बहन भाई (sister shayari) का रिश्ता बेहद ही अनोखा और खास होता है। दोनों एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते हैं लेकिन फिर एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े भी रहते हैं। बहन-भाई (sister shayari in hindi) के बीच नोक-झोंक और हंसी मजाक हमेशा ही चलता रहता है और ये ही उनके रिश्ते को खट्टा-मीठा और खूबसूरत बनाता है। यदि भाई कुछ दिनों के लिए बाहर चला जाए तो बहन (behan shayari) का मन नहीं लगता और यदि बहन घर में ना हो भाई का दिल बेचैन हो जाता है। भाई और बहन जब एक दूसरे के साथ खड़े होते हैं तो उनको रोक पाना या हरा पाना किसी के बस में नहीं होता है। इस वजह से आज हम अपने इस लेख में बहन के ऊपर कुछ खूबसूरत शायरी लेकर आए हैं। आप भी ये शायरी (bahan ke liye shayari) अपनी बहन को भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार (best shayari for sister) करते हैं या फिर उन्हें कितना मिस कर रहे हैं। लव शायरी हिंदी में
बहन (sister ke liye shayari) हमेशा अपने भाई का काम करती है और उसके सपोर्ट में खड़ी रहती है। चाहे बहन छोटी हो या फिर बड़ी हो लेकिन वो हमेशा अपने भाई की बेस्ट फ्रेंड रहती है और हमेशा भाई पर भरोसा रखती है। चाहे माता-पिता उसे सपोर्ट ना करें लेकिन बहन (behan ke liye shayari) हमेशा अपने भाई को सपोर्ट करती है। यहां तक कि जब भाई उदास होता है तो भी बहन उसे खुश करने का और उसे हंसाने का तरीका अच्छे से जानती है। ऐसे में आप भी अपनी बहन (behan par shayari) को ये शायरी भेजें और उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
1. रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा।
2. बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।
3. अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।
4. वो प्यारी है, वो न्यारी है,
हर लम्हा जिसके संग गुजारा,
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है।
5. फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,
हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,
तू उदास होती है तो दिल मेरा रोता है,
ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा।
6. मेरी प्यारी छोटी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,
बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।
7. हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,
जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,
दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,
खुशियों की बारिश से भीग जाए।
8. भाई-बहन का रिश्ता,
प्यार और खुशियों का बंधन होता है,
वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।
9. क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,
लेकिन कुछ चंद खुशियों,
का ही साथ हिस्से में आया।
10. अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,
जमाने की हर रीत तुमने निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,
तेरी जिंदगी में बहना।
11. मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,
जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था,
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है,
आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा।
12. मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,
मेरी प्यारी बहना,
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी।
13. बचपन की वो बातें,
खट्टी मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आती है बहना,
अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना।
14. अगर मैं होता हूं उदास तो तेरा चेहरा याद कर लेता हूं,
लेकिन तू इतनी दूर चली गई है,
अब तू कैसे रहती होगी मेरे बिना,
लिख भेजना भाई के नाम खत बहना।
छोटी बहन के लिए शायरी – Didi ke liye Shayri in Hindi
भाई की गलती से लेकर उसको डांट लगने से बचाने तक बहन हमेशा घर में उसकी सुरक्षा के लिए दीवार बनकर खड़ी रहती है। इस तरह से समाज में भाई अपनी बहन का ख्याल रखने के लिए हमेशा उसके साथ खड़ा रहता है। भाई अपनी बहन की हर ख्वाइश या इच्छा पूरी करने की कोशिश करता है। वह अपनी बहन को दुनिया की सभी खुशियां लाकर देने की कोशिश करता है। इस वजह से भाई और बहन का रिश्ता इतना खास होता है और इस रिश्ते को और भी खास बनाने के लिए अपनी बहन को ये शायरी भेजें।