ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अंकिता लोखंडे ने सबके सामने बाॅयफ्रेंड संग किया लिप- लाॅक, वायरल हो रहा वीडियो

अंकिता लोखंडे ने सबके सामने बाॅयफ्रेंड संग किया लिप- लाॅक, वायरल हो रहा वीडियो

ज़ी टीवी पर आने वाले पॉपुलर सीरियल “पवित्र रिश्ता” में अर्चना का किरदार निभाकर घर- घर में फेमस हो चुकीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अब एक बॉलीवुड स्टार बन चुकी हैं। साल की शुरुआत में कंगना रनौत के साथ फिल्म “मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी” में अंकिता ने झलकारी बाई का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया। अंकिता लोखंडे इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं जो कभी भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को छुपा कर नहीं रखती। फिर चाहे उनका सुशांत सिंह राजपूत के साथ अफेयर हो या फिर ब्रेकअप, अंकिता ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को एक खुली किताब की तरह रखा। अब बार फिर अंकिता लोखंडे अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं।

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे को फिर हुआ प्यार, कन्फर्म किया रिश्ता

वायरल हुआ बॉयफ्रेंड संग लिप- लाॅक

अंकिता लोखंडे इन दिनों मुंबई के बिजनेसमैन विकी जैन को डेट कर रही हैं। अंकिता को अक्सर विकी जैन के साथ पार्टीज़ और इवेंट्स पर स्पॉट किया जाता है। हाल ही में अंकिता लोखंडे और विकी जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिप- लॉक करती नज़र आ रही हैं। अंकिता और विकी जैन का यह लिप- लॉक वीडियो टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

Ankita Lokhande Kiss her Boyfriend

ADVERTISEMENT

दरअसल अंकिता लोखंडे और उनके कथित बॉयफ्रेंड विकी जैन एक दोस्त की पार्टी पर पहुंचे थे, जहां उनके साथ अर्जुन बिजलानी सहित और भी कई टीवी सितारे मौजूद थे।

Ankita Lokhande Kiss her Boyfriend1

यह वीडियो उसी पार्टी का है। पार्टी में दोस्तों संग डांस करते- करते अंकिता इतनी एक्साइटेड हो गईं की उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन को लगे से लगा लिया और सबके सामने उन्हें किस कर लिया। आप भी देखें दोनों के लिप- लॉक का ये वीडियो…

अंकिता लोखंडे ने मनाया रेड हॉट ड्रेस में बर्थडे, एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने की तारीफ

ADVERTISEMENT

कन्फर्म कर चुकी हैं रिलेशनशिप

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान मणिकर्णिका एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि इस समय वो विकी जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। विकी जैन बिलासपुर के बिजनेसमैन हैं और काफी अच्छे लड़के हैं।

शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर अंकिता ने कहा था कि फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है और वो इस समय सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं और जब भी सही समय आएगा वो सबको बतायेंगी और शादी का निमंत्रण भी देंगी। अंकिता ने कहा था कि प्यार उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि वो उसमें विश्वास करती हैं।

Ankita Lokhande in love2 

तस्वीरेंः सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद ज़िन्दगी के जमकर मज़े ले रही हैं अंकिता लोखंडे

ADVERTISEMENT

बता दें कि बिजनेसमैन विकी जैन से पहले अंकिता लोखंडे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों की मुलाकात सीरियल “पवित्र रिश्ता” के दौरान हुई थी और यहीं से इनके बीच अफेयर शुरू हुआ था। मगर 6 साल के लम्बे रिलेशनशिप के बाद साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।  

Ankita Lokhande in love

भूल जाएंगे “पवित्र रिश्ता” की सीधी- सादी अर्चना को, जब देखेंगे अंकिता लोखंडे का ये हॉट फोटोशूट

इमेज सोर्सः Instagram

ADVERTISEMENT
24 Apr 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT