वैक्सिंग के बाद आप स्मूद और सॉफ्ट स्किन को लंबे समय तक बनाए रखना चाहती हैं क्योंकि जैसे ही इनग्रोन हेयर आने शुरू होते हैं आप उन सेक्सी क्यूट ड्रेसेज़ को छोड़कर जींस और पेंट्स पहनना शुरू कर देती हैं। आज हम बात करेंगें कुछ उन टिप्स पर जो आपको वैक्स के बाद वाले वो सेक्सी और स्मूद लैग्स लंबे समय तक देगा।
अगर आपके बाल एक इंच से छोटे हैं तो वैक्स कराने का कुछ दिन इंतज़ार कर लीजिए क्योंकि ये हेयर कुछ ही दिन में निकल आएंगे और आपको जल्द ही दोबारा वैक्सिंग की ज़रूरत महसूस होने लगेगी। एक इंच लंबे बाल वैक्सिंग के लिए आइडियल होते हैं क्योंकि वैक्सिंग के दौरान ये रुट से निकल आते हैं। जिससे इन्हें उगने के लिए काफी समय चाहिए होता है, और आपको मिलता है लंबे समय तक वैक्स इफेक्ट।
वैक्स से एक दिन पहले स्किन को एक्सफोलिएट करना सही रहता है ताकि डेड स्किन हट जाए और इनग्रोन हेयर भी वैक्सिंग के दौरान आसानी से निकल सकें।वैक्सिंग के बाद हर दूसरे दिन स्किन को एक्सफोलिएट कर लेने से डेड स्किन हटती रहती है और आपको उन बालों से भी छुटकारा मिल जाता है जो वैक्सिंग के दौरान रह जाते हैं। साथ ही इससे बालों की ग्रोथ की प्रोसेस भी धीमी रहेगी।
शेविंग करने से आपके बाल जल्द उग आते हैं। साथ ही इसके कुछ दिन बाद जब आप वैक्स कराने जाती हैं तो ये बाल निकलने में दिक्कत करते हैं। लेकिन अगर कभी शेव करना ज़रूरी हो ही जाए तो फिर वैक्स के लिए कम से कम दो सप्ताह का वक्त रखिए। ताकि बालों की सही ग्रोथ हो सके। हम आपको बता दें कि शेविंग इनग्रोन हेयर को बढ़ाती है तो अगर आप वैक्स का लंबा इफेक्ट चाहती हैं बेहतर है इससे बचा ही जाए।
स्किन को हाइड्रेटेड रखना बेहद ज़रूरी है। न केवल सॉफ्ट और सपल स्किन के लिए बल्कि अच्छी वैक्सिंग के लिए भी ज़रूरी है कि आपकी स्किन हाइड्रेटेड हो। ड्राई और क्रैकेड स्किन के कारण वैक्स के दौरान बाल टूट सकते हैं। जिसके कारण ये जल्द उग आएंगे और आपको जल्द ही वैक्स की ज़रूरत होगी।
अक्सर आप जल्दी और आसानी की वजह से शेव कर तो लेती हैं, लेकिन अगर आप शेव न कर केवल वैक्स ही करेंगी वो भी हर महीने निश्चित टाइम पर, तो आपके बालों की ग्रोथ खुद ही कम हो जाएंगी। तो एक बार थोड़ा सा सब्र करें। लंबे इफेक्ट के लिए बालों को पूरी ग्रोथ करने दें और फिर वैक्स कराएं। हैप्पी वैक्सिंग गर्ल्स !!
ये भी पढ़ें:
इन Genius Beauty Tricks के साथ आप दिखेंगी फ्रेश, दिनभर!
इन 20 Beauty Tricks से आप रहेंगी Gorgeous अपने 20’s में!
चॉकलेट, रीका या रेग्युलर, जानें कौन सा वैक्स है आपके लिए बेस्ट?