हमारे आसपास कई तरह के लोग होते हैं। कुछ हमारे बहुत करीब होते हैं, मगर दिल के करीब नहीं हो पाते। कुछ दूर होते हैं, मगर फिर भी दिल के करीब। सारा खेल है टयूनिंगका। कुछ लोगों के साथ बिना किसी एफर्टके भी अच्छी टयूनिंगहो जाती है। जानती हैं इसका कारण क्या है? इसका कारण है आपका जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी, जो बनाता है कुछ खास के साथ कम्पेटिबल , तो जानते हैं किसके साथ हैं आप सबसे ज्यादा कम्पेटिबल
एरीज़
आपको मिला है एनर्जेटिक मार्सका साथ, इसलिए आप हैं नेचुरल एक्स्ट्रोवर्ट।इतना ही नहीं आप एक डिटरमाइन्डइंसान भी हैं, जो हमेशा एनेर्जीसे भरे रहते हैं। जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी की बात की जाए तो आपके सबसे कम्पेटिबलसाइनहैं जेमिनी, लियो, सैजिटेरियस और एक्वेरियस. आपकी सबसे कम या खराब टयूनिंगहोने का खतरा रह सकता है कैंसरऔर कैप्रिकॉर्नके साथ।
टौरस
इस जोडिएक साइनके लोगों को अपना कम्फर्टबहुत प्यारा होता है, इसलिए इन्हें चैलेंजदेने वाले लोग पसंद नहीं आते। आपको लाइफमें तालमेल, सुकून और शांति की सबसे ज्यादा तलब रहती है। जोडिएक के अनुसार आपके सबसे कम्पेटिबलसाइनकैंसर, वर्गों, कैप्रीकॉर्नऔर पाइसिसहैं। आपकी केमिस्ट्री ग़ड़बड़ाती है लियोऔर एक्वेरियसके साथ।
जेमिनी
आपको मज़ा आता है वैरायटीऔर कम्युनिकेशनमें, इसका एक कारण ये भी है कि आप खुद भी एक अच्छी कम्यूनिकेटरहैं। जोडिएक के अनुसार आपके सबसे कम्पेटिबलसाइनमाने जाते हैं एरिज़, लियो, लिब्राऔर एक्वेरियस. और सबसे कम कम्पेटिबलहैं आपके साथ वर्गोंऔर पाइसिस।
कैंसर
आपको किसी भी रिश्ते में सबसे ज्यादा पसंद है सिंसिअरिटीऔर ओपनकम्युनिकेशन, इसलिए राशि मिलान के अनुसार सबसे कम्पेटिबलसाइनहैं टोरस, वर्गों, स्कार्पियोऔर पाइसिस. आपकी सबसे कम बनती है एरिज़और लिब्राके साथ।
लियो
आपकी आदत है हर लम्हे को सेलिब्रेट करने की, फिर चाहें बात छोटी हो या बड़ी। जोडिएक के अनुसार आपके सबसे कम्पेटिबल साइन इस नाते हुए एरीज़, जेमिनी, लिब्राऔर सैजिटेरियस। आपके इस मस्तमौला नेचर के कारण आपकी ज़रा कम ही पटती है टोरसऔर स्कार्पियोके साथ।
वर्गों
आप जिस भी महफ़िल में जाती हैं, उसकी जान बन जाती हैं। इसलिए आपको अपने ही जैसे लोग पसंद आते हैं, जो दिलों की धड़कन हों। जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी की बात करें तो आपके सबसे कम्पेटिबल साइनहैं टोरस, कैंसर, स्कार्पियोऔर कैप्रीकॉर्न, आपकी सबसे कम जमती है जेमिनीऔर सैजिटेरियसके साथ।
लिब्रा
जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी के अनुसार आपके सबसे कम्पेटिबलसाइनमाने जाते हैं जेमिनी, लियो, सैजिटेरियसऔर एक्वेरियस। आप सबसे लौयल साइनमें से एक हैं, इसलिए राशि मिलान के हिसाब से आपके साथ सबसे ज्यादा पटती है कैंसरऔर कैप्रीकॉर्नकी।
स्कार्पियो
जोडिएक साइन को देख कर कम्पेटिबिलिटी की बात करें तो आपके सबसे कम्पेटिबल साइन माने जाते हैं कैंसर, वर्गो, कैप्रीकॉर्नऔर पाइसिसऔर वो लोग जिनसे आपकी सबसे कम बनती है, वो हैं लियोऔर एक्वेरियस। इसका कारण ये भी हो सकता है कि आप सिर्फ़ उन्हीं लोगों के साथ खुश रह पाती हैं जिनके सामने आप अपनी पर्सनालिटीके अलग-अलग साइड्सको दिखा पाएं, बजाय कि सिर्फ एक ही इमेज का दिखावा करने के।
सैजिटेरियस
आप आमतौर पर हैप्पी-गो-लकीकैटेगरी में शामिल रहती हैं। जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी के अनुसार आपकी सबसे ज्यादा जमती है एरिज़, लियो, लिब्राऔर एक्वेरियसके साथ। सबसे कम की लिस्ट में शामिल हैं वर्गोंऔर पाइसिसजोडिएकके लोग।
कैप्रीकॉर्न
जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी के अकोर्डिंग आपके साथ सबसे ज्यादा कम्पेटिबल रहते हैं टोरस, वर्गो, स्कार्पियोऔर पाइसिस। .आप उन लोगों की पहचान करना अच्छे से जानती हैं जो आपका साथ दूर तक निभा सकते हैं। आपकी सबसे कम जमती है एरीज़और लिब्राके साथ।
एक्वेरियस
जोडिएक साइन के अनुसार आपके साथ सबसे ज्यादा कम्पेटिबल रहने वाले साइनहैं एरीज़, जेमिनी, लिब्राऔर सैजीटेरियस । आप बेहद ओपन माइंडेडनेचर की हैं, एडवेंचरकरना और अपने दिल की सुनना आपको हमेशा भाता है, आपकी सबसे कम जमती है वर्गो, टोरस और स्कार्पियोके साथ।
पाइसिस
जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी से देखा जाए तो आपके सबसे कम्पेटिबल साइनहैं टोरस, कैंसर, स्कार्पियोऔर कैप्रीकॉर्न, आपकी सबसे कम जमती है जेमिनीऔर सैजिटेरियसके साथ। इसका कारण है आपका वाइब्रेंटनेचर।