ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सारा अली खान ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, क्या सैफ- करीना के साथ हो रही हैं शिफ्ट?

सारा अली खान ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, क्या सैफ- करीना के साथ हो रही हैं शिफ्ट?

अपनी डेब्यू फिल्म केदीरनाथ और सिंबा की सफलता के बाद सारा अली खान बी- टाउन की नई सेंसेशन बन चुकी हैं। उनका चुलबुला, ईमानदार और बेबाक अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आता है। उनका जिम रूटीन हो या फिर कोई पार्टी, सारा के फैंस हर जगह उन्हें फाॅलो करते हैं। बाकी सेलिब्रिटीज़ की तरह सारा अली खान को भी सुर्खियों में बने रहना बखूबी आता है। सोशल मीडिया पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। मगर अब खबर आ रही है कि सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह का घर छोड़ दिया है। ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि क्या मां- बेटी के बीच सब- कुछ ठीक है?

Sara Ali khan quits amrita Singh home2

क्यों छोड़ा सारा ने मां का घर?

हाल ही में सारा उस समय लोगों की नज़रों में आ गईं, जब उन्हें मां अमृता सिंह के घर को छोड़ कर जाते हुए स्पाॅट किया गया। दरअसल सारा को अपनी कार में अपना सामान रखवाते हुए देखा गया। उनके सामान में कई बड़े कार्टन्स, प्लांट्स और टेबल लैंप थे, जिन्हें देखकर इस बात का साफ अंदाज़ लगाया जा सकता था कि सारा अपनी मां का घर छोड़ कर कहीं और शिफ्ट हो रही हैं। हाल फिलहाल सारा और उनका मां के बीच किसी अनबन की खबरें तो नहीं आई हैं। ऐसे में इस बात का अंदाज़ा लगाना थोड़ा मुश्किल है कि सारा अली खान ने मां अमृता सिंह का घर क्यों छोड़ा।

Sara Ali khan quits amrita Singh home

ADVERTISEMENT

तो यहां शिफ्ट हो रही हैं सारा!

अगर आप ये सोच रहे हैं कि सारा अली खान उनका साथ छोड़कर पिता सैफ अली खान और करीना कपूर के घर शिफ्ट हो रही हैं, तो आप गलत हैं। दरअसल सारा बाॅलीवुड के बाकी स्टार किड्स की तरह इंडिपेंडेंट होना चाहती हैं। बी- टाउन में आजकल पैरेंट्स का घर छोड़कर अलग रहना स्टार किड्स के लिए एक तरह का ट्रेंड बनता जा रहा है। अब सारा अली खान भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। मां का घर छोड़कर ये सिंबा एक्ट्रेस अब अपने खुद के आशियाने में रहेंगी। सारा ने अपने नए आशियाने की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो काफी खुश नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सारा ने लिखा, “नई शुरूआत की तरफ”। आप भी देखिए सारा अली खान के नए घर की ये खूबसूरत तस्वीर…  

Sara Ali khan quits amrita Singh home3

ये स्टार किड्स भी रहते हैं पैरेंट्स से अलग

बाॅलीवुड के गलियारों में काफी दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि सारा अली खान अपनी मां से अलग रहने का मन बना रही हैं, लेकिन सारा या फिर अमृता की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी। मगर अब सारा की इस तस्वीर ने उनके घर छोड़ने की अफवाह को सच्चाई का रूप दे दिया है। बता दें कि सारा से पहले वरुण धवन, आलिया भट्ट और रनबीर कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार किड्स भी अपने पैरेंट्स से अलग रहते हैं।   

इमेज सोर्सः Instagram

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़े-

सारा अली खान मां अमृता सिंह के साथ छुट्टियां मनाने पहुंची केन्या, देखें तस्वीरें

रणवीर सिंह बने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के मैच मेकर, दोनों का मिलवाया हाथ

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने किया खुलासा, यामी गौतम की वजह से टूटने वाली थी शादी

ADVERTISEMENT
14 Feb 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT