कर्ली बाल वाकई बहुत ही अच्छे लगते हैं लेकिन केवल उन लोगों पर जिनके बाल नैचुरली कर्ली होते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि इस तरह के बालों को मैंटेन करने में काफी मेहनत लगती है। साथ ही कई महिलाओं को लगता है कि वो अपने नैचुरली कर्ली बालों पर अलग-अलग हेयर स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकती हैं लेकिन कर्ली बालों को स्टाइल करने के भी कई तरीके होते हैं। आप इन्हें कई अलग-अलग तरीकों से ग्लैमरस और फन लुक दे सकती हैं। इस वजह से हम यहां 5 टीवी सेलेब्स के कर्ली हेयर लुक लाए हैं, जिनसे आप भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं।
मेसी पोनीटेल
दृष्टि धामी के बाल कर्ली हैं और बहुत ही खूबसूरत हैं, जो हमें मेजर हेयर गोल्स देते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह क्या पहनती हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपने बालों को पोनीटेल में बांध रखा है और उनके कुछ बाल उनके चेहरे को फ्रेम कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने खूबसूरत स्क्रंची से बालों को बांधा है और लुक को एक्स्ट्रा oomph देने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल किया है।
स्पेस बन
सुकीर्ती कंदपाल की तरह आप भी स्पेस बन ट्राई कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाना बहुत ही आसान है और यह हेयर स्टाइल, जीन्स, ड्रेस और अन्य कैजुअल आउटफिट्स के साथ काफी अच्छा लगता है। स्पेस बन बनाने के लिए आपको अपने बालों को दो हिस्सों में बांट लेना है। इसके बाद टॉप से थोड़े बाल लें और दो पिगटेल बना लें। इसके बाद इन्हें बन में लपेट लें और सिक्योर कर लें।
मेसी बन
अविका गौर का यह मेसी बन हेयर स्टाइल काफी ग्लैमरस है। यह पार्टीज से लेकर कैजुअल ईवेंट्स तक के लिए परफेक्ट लुक है। आप इसे ड्रेस, गाउन और साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को क्रिएट करने के लिए कर्ली बालों में बन बनाएं और इसे थोड़ा ऊपर की तरफ टाई करें। गौर की तरह इसे बनाने के लिए आपको बन को थोड़ा लूज बनाना चाहिए और कुछ बालों को बाहर छोड़ देना चाहिए।
हेयर एक्सेसरीज
श्रद्धा मुसेल ने अपने कर्ली बालों को स्कार्फ हेयरबैंड के साथ परफेक्टली स्टाइल किया है। आप भी इस तरह की एक्सेसरी का इस्तेमाल करते हुए अपने बालों को स्टाइल कर सकती हैं। यह हेयर डू कैजुअल और लेड-बैक हॉलीडे के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आप चाहें तो कलर्ड बॉबी पिन्स, ट्विस्टिड हैडबैंड्स आदि के साथ भी बालों को एक्सेसराइज कर सकती हैं।
हाफ बन
मानसी पारेख इस हाफ बन लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं और उनका यह लुक उनके आउटफिट को कॉम्पलिमेंट कर रहा है। साथ ही यह किसी भी तरह के मौके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है फिर चाहे वो पार्क में सिंपल पिक्निक हो, बिजनेस मीटिंग हो या फिर फंक्शन और पार्टी हो। इस हेयरस्टाइल को बनाना आसान है और कैरी करना भी।