ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
सुनी-सुनाई बातें! इन 20 अंधविश्वासों के साथ बड़े हुए हैं हम

सुनी-सुनाई बातें! इन 20 अंधविश्वासों के साथ बड़े हुए हैं हम

दादी ये कहती थीं, चाची ये कहती हैं…और मम्मी तो हर बार घर से बाहर जाते समय हमें हिदायत देती हैं। इसे सुनने और मानने के अलावा हम कर भी क्या सकते हैं? वो हमें वही तो बताती हैं, जो उन्हें बताया गया है। आखिर हमारे देश में अंधविश्वासों की कमी नहीं है। अंधविश्वास भरी इतनी सारी बातें हम बचपन से सुन रहे हैं कि अब तो उनमें से कई हमें सच ही लगने लगी हैं। यहां है हम आपको ऐसे ही कुछ अंधविश्वास भरी बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं… इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न

1 –  काली बिल्ली रास्ता काट जाए तो दूसरे रास्ते से निकलो।

cats 1423050044

2 – अगर बाल खुले हों तो बरगद के पेड़ के नीचे से मत निकलो। रात को बाल खोलकर मत रखो, इससे बुरी आत्माओं का हम पर बुरा असर पड़ता है।

ADVERTISEMENT

3 – खुली छत पर रात में सफेद कपड़े नहीं सुखाने चाहिए। उन पर निगेटिव एनर्जी आ जाती है।

4 – जूतों पर नजर पड़ती है और आप देखती हैं कि वो एक-दूसरे के ऊपर रखे हुए हैं, इसका मतलब है आप जल्द कहीं घूमने जाएंगी।

5 – हफ्ते के सातों दिन में से जिस दिन आपका जन्म हुआ है उस दिन नाखून काटने से लाइफ छोटी होती है।

giphy

ADVERTISEMENT

6 – अगर आपके जूते एक-दूसरे के ऊपर उल्टे पड़े हुए हैं तो इसका मतलब है कि आपका किसी से झगड़ा होने वाला है।

7 –  रात को कुत्ते का अजीब और तेज आवाजें निकालने का मतलब होता है कि यहां आस-पास कोई बुरी आत्मा है या यहां किसी की मौत होने वाली है।

8 – जिस घर में किसी की मौत हुई हो और कुछ समय बाद उस घर में कोई महिला प्रेग्नेंट हो जाए तो कहते हैं कि वही व्यक्ति दोबारा जन्म ले रहा है।

9 – अगर आपके बांये हाथ में खुजली हो रही है तो आपको पैसे मिलने वाले हैं और अगर दांये हाथ में खुजली हो रही है तो आप पैसे खर्च करने वाले हैं।

ADVERTISEMENT

10 – किसी के अंतिम संस्कार से आकर तुरंत नहा लेना चाहिए, ऐसा न करने से आप पर बुरी आत्मा का असर हो सकता है।

%D7%98%D7%99%D7%A4%D7%99%D7%9D-%D7%9C%D7%A8%D7%99%D7%A6%D7%94-5

11 – जिस खाने पर पैर लग गया हो उसे न खाएं, ऐसा करने से आपके ससुराल वाले आपके मायके से दूर होंगे।

12 – हफ्ते के कुछ खास दिनों में मीट नहीं खाना चाहिए।

ADVERTISEMENT

13 – अगर आपके घर के आस-पास उल्लू बैठा दिखा है, इसका मतलब है कि कुछ बुरा होने वाला है।

14 – अगर आप किन्नरों को पैसे नहीं देते तो आपके साथ कुछ न कुछ गलत हो सकता है। घर में शादी हो या किसी बच्चे का जन्म हो तो किन्नरों को पैसे देना शुभ होता है।

15 – नींबू-मिर्ची से नजर उतारना या बच्चे के बिस्तर के पास रखना और बच्चे को काला टीका लगाने से किसी की नजर नहीं लगती।

preloader

ADVERTISEMENT

16 – शादी में दिए जाने वाले नेग के साथ एक रुपया देने से शगुन होता है। यानी जिसे ये पैसे दिए जाते हैं, उसके साथ सब अच्छा होता है।

17 – जिस काम में 3 और 13 नंबर आते हों वो न करें। जैसे किसी काम में 3 और 13 लोग शामिल हैं तो वो न करें।

18 – पीरियड के दौरान अचार नहीं छूना चाहिए, इसे छुआ तो यह खराब हो जाएगा।

19 – आपको हिचकी आ रही है, मतलब कोई आपको याद कर रहा है।

ADVERTISEMENT

ezgif.com-resize %285%29

20 – कोई घर से बाहर जा रहा हो तो छींकना नहीं चाहिए, इससे उस व्यक्ति के साथ बुरा होने का डर रहता है, जो घर से बाहर जा रहा है।

GIFs: TumblrBollypop

इन्हें भी देखें –

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT