क्रश क्या होता है और कैसे लगता है जब वो सामने हो

बस उसे ही निहारती रहती हैं!

और जैसे ही वो आपकी तरफ देखता है, आप मुंह घूमा लेती हैं! उसे देख कर ही आपका दिन बन जाता है ☺

पर्या

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया स्टाल्कर बन जाती हैं

इच्छा से stalker नहीं बनती हैं, मजबूरी आपको ऐसा बना देती हैं! फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम etc हर जगह उसे फॉलो करती हैं और उसके updates चेक करती रहती हैं!

CBI से बेहतर रिसर्च करती हैं!

उसके परिवार में कितने लोग हैं, उनके नाम, उसके pet का नाम, उसका बर्थडे, उसकी hobbies, उसकी पसंद-नापसंद….सब आपको पता होता है!

जिन जगहों पर वो आता-जाता है, आप भी वहां जाती हैं!

तो क्या हुआ अगर आप स्पोर्ट्स पसंद नहीं हैं! उसे तो पसंद है ना ☺

ADVERTISEMENT

उसे देखकर बात के अलावा सब करती हैं!

उसे देखकर या तो बिना बात के हंसने लग जाती हैं या फोन निकालकर मैसेज करना शुरू हो जाती हैं (जैसे बहुत बिज़ि हो) – हर कीमत कर eye contact avoid करती हैं। बात करने की हिम्मत जो नहीं होती है!

ख्यालों में बातचीत करती हैं!

अगर वो मुझे स्टोर में या जिम में मिल गया, तो मैं उससे ये सब बातें करूंगी। पूरी स्क्रिप्ट आप दिमाग में तैयार कर लेती हैं!

उसके सामने आते ही सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है!

ADVERTISEMENT

लेकिन उससे मिलते ही या तो आप कुछ बोल नहीं पाती हैं या कुछ भी अनाब-शनाब बोलने लगती हैं! कभी भी नॉर्मल बातचीत नहीं कर पाती हैं! लेकिन हाँ “ब्लश” हमेशा करती रहती है ☺

सपनों की दुनिया में चली जाती हैं!

आप सोचने लगती हैं कि अगर आप उसे डेट करेंगी तो कैसा होगा, आप दोनों का relationship कैसे आगे बढ़ेगा etc…अपने दिमाग में आप उसके साथ अपना पूरा future प्लान कर लेती हैं।

उसकी पसंद, आपकी पसंद हो जाती है!

उसका पसंदीदा म्यूजिक बैंड…अब आपका favorite है। जो भी गाने वो सुनता है, आप वो सभी गाने डाउनलोड करके सुनेंगी….चाहे वो आपको पसंद आए या ना आए!

उसके लिए ड्रेस-अप होती हैं

ADVERTISEMENT

आपको पता होता है कि वो आज यहा आने वाला है, तो आप घंटो लगाती हैं तैयार होने में – आखिर आपका लाइनर, लिपस्टिक वगैरह सब कुछ पर्फेक्ट होना चाहिए। और अगर वो वहां नहीं आता है, तो आपको बड़ा बुरा लगता है क्योंकि आपकी मेहनत जो बेकार चली जाती है!

हर छोटी चीज़ पर ओवर एक्ससिटेड हो जाती हैं!

जैसे अगर वो आपके पास आकर कहे, “जो बुक आप पढ़ रही हैं वो काफी अच्छी बुक है” आप तो excitement में पागल ही हो जाएंगी – आखिर उसने आपसे बात की और आपकी चॉइस को पसंद किया!

आपने और आपकी बेस्टी ने उसका “कोड नेम” रखा हुआ है!

जैसे, मैंने आज “ब्राउन eyes” को मार्केट में देखा और उसने मुझे देख कर स्माइल किया! या फिर आपको “Grey’s Anatomy” का “McDreamy” तो याद ही होगा! 😉

दिन में बीस बार फोन चेक करती हैं!

ADVERTISEMENT

चाहे आप उसे मैसेज करें या ना करें, लेकिन WhatsApp पर उसका “Last seen Online at…” दिन में बीस बार चेक करती हैं!

एनालिसिस एक्सपर्ट बन जाती हैं!

