ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Hairstyle Ideas For Thin Hair in Hindi

जिनके बाल हल्के और पतले हैं उन्हें ये 5 Hairstyle Ideas करें फॉवर्ड

बड़े खुशनसीब होते हैं वो जिनके खूब घने बाल होते हैं। कोई भी हेयरस्टाइल बना लें वो अच्छा ही लगता है। दरअसल असली परेशानी तो उन लोगों को होती है जिनके बाल पतले और हल्के होते हैं। समझ में ही नहीं आता कि कौन सा हेयरकट और हेयरस्टाइल दें इन्हें, जिसकी मदद से ये बाउंसी और घने नजर आये। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो बिल्कुल भी फ्रिक न करिए। क्योंकि यहां हम आपको जिन हेयर स्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं वो आपके लुक को चेंज कर देंगी। एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि ये हेयरस्टाइल ख़ास तौर पर पतले यानि हल्के बालों के लिए ही डिजाइन की गई है।

अगर आपके बाल हैं पतले तो अपनाएं ये हेयर स्टाइल्स | Simple Trendy Hairstyle Ideas For Thin Hair in Hindi

फ्रंट बैंग्स

पतले और हल्के बालों की सबसे बड़ी समस्या क्राउन के पास कम बालों का होना है। फ्रंट बैंग्स इस प्रॉब्लम को न सिर्फ बेहद अच्छे तरीके से छुपाता है बल्कि आपके लुक को भी एकमद चेंज कर देता है।

शॉर्ट फेथेरेद कट विद टेक्सचरड एन्ड

पिक्सी और बॉब के बीच वाला ये हेयरस्टाइल शॉर्ट और पतले हेयर्स के लिए सुपर लुक लेकर आता है। अपने फ्लपी लुक में ये हेयरस्टाइल आपके पतले बालों को फॉल फ्लैट नहीं होने देता है और बालों के बाउंसी नेचर को भी बनाये रखता है।

बाउंसी कर्ल्स 

कर्ली हेयर यानि घुंघराले बाल अगर पतले भी हों तो पता नहीं चलते हैं… और कर्ल्स हमेशा फैशन में होते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि जब भी बालों को कर्ल करवाएं इसे जड़ों से न करवाएं। थोड़ी लेंथ छोड़ कर बालों को कर्ल करें और चाहें तो इसे ऐसे रखें या फिर इनपर कंघी करके बाउंसी वेवी लुक पायें।

ADVERTISEMENT

असिमिट्रिकल पिक्सी

पिक्सी कट हल्के बालों के लिए बेस्ट कंसीडर किया जाता है। जीरो मेंटेनेंस और ट्रेंडी कूल लुक वाला ये हेयर स्टाइल आपके हर आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करेगा। चाहें आप डांस पार्टी में जा रही हैं या फिर ऑफिस की किसी मीटिंग में…आप लगेंगी सेक्सी, ट्रेंडी बेब।

स्ट्रैट चौपी हेयर स्टाइल

अक्सर सेम लेंथ वाले स्ट्रैट हेयर बहुत ही पतले नज़र आते हैं। अगर आपको लंबे सीधे बाल पसंद हैं तो चॉपी लुक ट्राई करें… ये लंबे स्ट्रैट बालों में वॉल्यूम ऐड करने का सबसे अच्छा तरीका है।

11 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT