ADVERTISEMENT
home / Styling
साड़ी पर हेयर स्टाइल

लेटेस्ट ट्रेंडिंग 25+ साड़ी पर हेयर स्टाइल – Saree ke Sath Hairstyle

वेस्टर्न ड्रेस के साथ इस बात का एडवांटेज है कि आप इस किसी भी तरह की सिंपल हेयर स्टाइल कर सकते हैं। लेकिन ट्रेडीशनल आउटफिट्स के साथ ऐसा करने से आपका लुक खराब हो सकता है और खासतौर पर साड़ी पहनने के बाद आपको अपनी हेयरस्टाइल पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है। अगर आप भी इस बात से अंजान है कि साड़ी पर हेयर स्टाइल कैसे बनाएं तो समझ जाइए कि आपकी ये परेशानी अब हम दूर किये देते हैं। 

Table of Contents

  1.  चाइनीज़ टॉप नॉट हेयरस्टाइल
  2. विटेंज कर्ल हेयरस्टाइल
  3. डीप साइड पार्टिंग 
  4. लूप हाफ-अप हेयरस्टाइल
  5. ब्लो ड्राई हेयरस्टाइल
  6. फ्रेंच ब्रेड हाफ अप हेयरस्टाइल
  7. सिंपल स्ट्रेट हेयरस्टाइल
  8. खुले बालों के साथ पफ लुक हेयरस्टाइल
  9. लो ट्विस्टेड बन हेयरस्टाइल
  10. स्ट्रेट हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल
  11. स्लीक लो पोनीटेल हेयरस्टाइल
  12. बीच वेव्स हेयरस्टाइल
  13. लूज बन हेयरस्टाइल
  14. साइड स्वेप्ट हेयर स्टाइल
  15. बोहो हेयरस्टाइल
  16. हेयर पफ़ पोनीटेल
  17. स्लीक लो बन
  18. रेड कारपेट लुक हेयर स्टाइल
  19. फ्रंट ट्विस्टेड हेयर स्टाइल
  20. सिंपल फ्रेंच ट्विस्ट 
  21. मरमेड ब्रेड हेयरस्टाइल
  22. लूज सॉफ्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल
  23. पर्ल फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल
  24. ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल
  25. रोज रोल बन हेयर स्टाइल

दरअसल, कभी मेकअप के अनुसार बालों को सेट करना पड़ता है तो कभी फैशन का ख्याल रखना ज़रूरी  हो जाता है। आप अपने हेयरस्टाइल को बालों की लंबाई, ब्लाउज़ के डिज़ाइन, साड़ी पल्लू के ड्रेप और अपने चेहरे के शेप के हिसाब से भी बना सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फैशनेबल आसान से साड़ी पर हेयर स्टाइल (sadi ke sath hairstyle) जिसे आप पार्टी-फंक्शन में साड़ी पर कैरी करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं लेटेस्ट ट्रेंडिंग साड़ी हेयर स्टाइल आइडियाज (sadi ke upar hairstyle) पर –

 चाइनीज़ टॉप नॉट हेयरस्टाइल

Chinese Top Knot Hairstyle

बालों की जड़ों से लेकर टिप तक उन्हें स्ट्रेट कर लें। अब अपने बालों को कंघे से पीछे करें और सुपर हाई पोनीटेल बना लें। अब इस पोनीटेल का बन बनाकर उस पर बॉबी पिन लगा लें। फिर दोनों तरफ से बालों की कुछ लटें निकाल दें, बस आप तैयार हैं। 

विटेंज कर्ल हेयरस्टाइल

Vintage Curls Hairstyle

विटेंज कर्ल हेयरस्टाइल (sadi ke upar hairstyle) के लिए आप दो तरीके अपना सकती हैं। पहला आप सिंपल ब्लो ड्रायर करके अपने बालों में बाउंसी लुक दे सकती हैं। वहीं दूसरा तरका है कि आपने बालों को स्ट्रेट करके आगे के कुछ सेक्शन को कर्व हीट करते हुए राउंड करें।