उसकी हर बात और बॉडी language का मतलब निकालने लगती हैं। जैसे उसने कहा, “Nice ड्रेस।“ इसका मतलब वो मुझे पसंद करता है या सिर्फ ऐसे ही कॉम्प्लिमेंट दे दिया!!

दोस्तों से सिर्फ उसी के बारे में बात करती हैं

हर समय, हर जगह लगातार बस उसी की बात करती हैं अपने दोस्तों से – कैसे मॉल में आपका उससे eye contact हुआ या कैसे आप अचानक उससे café में टकरा गई – सब कुछ डीटेल में बताती हैं और डिस्कस करती हैं।

जब आप अपने crush को किसी और के साथ देखती हैं तो…

उसके बारे में सारी जानकारी निकालती हैं और उसे भी social मीडिया पर stalk करती हैं! कही वो उसे डेट तो नहीं कर रहा है!!

ADVERTISEMENT

जलन की शिकार हो जाती हैं!

अगर आपका crush सिंगल है और कोई भी लड़की अगर उसके पास आकार उससे बात करती है, तो आपको बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है – या फिर अगर वो उसकी एक्स के बारे में बात करे तो भी आपको अच्छा नहीं लगता है। Basically आप उसे इतना पसंद करती हैं कि उसके आस-पास कि सभी लड़कियों से आपको चिढ़ हो जाती है!

आप हमेशा रेस्टलेस रहती हैं!

क्या मैं कभी उससे बात कर पाउंगी? क्या वो मुझे पसंद करता है या करेगा? क्या मैं उससे प्यार करने लगी हूं?….ऐसी कितनी ही बातें आप दिन-रात सोचती रहती हैं और इसलिए restless महसूस करती हैं – और आपको लगता है की आप पागल हो गई हैं।

इंटरनेट पर अजीब से क्विज और गेम्स खेलती हैं!

ये जानने के लिए कि आपका crush आपसे प्यार करता है या नहीं! या फिर एक गुलाब लेकर ये फिल्मी गेम शुरू कर देती हैं – “वो मुझसे प्यार करता है”, वो मुझसे प्यार नहीं करता है”….वो मुझसे प्यार करता है!! ☺

मेरी आशिकी अब तुम ही हो…

आपको लगता है कि हर लव सॉन्ग आपके लिए ही लिखा है और हर ऐसा गाना सुनकर आप दिन में सपने देखने लगती हैं – of course अपने crush के साथ!

ADVERTISEMENT

पूरी दुनिया को बताती हैं कि आप अपने क्रश के बारे में क्या फील करती हैं

सिर्फ अपने crush को ही नहीं बताती हैं!!

अगर आपका क्रश आपको देख कर स्माइल कर दे या आपको हेय बोल दे

तो वो आपकी ज़िंदगी का बेस्ट दिन बन जाता है!! Yayy!!

किसी पर crush होना दुनिया की बेस्ट फीलिंग है…..क्योंकि बिना कुछ कहे या करे ही वो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की ताकत जो रखता है!!

प्यार और क्रश में अंतर – Difference Between Love and Crush

अक्सर लोग प्यार और क्रश में कंफ्यूज हो जाते हैं ऐसे में हम आपको बता दें कि क्रश कोई ऐसा व्यक्ति होता है जिसे आप अपने आस-पास महसूस करना चाहते हो जिसे देखना आपको पसंद है। मगर प्यार वो होता है जिसके लिए आप बेझिझक कुछ भी कर सकते हैं। नीचे दिए हुए टिप्स आपकी मदद करेंगे लव और क्रश में अंतर समझने में। 

ADVERTISEMENT
  • आप प्यार में हमेशा एक दूसरे की ख़ुशी के लिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं। मगर क्रश के लिए आप इतना ध्यान नहीं रखते। 
  • क्रश को आप हर जगह साथ नहीं ले जा सकते मगर प्यार को आप कभी भी साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। 
  • क्रश हमेशा सूरत देखकर होता है और प्यार हमेशा सीरत पर होता है। 
  • अगर आपको कोई व्यक्ति पसंद आया और दिन प्रतिदिन उसकी यादें आप पर हावी होती रहती हैं तो उसे प्रेम कहा जाता है।  मगर क्रश कुछ समय के लिए होता है और आप उसे भूल जाते हैं।
07 Jul 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT