हम हर दिन की शुरुआत अच्छी सोच के साथ करते हैं, लेकिन कुछ दिनों की शुरुआत बड़ी खराब होती है। सुबह से ही किसी न किसी बात को लेकर मूड ऑफ होना शुरू हो जाता है। फिर ऐसा क्या हो, जिससे उस खराब मूड को अच्छा किया जा सके? अरे, ऐसा बहुत कुछ है, जिससे आप बुरे से बुरे मूड में भी खुश हो सकती हैं। यानि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ले ही आती हैं। नहीं पता, तो पढ़ें इन 29 प्वाइंट्स को और खराब से खराब वक्त में भी खुद को खुश करें-
1. एक ही स्ट्रोक में अगर आईलाइनर सही लग जाए
तो ये भी खुश होने का अच्छा मौका है। क्योंकि ये तो आप भी जानती हैं कि ऐसा कितना कम होता है।
2. जैसा आप चाहती हैं, बिलकुल वैसा ही मौसम
आपकी फेवरेट अदरक वाली चाय या कॉफी। अच्छे मूड के लिए इससे ज्यादा और कुछ चाहिए क्या!!
3. जेब्रा क्रॉसिंग पर कोई आपको रास्ता देने के लिए खासतौर पर रूक जाए
तो इंसानियत में आपका यकीन फिर पक्का हो जाएगा ना!! खुश रहने के लिए ये यकीन बहुत जरूरी है।
4. ऑटो स्टॉप तक पैदल जाने की बजाय अगर घर से निकलते ही ऑटो वाला मिल जाए
yayy!!! तो बल्ले-बल्ले हो जाती है। सुबह-सुबह ऑफिस जाने की जल्दी में इतना वक्त जो सेफ हो गया। खुशी तो मिलती है बॉस।
5. लंबे थकान भरे दिन के बाद जब आप अपनी ब्रा उतारती हैं
Relaxxx!!! जो रिलेक्सेशन फील होता है, उसकी खुशी का भी कोई पैरामीटर नहीं है। ऐसा लगता है सबसे बड़ी फ्रीडम उसी पल में छिपी होती है।
6. जिम में जब आप बिना ब्रेक के पूरे 15 पुश-अप्स कर लेती हैं
तो आती है न किसी चैंपियन जैसी फीलिंग। खुश होने के लिए ये रीजन भी शानदार है।
7. रेड लाइट होने से बस एक सेकेंड पहले जब रोड क्रॉस कर लेती हैं
और दिन भर में ऐसा एक नहीं कई बार हो जाए, तो …हैप्पीनेस का सॉलिड dose है ये भी।
8. बिना किसी तैयारी के भी अगर आपकी ड्रेस, शूज, बैग और जूलरी मैचिंग हो जाएं, तो!!
इस परफेक्ट मैच से खुशी भी एकदम परफेक्टली मिलती है।
9. ड्राइविंग के दौरान जब रेडियो पर अचानक आपका फेवरटे गाना आ जाए
तब स्माइल भी तो खुद ही चली आती है न आपके चेहरे पर…। मन करता है नाच उठें और इसी पल में जी लें जिंदगी।
10. यूं ही घर की साफ-सफाई या कपड़ों की धुलाई करते वक्त अगर 500 रुपये का नोट मिल जाए…
तो इस अनप्लांड खुशी का भी कोई जवाब नहीं। ऐसा लगता है दुनिया के सबसे अमीर इंसान हम ही हैं।
11. मॉल में एंट्री करते वक्त अगर कोई क्यूट सा लड़का गेट ओपन करे
ऐसे खुशी मिलती है, जैसे अकेलेपन में किसी दोस्त का साथ मिल गया हो।
12. सारा दिन के थके जब आप घर पहुंचे और आपका क्यूट puppy आपको वेलकम करे
समझो आधी थकान तो ऐसे ही दूर हो गई औऱ एक क्यूट सी खुशी उस वक्त भी मिल ही जाती है।
13. वीकेंड पर जब कोई अलार्म सेट नहीं करना होता
फोन को भी बेझिझक डू नॉट डिस्टर्ब मोड में रख दिया जाता है, तो सुकून भरी खुशी मिलती है।
14. फ्रिज में अचानक से वो चीज मिल जाना, जिसे आप कई दिन पहले लाईं थी और रखकर भूल गईं
फिर चाहे वो चॉकलेट हो या आपकी फेवरेट कुकीज। भूली-बिसरी इन खुशियों को देखकर ही आंखों में चमक आ जाती है।
15.जब नहाते वक्त लोफ पर ढेर सारा फोम हो
इस शॉवर का मजा भी कुछ और ही होगा। सारा स्ट्रेस और अपसेट मूड गायब सिर्फ खुशी।
16. जब तीन-चार दिन गले के दर्द के बाद अचानक खाना खाते वक्त आराम महसूस हो
और पता चले कि दर्द चला गया..तब भी राहत भरी खुशी महसूस होती है। फिर तो आप गोलगप्पे और चाटपकौड़ी सब कुछ खा सकती हैं।
17. चार दिन बाद भी आपका नेलपेंट बिलुकल न उतरे
मन तो करेगा ही कि सिर्फ उन खूबसूरत हाथों की ही एक तसवीर क्लिक कर ली जाए।
18. जब बातों ही बातों में आपके मन की बात सामने वाला कह दे
अचानक झप्पी पाने का मन करता है उस इंसान से। मुंह से जब निकलता है- अरे ये ही तो मैं भी कहने वाली थी।
19. जब आपके बनाए टेस्टी फूड का अरोमा हर तरफ फैलता है
तो खुशी से मन फूला नहीं समाता।
20. ईमेल चेक करते वक्त हर रोज आने वाले बोरिंग सब्सक्राइब्ड ईमेल्स के साथ जब कुछ काम के ईमेल दिखते हैं
किसी पुराने दोस्त की मेल या कोई इंटरव्यू मेल….तब भी खुशी तो बहुत होती है।
21. पूरा दिन बीतने के बाद भी जब फोन में 10% चार्जिंग बची रहती है, तो मन करता है wow!
जैसे भगवान हमारे साथ है।
22. किसी और की रिंगटोन पर जब नाचने का मन करने लगे
तो छोटी से ये खुशी भी कम बड़ी नहीं लगती।
23. आपके घर पहली बार आने वाले किसी दोस्त या रिश्तेदार को एक ही बार में रास्ता समझ आ जाए…
तब भी तसल्ली भरी खुशी मिलती है। आखिरी बार-बार रास्ता समझाने में वक्त जो बर्बाद नहीं करना पड़ा।
24. पहली ही क्लिक में जब परफेक्ट पोज आ जाता है
perfect selfie!! …तो उस तसवीर की खुशी भी लाजवाब होती है।
25. लोगों के बीच में खाना खाते वक्त जब आप पूरे मैनर्स फॉलो कर पाती हैं
तो भी बहुत अच्छा लगता है।
26. ट्रैफिक भरी सड़क पर जब अचानक ध्यान आसमान में निकले खूबसूरत चांद पर जाता है
तो ट्रैफिक की परेशानी में भी खुश होने का एक मौका तो मिल ही जाता है।
27. हैप्पी आवर्स खत्म होने के बाद भी जब आपको हैप्पी आवर्स का ऑफर मिल जाता है
दुनिया का सबसे लक्की इंसान होने की फीलिंग में ये खुशी कई दिनों तक बनी रहती है।
28. रात को सोने से पहले जब मम्मी-पापा या बच्चों की वही जानी-पहचानी आवाजें सुनाई देती हैं
सुकून भरी नींद आती है ये सोचकर कि आप घर पर हैं एकदम सेफ और हैप्पी।
29. खिड़की खोलते ही जब हवा का एक झोंका आपको छूकर जाता है और बाल उड़कर चेहरे पर आ जाते हैं
जो नैचुरल खुशी मिलती है, उसको डिफाइन नहीं किया जा सकता। बस बैकग्राउड म्यूजिक की कमी रह जाती है, वरना तो एकदम बॉलीवुड की किसी फिल्म जैसा मूमेंट होता है वो।
Gifs: tumblr.com