ADVERTISEMENT

डीप साइड पार्टिंग 

Deep Side Parting Hairstyle

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल ज्यादा घने नज़र आएं तो मिडिल पार्टिंग के बजाय साइड पार्टिंग हेयरस्टाइल बनाएं। पार्टिंग में थोड़ा सा चेंज करके आपके बालों का मेकओवर हो सकता है। बालों को कर्ल या स्ट्रेट करने के बाद भी डीप साइड पार्टिंग की जा सकती है।

लूप हाफ-अप हेयरस्टाइल

Loop Half-Up Hairstyle

यह बहुत जल्दी बन जाने वाला चिक हेयरस्टाइल है। बीच की मांग निकालें, राइट साइड से अपने बालों का एक छोटा सेक्शन अपने चेहरे के सामने लाकर कान की तरफ ट्विस्ट करें। ट्विस्ट करते समय, बालों की छोटी लटों को वास्तविक सेक्शन में लगाएं। जब आप पीछे तक पहुंच जाएं तो इस लूपी सेक्शन को बॉबी पिन्स से सिक्योर करें। अब यही प्रोसेस लेफ्ट साइड पर रिपीट करें और दोनों सेक्शंस को बॉबी पिन्स से जोड़ दें। आपका ताज जैसा हाफ अप डू तैयार है।

ब्लो ड्राई हेयरस्टाइल

Blow Dry Hairstyle

इंडियन और वेस्टर्न, ब्लो ड्राई हेयरस्टाइल हर आउटफिट पर सूट करता है। यह बेहद आसान और लो मेंटेनेंस वाला हेयरस्टाइल है। अगर बिलकुल स्ट्रेट या बिलकुल कर्ली ब्लो ड्राई हेयरस्टाइल न चाहिए हो तो घर पर भी ब्लो ड्राई कर सकते हैं। खुले बालों की हेयर स्टाइल में ये साड़ी के साथ परफेक्ट पेयर बनाती है।

फ्रेंच ब्रेड हाफ अप हेयरस्टाइल

French Braid Half Up Hairstyle

यह ट्रेंडी हेयरस्टाइल किसी भी हेयर लेंथ पर सूट करते हैं, बॉब हेयर पर भी। यही नहीं ये हर फेस शेप के साथ जाता है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए अपने बालों को दो सेक्शन में बांटें – टॉप और बॉटम। टॉप सेक्शन से फ्रेंच चोटी बनाते हुए उसे नीचे तक लाएं और हेयर इलास्टिक से बांध दें। अब नीचे वाले सेक्शन के राइट साइड से बाल की एक लट लें और उससे हेयर इलास्टिक को छुपा दें। फिर उसे बॉबी पिन्स से सिक्योर करें। ऐसे ही लेफ्ट साइड भी करें। आपका हेयरस्टाइल तैयार है।

ADVERTISEMENT

सिंपल स्ट्रेट हेयरस्टाइल

Simple Straight Hair

अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों की लंबाई ज्यादा नज़र आए तो स्ट्रेट हेयर लुक (straight hair look) अपनाएं। बालों के छोटे सेक्शंस बनाकर हेयर पिन्स से उन्हें कर्ल कर लें। एक बार में एक सेक्शन लेकर स्कैल्प से टिप तक धीरे- धीरे हेयर स्ट्रेटनर चलाएं (ऊपर से नीचे की ओर। जब तक एक सेक्शन के बाल पूरी तरह स्ट्रेट न हो जाएं, तब तक इस प्रोसेस को रिपीट करते रहें। फिनिशिंग  टच के लिए हेयर स्प्रे या हेयर सीरम का इस्तेमाल करें।

खुले बालों के साथ पफ लुक हेयरस्टाइल 

Open Hair With Puff Hairstyle

अगर आपको अचानक किसी पार्टी-फंक्शन में जाना है और आपके बालों की लंबाई मीडियम लेंथ है तो आपके लिए ये ओपन हेयर विथ पफ हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगी। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप अपने पफ को कितना बड़ा बनाना चाहते हैं, उसके आधार पर अपने सिर के ऊपर से बालों का एक पार्ट लें। इन बालों को सीधा पकड़ें और नीचे की तरफ वॉल्यूम बनाने के लिए वापस कंघी करना शुरू करें। पफ बनाकर बॉबी पिन से स्क्योर करें और अपने बचे हुए बालों को ढीला छोड़ दें या फिर आप अपने बालों को हल्का-फुल्का कर्ल लुक भी दे सकती हैं।

लो ट्विस्टेड बन हेयरस्टाइल

Low Twisted Bun Hairstyle

जूड़े की बात करें तो लो ट्विस्टेड बन को सबसे आसानी से बनाया जा सकता है। बालों को सुलझाने के बाद उन पर टेक्सचर वाला स्प्रे लगाएं। सभी बालों को पकड़ते हुए लो पोनीटेल बनाएं, जो कि गर्दन की तरफ झुकी हुई हो। अब इस पोनीटेल को रोल करते हुए मेसी बन बना लें और उस पर बॉबी पिन लगा दें। अगर आपके बालों में लेयर्स हैं तो यह हेयरस्टाइल आप पर बहुत सूट करेगा। साड़ी पर हेयर स्टाइल काफी ज्यादा ट्रेंड में है।

स्ट्रेट हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल

Straight High Ponytail Hairstyle

अपने बालों को स्ट्रेट कर लें। उनकी एक हाई पोनीटेल यानि कि ऊंची चोटी बना लें और बस, आप तैयार हैं! अगर आपके फ्लिक्स हैं यानि आगे की तरफ लटें हैं तो उन्हें ज्यादा स्ट्रेट न करें। नैचुरल बाउंसी स्ट्रेट फ्लिक्सके साथ आपकी यह पोनीटेल बेहद अट्रैक्टिव लगेगी।

ADVERTISEMENT

स्लीक लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

Sleek Low Ponytail Hairstyle

आपको पता है कि साड़ी के साथ पोनीटेल भी अच्छी लगती है? बालों को स्ट्रेट कर गर्दन की नेप पर पोनीटेल बना लें। अगर आपके पास 5 मिनट एक्सट्रा हों तो पोनीटेल बनाने से पहले दोनों तरफ की कुछ लटों को निकाल लें। हेयर इलास्टिक से पोनीटेल को बांधने के बाद दोनों तरफ की लटों से इलास्टिक को छुपा दें। यह लुक काफी खूबसूरत लगता है।

बीच वेव्स हेयरस्टाइल

Beach Waves Hairstyle

बीच वेव्स के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि बालों में थोड़ा सी सॉल्ट स्प्रे लगा लिया जाए। नैचुरल बीच लुक पाने के लिए सी सॉल्ट को सबसे अच्छी सामग्री माना जाता है क्योंकि इससे बालों में टेक्सचर और वॉल्यूम बढ़ जाता है। बीच वेव्स के लिए स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

लूज बन हेयरस्टाइल

Loose Bun Hairstyle

इस हेयर स्टाइल को बनाना भी बहुत आसान है और ये छोटे बालों के लिए भी एक बहुत ही अच्छा हेयर स्टाइल है। आपको केवल अपने बालों को अच्छे से कॉम्ब कर के पीछे की तरफ एक लूज बन बनाना है और इसे एक स्टाइलिश पिन से टक करना है, ताकि आापके बाल बन में से निकल ना जाएं और बस हो गया।

साइड स्वेप्ट हेयर स्टाइल

Side Swept Hairstyle

अगर आपके बाल लंबे हैं और आप ये सोच रहे हैं कि saree par konsa hairstyle achha lagega तो हम आपको बता दें कि जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, इनके लिए साइड स्वेप्ट हेयर स्टाइल सबसे आसान है। अपने बालों को एक तरफ कर लें और दूसरा कंधा खाली छोड़ दें। बाल उड़ें न और फ्रिज़ी न लगें, इसके लिए आप लीव इन कंडीशनर लगा सकती हैं। जब जल्दबाज़ी में तैयार होना हो तो यह हेयरस्टाइल बेस्ट है।

ADVERTISEMENT

बोहो हेयरस्टाइल

Boho Hairstyle For Saree

हाफ-अप, हाफ-डाउन बोहेमियन यानि बोहो हेयरस्टाइल साड़ी आउटफिट के एकदम बेस्ट है। इसके लिए आपको सबसे पहले बालों में टेक्सचराइजर लगाकर रफ लुक दें। अब बालों के दोनों तरफ से एक-एक पतली लट निकाल लें। फिर प्रत्येक लट को ट्विस्ट करके पीछे की तरफ पिनअप करें। ग्लैम टच देनें के लिए शिमर बैंड का प्रयोग भी कर सकती है।

हेयर पफ़ पोनीटेल

Hair Puff Ponytail Hairstyle

साड़ी के साथ कोई हेयरस्टाइल (sadi ke upar hairstyle) समझ नहीं आ रही है तो बस बालों में हल्‍का सा पफ बनाएं और पोनीटेल बनाएं। यह लुक साड़ी आउटफिट में काफी खास लगता है। इस हेयरस्टाइल से आपकी उम्र भी कम नजर आती है।

स्लीक लो बन

Sleek Low Bun Hairstyle

2018 के पार्टी लुक की बात करें तो साड़ी के साथ टाइट एंड टाइडी बन काफी हिट थे। अगर आप वही लुक अपनाना चाहती हैं तो बस अपने बालों को स्ट्रेट करें, बीच की मांग निकालें और पीछे जूड़ा बना लें। ध्यान रहे कि यह जूड़ा काफी नीचे की तरफ बने और एकदम साफ- सुथरा लगे। आप बन नेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। स्लीक एंड शाइनी लुक के लिए हेयर जेल या स्ट्रॉन्ग होल्ड हेयरस्प्रे लगाना न भूलें।

रेड कारपेट लुक हेयर स्टाइल

Red Carpet Look Hairstyle

रेड कारपेट लुक हेयर स्टाइल आप लगभग हर तरह की पार्टी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये बिल्कुल प्रिंसेस की तरह आपको लुक देती है। ये न्यू हेयर स्टाइल बनाने के लिए पूरे बालों को टॉन्ग कर लें या फिंगर रोल्स बना लें। आगे से बाल की एक लट छोड़कर पूरे बालों को रबरबैंड से सेक्योर कर लें। फिर इन फिंगर रोल्स को एक-एक करके उठाकर पिनअप करती जाएं। आगे की लट को ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें। इसके सिरे के बाल का भी फिंगर रोल बनाकर पिनअप कर लें। आप इसे हेयर एक्सेसरीज़ से भी डेकोरेट कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

फ्रंट ट्विस्टेड हेयर स्टाइल

Front twist Hairstyle

इस हेयरस्टाइल को अपनाने के लिए सिंपल बालों को कंघी करके स्ट्रेट कर लें और आगे के कुछ बालों को ट्विस्ट या गूंथ करके पीछे की ओर पिन से स्कोर कर लें। ये साड़ी हेयरस्टाइल (saree par hairstyle kaise kare) कॉफी पॉपुलर भी है।

सिंपल फ्रेंच ट्विस्ट 

Simple French Twist Hairstyle

कंघी की सहायता से बालों को सुलझा लें। बन स्टिक की मदद से सिर के एक तरफ के बालों को दूसरी तरफ ले जाएं, फिर उन्हें ट्विस्ट कर बॉबी पिन से सिक्योर कर लें। फ्रेंच ट्विस्ट को बनाए रखने के लिए आप बन स्टिक के बजाय डिज़ाइनर क्लचर का प्रयोग भी कर सकती हैं।

मरमेड ब्रेड हेयरस्टाइल

Mermaid Hairdo

बालों को दो समान हिस्सों में बांट लें। बालों के मोटे हिस्से को सिर के पीछे क्लिप कर लें। सबसे ऊपरी हिस्से से शुरुआत करें। कानों के नीचे से बालों के एक हिस्से को लेकर ऊपर की साइड फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें। चोटी बनाना तब तक जारी रखें जब तक आप दूसरे कान तक न पहुंच जाएं। बॉबी पिन्स की मदद से चोटी को पिनअप करें। फिर बाकी बचे बालों को भी उसी में गूंथ लें।

लूज सॉफ्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल

Loose Soft Curls

अपने बालों के छोटे- छोटे सेक्शंस लेकर हेयर क्लिप से उन्हें पिन करें। फिर एक- एक करके हर सेक्शन के आधे निचले हिस्से को कर्लिंग आयरन की मदद से कर्ल कर लें। ध्यान रहे कि आयरन को 6 सेकंड से ज्यादा देर तक बालों पर न लगाएं। जब सारे सेक्शंस कर्ल हो जाएं हेयर स्प्रे छिड़क लें। फिर परफेक्ट सॉफ्ट कर्ल्स के लिए हाथों से ही रफली उन्हें ठीक कर लें।

ADVERTISEMENT

पर्ल फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल

Pearl studded Fishtail Braid

साड़ी के साथ हेयरस्टाइल (saree par hairstyle kaise kare) में पर्ल स्टड से जड़ी फिशटेल ब्रेड आपके बालों को और आपकी लुक को गॉर्जियस दिखाने के लिए काफी है।  इस हेयर स्टाइल के साथ अगर आगे से स्टड्स निकालेंगे तो और भी खूबसूरत लगेगी।

ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल

Braided Bun Hairstyle

अगर आप रॉयल, विंटेज और एथनिक लुक चाहिए तो साड़ी पर हेयरस्टाइल के लिए ब्रेडेड बन ट्राई करें। ये आपके बालों को गूथ के बना जूड़ा होता है और इसमें गजरे या फिर किसी भी तरह की हेयर एसेसीरिजेस की जरूरत नहीं पड़ती है।

रोज रोल बन हेयर स्टाइल

Rose Roll Bun Hairstyle

इस तरह की साड़ी के लिए हेयर स्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले अपने आगे के बालों को बैक कॉम करके पीछे कर लें। इसके बाद थोड़े-थोड़े बालों का सेक्शन लेकर उन्हें ट्विस्ट करते हुए गुलाब के फूल जैसा आकार दें और पिन से स्क्योर करें। इसके बाद आगे से थोड़े बाल निकाल कर उन्हें भी ट्विस्ट कर पीछे की पिन से स्क्योर करें।आप चाहें तो इसमें बालों का बाउंसी लुक देने के लिए पक क्रिएट कर सकते हैं। ये हेयर स्टाइल साड़ी पर (sadi ke upar hairstyle)बेहद सूट करती हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको ऊपर दी गई ये साड़ी पर हेयर स्टाइल, हेयर स्टाइल कैसे बनाएं, saree par konsa hairstyle achha lagega और sadi ke upar hairstyle कौन-सा ज्यादा बेहतर लगेगा के आइडिएशन पसंद आये होंगे। अगर आप साड़ी आउटफिट के साछ कुछ अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो केवल अपने बालों पर एक अच्छा सा हेयरस्टाइल बना कर आप अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें –

सर्दियों में साड़ी पहनने और उन्हें स्टाइल करने के तरीके – सर्दियों में साड़ी पहनना एवॉइड करती हैं लेकिन यहां दिए जा रहे साड़ी स्टाइल टिप्स देखकर, आप सर्दियों में भी साड़ी पहनना शुरू कर देंगी।

Saree Draping Styles in Hindi – बंगाली, मराठी, तमिल इन वीडियो में देखें डिफरेंट स्टाइल में साड़ी पहनने का तरीका।

Hairstyles for Thin Hair in Hindi – एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये हेयरस्टाइल ख़ास तौर पर पतले यानि हल्के बालों के लिए ही डिजाइन किये गए हैं।

ADVERTISEMENT
29 Jan 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT