ADVERTISEMENT
home / Styling

इन 8 हेयर स्टाइल्स से घने दिखेंगे आपके हल्के बाल भी घने – Hairstyle For Thin Hair

बड़े खुशनसीब होते हैं वो जिनके खूब घने बाल होते हैं। कोई भी hairstyle बना लें वो अच्छा ही लगता है। परेशान तो हम आप जैसे लोग होते हैं… पतले बालों वाले। समझ में ही नहीं आता कि कौन सा रूप रंग दें इन्हें… इन 8 हेयर स्टाइल्स के बारे में क्या ख़्याल है…? एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये hairstyle ख़ास तौर पर पतले यानि हल्के बालों के लिए ही design किये गए हैं।

अगर आपके बाल हैं पतले तो अपनाएं ये हेयर स्टाइल्स – Hairstyles For Thin Hair

शार्ट फेथेरेद कट विद टेक्सचरड एन्ड

haircut-1
पिक्सी और बॉब के बीच वाला ये hairstyle शार्ट fine हेयर्स के लिए सुपर लुक लेकर आता है। अपने fluffy लुक में ये hairstyle आपके पतले बालों को फॉल फ्लैट नहीं होने देता है और बालों के बाउंसी नेचर को भी बनाये रखता है।

फॉरवर्ड एंगल वाला बॉब – Bob with Forward Angle

haircut-2
ये hairstyle पतले बालों के लिए स्पेशल ब्यूटी है। लगभग हर फेस टाइप पर सूट करता ये कट बालों को खूब volumized भी दिखाता है।

फ्रंट बैंग्स

haircut-3
पतले और हल्के बालों की सबसे बड़ी समस्या क्राउन के पास कम बालों का होना है। फ्रंट बैंग्स इस प्रॉब्लम को न सिर्फ बेहद अच्छे तरीके से छुपाता है बल्कि आपके लुक को भी aesthetically चेंज कर देते हैं।

ADVERTISEMENT

मेस्सी वेव्स विद हाइलाइटिंग- Messi Waves with Highlighting

haircut-4
messy हेयर वेव्स बालों की thinness को बड़े अच्छे से छिपा लेते हैं और उसमे हाइलाइटिंग का addition उन्हें और भी अच्छा लुक देता है।

कर्ल्स – Curls

haircut-5
कर्ली हेयर यानि घुंघराले बाल अगर पतले भी हों तो पता नहीं चलते हैं… और कर्ल्स हमेशा फैशन में होते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि जब भी बाल curl करवाएं जड़ों से न करवाएं। इससे बालों की जड़ों को नुकसान नहीं होगा।

स्ट्रैट चोप्पी हेयर स्टाइल – Straight Choppy Hair Style

haircut-6
अक्सर same लेंथ वाले स्ट्रैट haistyle बहुत ही पतले नज़र आते हैं। अगर आपको लंबे सीधे बाल पसंद हैं तो choppy लुक prefer करें… ये लंबे स्ट्रैट बालों में वॉल्यूम ऐड करने का सबसे अच्छा तरीका है।

लेयर्ड साइड पार्टेड बॉब – Layered Side Parted Bob

haircut-7
कम होते बाल किसी को भी पसंद नहीं लेकिन इन बालों का भी खूबसूरत दिखना ज़रूरी है। अगर आपके बालों की लंबाई कम है तो क्यों न बॉब कट अपनाया जाए… लेयर्ड साइड पार्टेड बॉब प्योर लुक एम्प्लीफायर है।

ADVERTISEMENT

असिमिट्रिकल पिक्सी – Asymmetrical Pixie

haircut-8
पिक्सी कट हल्के बालों के लिए best कंसीडर किया जाता है। With जीरो मेंटेनेंस और maximum elegance ये हेयर स्टाइल आपके हर लुक को कॉम्प्लीमेंट कर सकता है। चाहें आप डांस पार्टी में जा रही हैं या फिर ऑफिस की किसी मीटिंग में…आप लगेंगी cool and smart! Images: shutterstock

यह भी पढ़ें: 
#TryItToday: सभी को सूट करते हैं ये 6 WOW Hairstyles! 
 #LazyGirlStyle: 6 टिप्स से पाएं gorgeous hair

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT
good points logo

good points text