ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
जानिए आखिर क्यों अलका याग्निक नहीं गाना चाहती थी ‘चोली के पीछे क्या है’ सॉन्ग, शेयर किया किस्सा

जानिए आखिर क्यों अलका याग्निक नहीं गाना चाहती थी ‘चोली के पीछे क्या है’ सॉन्ग, शेयर किया किस्सा

सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ का सुपरहिट सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ गाना आज तक जब जब बजता है तो लोग थिरकने लगते हैं। लेकिन आपको शायद यह नहीं पता होगा कि इस गाने को गाने वाली सिंगर अलका याग्निक में इसके बोल सुनने के बाद इस गाने को गाने से झिझक रहीं थी। अलका याग्निक ने इस गाने की शूटिंग को लेकर एक बेहद मजेदार किस्सा शेयर किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

इस गाने और फिल्म दोनों को रिलीज हुए 6 अगस्त को 30 साल हो गए, लेकिन इस गाने को लेकर लोगों का क्रेज आज भी उतना ही है। इसी वजह से इस गाने को आइकॉनिक भी कहा जाता है। ये फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी। तब के समय में आज की तरह सिंगर इतने बोल्ड लिरिक्स वाले सॉन्ग्स को गाने के लिए आसानी से तैयार नहीं होते थे। खुद अलका याग्निक ने भी एक पल के लिए यह भी सोच लिया था कि वह गाना नहीं गाएंगी लेकिन बाद में उन्होंने अपनी आवाज का जादू ऐसा डाला यह गाना हर किसी की जुबां पर छा गया। 

क्या थी वजह?

फिल्म के 30 साल पूरे होने की खुशी में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अलका याग्निक ने फिल्म के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ को लेकर किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया, ‘इस गाने के बोल काफी अजीब थे। मुझे तो इस गाने को गाने में शर्म भी आ रही थी। जब में रिहर्सल करने गईं तो उन्होंने बस मुझे मेरी लाइनें दीं। मैंने उस वक्त केवल पढ़ा चोली में दिल है मेरा। बाकी लाइनें आगे की क्या है उसके बारे में बाद में मुझे पता चला।’ 

इला अरुण को देखकर मिली राहत

उन्होंने बताया कि वह इस गाने को सुनने के बाद काफी अजीब महसूस कर रही थी। उन्हें इसके बोल बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे जिसके कारण उन्हें ऐसा लगा कि यह गाना उन्हें नहीं गाना चाहिए लेकिन फिर वह स्टूडियो तक गई और वहां पर उन्हें इला अरुण मिली इसके बाद उन्हें कुछ राहत महसूस हुई। दोनों ने गाने की शुरुआत की और उसके बाद यह जोड़ी सुपरहिट साबित हो गई।

ADVERTISEMENT

इस तरह से झिझक हुई दूर

अलका ने आगे बताया, ‘गीत के बोल के कारण शुरुआत में मैं थोड़ा शरमा भी रही थी और मुझमें झिझक भी थी, लेकिन बाद में क्योंकि इला जी वहां थीं ये एक बहुत ही अच्छा अनुभव बन गया। हमने इन लाइनों पर रिएक्शन देने का काम किया। ये दो बहनों या दो महिला दोस्तों के बीच एक शरारती बातचीत की तरह लग रहा था,क्योंकि इला जी वहां थीं, यह वास्तव में एक शानदार अनुभव बन गया और यादगार भी।’

आपको बता दें, ‘खलनायक’ उस वक्त की सुपरहिट फिल्म थी और उसका सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ भी। इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने म्यूजिक दिया था। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था। 

08 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT