ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
जॉब सर्च कर रहें तो ये मोबाइल ऐप कर सकती है आपकी मदद

जॉब सर्च कर रहें तो ये मोबाइल ऐप कर सकती है आपकी मदद

अगर आपकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है या फिर आप किसी दूसरे जॉब के तलाश में हैं और एक ऐसी सुविधा पाना चाहते हैं जो आपको जल्द से जल्द जॉब दिलाने में मदद कर सके तो इधर-उधर भटकना छोड़ दीजिए। क्योंकि यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे मोबाइल ऐप के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आप मनचाही जॉब पा सकते हैं। आपको बता दें कि ये सभी सभा ऐप बिल्‍कुल फ्री हैं और इनके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न

Monster Jobs ऐप

monster

इस ऐप पर जॉब सर्च करने के लिए पहले यहां आपको अपना रिज्यूमे डालना होगा। उसके साथ ही आपको कुछ जरूरी जानकारी भी भरनी होगी। आप इसमें जॉब लिस्टिंग सेव कर सकते हैं और बाद में उसका यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिये प्रोफेशनल, मनपसंद कंपनी और रिक्रूटर से कॉन्टेक्ट भी कर सकते हैं। अपना परिचय कैसे दें

Naukri ऐप

naukri

ADVERTISEMENT

नौकरी डॉट कॉम वेबसाइट के बारे में लगभग हर कोई जानता है, लेकिन अब इसे मोबाइल पर नौकरी ऐप के जरिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको यह ऐप डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है लेकिन अगर आप इसके प्रीमियम पैकेज का उपयोग करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होता है। ऐप में आपको साधारण और क्‍लीन इंटरफेज मिलेगा जिससे जॉब सर्च करने में आसानी होगी। इस ऐप से आप अपना रेज्‍यूमे भी अपलोड कर सकते हैं और मनचाही नौकरी पा सकते हैं।

LinkedIn Job Search ऐप

linkdin

अगर आप एक लिंक्डइन यूजर हैं और साथ ही नौकरी की तलाश में हैं तो लिंक्डइन आपके लिए लेकर आया है एक ऐसी एप्लीकेशन जो आपको मनपसंद नौकरी ढूंढने में आपकी मदद करेगी। जॉब सर्च नाम की यह एप यूजर को कहीं भी कभी भी नौकरी ढूंढ़ने के साथ- साथ ऑफर भेजने में भी मदद करती है। इसके साथ ही नौकरी सेक्टर संबंधी सभी लेटेस्ट खबरें व सूचना आप तक पहुंचाएगी। इस एप में जॉब फिल्टर भी मौजूद हैं, जिसकी मदद से आप नौकरी के लेवल, कंपनी और लोकेशन से जुड़ी सभी जानकारी सेव कर सकते हैं।

ASJ INDIA- Jobs Nearby ऐप

asj

ADVERTISEMENT

इस ऐप के जरिए जॉब ढूंढने के झंझट से राहत मिल सकती है। ग्रेटीट्यूड नाम की एचआर कंपनी ने लॉन्च किया है यह नई मोबाइल एप्लिकेशन जिसका नाम है आमने- सामने जॉब्स। इस ऐप की सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये भर्ती करने वाली कंपनी और नौकरी ढूंढ रहे कंडीडेट दोनों को आमने सामने लाती है। ताकि दोनों पार्टियां एक- दूसरे के साथ सीधे कनेक्ट हो सकें। आपको बता दें कि इस ऐप में आपको सीवी अपलोड करने की भी कोई जरूरत नहीं। सिर्फ रजिस्टर करिए, अपना प्रोफाइल बनाइए। अपने बारे में कुछ अहम डिटेल्स भरिए और अगल- अलग सेक्टर की कंपनियों के साथ सीधे संपर्क करिए।

Glassdoor ऐप

glassdoor

यह बहुत ही अच्छी जॉब सर्च ऐप है। इसमें आपको कई अलग- अलग शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। आप अलग- अलग कंपनियों की सैलरी, काम करने के प्रोफाइल और रिव्‍यू भी देख सकते हैं। जिससे आपको  सही और बेहतर कंपनी सलेक्ट करने में आसानी होगी। आप चाहें तो इसमें अपने मनपसंद कंपनी के फिल्टर भी लगा सकते हैं।

Indeed ऐप

indeed

ADVERTISEMENT

यह ऐप 28 अलग-अलग भाषाओं में जॉब सर्च करने में मदद करती है। इसके जरिए आप अपना रिज्यूमे अपलोड  कर सकते हैं और जिस कैटेगरी में भी चाहे एप्लाई कर सकते हैं। इसमें एक ही बार सर्च करने पर, हजारों कंपनी वेबसाइटों और नौकरी बोर्डों से कई नौकरियों के ऑफर आने लगते हैं। साथ ही आप अपनी डिवाइस के जीपीएस का इस्तेमाल कर अपने आस- पास के शहरों में नौकरी पा सकते हैं।

OLX ऐप

this jobs

ओएलएक्स एप अब सिर्फ पुराने सामान बेचने और खरीदने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये अच्छे जॉब सर्च के आॅप्शन भी देती है, जिससे आपको ढेरों छोटी- बड़ी जॉब्‍स मिल सकती हैं। इस पर आप रिक्रूटर से चैट या फोन पर सीधे बात भी कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि इसमें मैनेजर पोस्ट से लेकर डिलिवरी बॉय तक हर दर्जे की नौकरी उपलब्ध है। आप चाहे तो किसी जरूरतमंद इंसान के लिए नौकरी ढूंढ कर उसकी मदद भी कर सकते हैं।

ये भी देखें –

ADVERTISEMENT
29 May 2018
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT