आपको हर महीने कम से कम एक वैक्सिंग सेशन तो लेना ही चाहिए। हर बार आपकी पार्लर वाली आपको अलग-अलग तरह की वैक्स के आप्शन जरूर बताती होगी। हमारी ही तरह आपको भी लगता होगा कि चॉकलेट वैक्स, स्ट्रॉबेरी वैक्स या वाइट चॉकलेट वैक्स कराने में आखिर क्या फर्क पड़ता होगा। हो सकता है यही सोचकर आप हर बार नई तरह की वैक्स का अनुभव भी ले लेती हों। खैर... हम आपको बताते हैं कि इन वैक्स में क्या अंतर होता है और रेग्युलर वैक्स के मुकाबले आपको अपने लिए कौन सा वैक्स चुनना चाहिए (konsa wax acha hota hai) जिसमें दर्द भी कम हो और आपका वैक्सिंग अनुभव भी अच्छा रहे।
नींबू और चीनी के मिश्रण से तैयार होने वाला ये साधारण वैक्स बरसों से चलन में रहा है। हम सभी कई सालों से ये वैक्स करवाते आए हैं। इस वैक्स से बाल जड़ से तो निकल जाते हैं लेकिन इस बीच दर्द भी काफी होता है। जिसके बाद आपकी स्किन में रेड रैशेज और दाने तक निकल आते हैं और अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इस वैक्स के आफ्टर इफेक्ट्स आने वाले 2-3 दिनों तक बने रहते हैं। रेग्युलर वैक्स से पतले और छोटे बाल आसानी से साफ नहीं होते, जिस वजह से बार-बार आपको बालों वाले हिस्से में वैक्स लगाना पड़ता है क्योंकि एक बार में ये अच्छे परिणाम नहीं देता।
चॉकलेट वैक्स और अन्य किसी फ्लेवर्ड वैक्स की बात करें तो यह कोकोआ, सोयाबीन तेल, बादाम तेल, ग्लीसरीन, ऑलिव ऑयल और विटामिन्स जैसे तत्वों के मिश्रण से तैयार किया जाता है।
रीका वैक्स को व्हाइट चॉकलेट वैक्स भी कहा जाता है। यह मेड इन इटली वैक्स सब्जियों के तेल व हरी पत्तियों से निर्मित होता है।
यह 100 फीसदी तारपीन रहित वैक्स होता है। दरअसल, तारपीन एक चिपचिपा पदार्थ होता है जो पाइन व स्प्रूस के पेड़ से पैदा होता है। ये हैं कि इसकी वजह से त्वचा को एलर्जी और लाल चकत्तों की शिकायत हो सकती है।
हमारी सलाह: जाहिर सी बात है कि रेग्युलर वैक्स अब अतीत की बात हो चुकी है। हम एेसे वैक्स पर ज्यादा खर्च करना चाहेंगे, जो त्वचा को दर्द न दे और नुकसान भी न पहुंचाए। इसके अलावा फ्लेवर्ड वैक्स त्वचा से जिद्दी बालों को हटाने का भी दम रखता है, जिससे उस जगह दोबारा जल्दी बाल नहीं आते। सभी पार्लर चॉकलेट व अन्य फ्लेवर के वैक्स मुहैया करवाते हैं वहीं रीका वैक्स (rica wax benefits in hindi) आपको हर सलून में उपलब्ध नहीं होगी।
ये भी पढ़ें
पतंजलि के इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स से करें अपनी त्वचा की सही देखभाल
हेयर फ्री और मुलायम त्वचा पाएं इन घरेलू तरीकों से
बिकनी वैक्स से जुड़े 11 Embarrassing सवालों का जवाब मिलेगा यहां!