सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का ब्रेकअप हुए अब कई साल बीत चुके हैं मगर उनके फैंस आज भी दोनों के साथ आने का इंतज़ार करते रहते हैं। दर्शकों की ये ख्वाहिश कब पूरी होगी ये तो वो दोनों ही जानें। मगर ब्रेकअप के बाद जहां सुशांत सिंह राजपूत का नाम कृति सेनन के साथ जोड़ा जा रहा है वहीं अंकिता लोखंडे अभी तक सिंगल हैं और वो ब्रेकअप के ग़म से उभरकर अपनी ज़िन्दगी का जमकर लुत्फ़ उठा रही हैं। हाल ही में अंकिता ने अपने वैकेशन के कुछ पिक्चर्स इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किये हैं। इन पिक्चर्स में अंकिता की खुशी और मस्ती को देखकर तो यही लग रहा है कि अब उन्हें खुश रहने के लिए किसी दूसरे की ज़रूरत नहीं है।
मगर उससे पहले आपको दिखाते हैं मराठी मुलगी अंकिता लोखंडे का देसी अवतार जो उन्होंने गणपति की पूजा के दौरान लिया था। अपने घर में गणपति बप्पा के स्वागत के लिए अंकिता ने ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। इतना ही नहीं बप्पा के आगमन के लिए अंकिता लोखंडे ने अपने घर पर रंगोली भी सजाई थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अपने काम से वक़्त निकल कर अंकिता इन दिनों फोटोशूट में भी काफी समय दे रही हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे स्ट्राइप्स बिज़नेस सूट में फोटोशूट कराती नज़र आईं। इस फोटोशूट के लिए अंकिता को स्टाइल किया था सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हेमलता पारीवाल ने।
View this post on Instagram
वैकेशंस की पिक्चर्स में अंकिता का हॉट एंड सेक्सी लुक निकल कर बाहर आया है। इन सभी पिक्चर्स में अंकिता की खुशी देखने लायक है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अंकिता की वैकेशन से जुड़ा एक एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो समंदर के बीचों- बीच बोट पर तेज़ हवा का आनंद ले रही हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हाल ही में ज़ी टीवी पर एक बार फिर से सीरियल "पवित्र रिश्ता" दिखाया जा रहा है। चैनल ने इसे दर्शकों की बेहद मांग पर दोबारा शुरू किया है। यही वो सीरियल था जिससे अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत करीब आये थे। इनका रिश्ता लगभग 6 साल तक चला। कहा तो ये भी जाता था कि दोनों ने छुप कर शादी भी कर ली है। मगर बाद में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ सुशांत सिंह राजपूत की बढ़ती नज़दीकियों के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
भूल जाएंगे "पवित्र रिश्ता" की सीधी- सादी अर्चना को, जब देखेंगे अंकिता लोखंडे का ये हॉट फोटोशूट
टीवी एक्ट्रेसेज़, जो ब्रेकअप के बाद हो गई और भी ज्यादा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, देखें तस्वीरें
शिल्पा शेट्टी से लेकर एकता कपूर तक कीजिए सेलिब्रिटीज़ के घर पधारे गणपति बप्पा के दर्शन
जानें, क्यों इन टीवी सीरियल्स की फेमस जोड़ियाें का प्यार अधूरा रह गया