एक्ट्रेस मौनी रॉय 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से गोवा में शादी करने वाली हैं। एक्ट्रेस के फैंस काफी समय से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं और वह अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को ब्राइडल अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं। इसी बीच सोमवार शाम को मौनी रॉय भले ही अपने रिश्ते और शादी को लेकर कुछ नहीं बोलीं लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी शादी के बारे में एक हिंट फैंस को ज़रूर दिया है।
दरअसल, मौनी रॉय को पपाराज़ी ने स्पॉट किया था और इस दौरान सभी कैमरापर्सन एक्ट्रेस को उनकी शादी के लिए शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दे रहे थे। इस पर मौनी रॉय ने रिएक्ट करते हुए उन्हें थैंक्यू बोला था। इस दौरान एक्ट्रेस क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट्स पहने हुए नज़र आई थीं। यहां देखें Video:
गौरतलब है कि मौनी और सूरज पहले दुबई में शादी करने वाले थे लेकिन अब दोनों ने गोवा में शादी करने का फैसला किया है। दोनों गोवा के W होटल में बीच वेडिंग करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों ने महमानों से वैक्सीनेशन सर्टिफिटेक्स के साथ आने के लिए कहा है क्योंकि मुंबई में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं।
माना जा रहा है कि दोनों की शादी में करण जौहर, एकता कपूर, मनीष मल्होत्रा और आशका गोराडिया आदि सितारें शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय खुद शादी की सभी तैयारियों को देख रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएंगी।
यह भी पढ़ें:
शादी के पहले दो साल होते हैं सबसे ज्यादा जरूरी, नये जोड़ों को इन 3 बातों का रखना है खास ध्यान
करिश्मा तन्ना अपने होने वाले पति के लिए प्लान कर रही हैं ये सरप्राइज, जानें डिटेल्स
कैटरीना कैफ से लेकर अनुष्का शर्मा तक, देखें 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइलिश मंगलसूत्र