ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
आप भी चाहती हैं करीना कपूर जैसे स्मूथ और लंबे बाल तो अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें ये सीरम

आप भी चाहती हैं करीना कपूर जैसे स्मूथ और लंबे बाल तो अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें ये सीरम

करीना कपूर खान की खूबसूरती के बारे में काफी कुछ कहा जा सकता है लेकिन आज हम आपके लिए करीना कपूर का हेयर सीक्रेट लेकर आए हैं। तो हाल ही में मुझे पता चला है कि करीना कपूर किस हेयर सीरम का इस्तेमाल करती हैं और अपने बैग में हमेशा कैरी करती हैं और इस वजह से मैं इस सीरम से जुड़ी सारी डिटेल्स आपके लिए ले आई हैं।

ये है करीना कपूर का पसंदीदा हेयर सीरम

एक इंटरव्यू में करीना कपूर से पूछा गया था कि शूटिंग के वक्त अपने बालों को परफेक्ट रखने के लिए वह क्या करती हैं तो इस पर करीना ने कहा था, ”शूटिंग के दिन वाकई पूरा वक्त ले लेते हैं खासतौर पर अगर बाहर का शूट हो और इस वजह से बालों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। मैं इस वजह से अपना क्विक शाइन सीरम अपने साथ रखती हूं। St. Botanica Moroccan Argan Hair Serum मेरा फेवरिट है।”

करीना कपूर का ये हेयर सीरम क्यों है इतना अमेजिंग?

St. Botanica Moroccan Argan Hair Serum में नेचुरल कोल्ड प्रेस ऑयल का मिक्सचर है जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं –

मोरक्कन आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल को हेयरस्टाइलिस्ट गोल्ड स्टैंटर्ड मानते हैं। करीना के हेयर सीरम का ये इंग्रीडिएंटट हीरो है क्योंकि ये उनके बालों को सुपर सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। फ्रिज से लड़ता है, शाइन एड करता है और डैमेज को रिपेरयर करता है। साथ ही ये सीरम सुपर लाइट है।

ADVERTISEMENT

एवोकाडो ऑयल

इस तेल में फैटी एसिड और विटामिन्स हैं जो इसे ड्राय, डैमेज और फ्रिजी बालों के लिए बहुत ही अच्छा बनाता है। ये हेयर शाफ्ट को रिपेयर करता है और हेयर इलास्टिसिटी को बढ़ाता है और इस वजह से ब्रेकेज को कम करता है। साथ ही ये बालों को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है।

ग्रेपसीड ऑयल

इस हेयर सीरम में जो अन्य लाइटवेट ऑयल है वो ग्रेपसीड ऑयल है जो बालों के झड़ने को कम करता है। इस ऑयल में विटामिन ई है जो बालों को मॉइस्चराइज करता है। साथ ही मॉइस्चर को अधिक वक्त तक लॉक करने में भी मदद करता है और बालों को फ्रिजी होने से रोकता है।

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

इस ऑयल की मदद से बाल आसानी से डिटेंगल हो जाते हैं। इसमें अधिक मात्रा में न्यूट्रिएंट्स होते हैं और इस वजह से बालों को नरिश करता है और स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बनाता है। साथ ही ये स्प्लिट एंड्स को कम करता है और बालों को थिकर और लस्ट्रस लुक देता है।

करीना के सीरम जितने ही अच्छे हैं ये अन्य सीरम

St. Botanica Pro Keratin & Argan Oil Hair Serum अन्य अल्टरनेटिव है जिसमें मोरक्कन आर्गन ऑयल का इस्तेमाल किया गया है और ये हीट डैमेज को कम करने में मदद करता है।

ADVERTISEMENT

Love Beauty & Planet Argan Oil & Lavender Hair Serum अन्य शानदार सीरम है जो बालों को सॉफ्ट करने, बाउंसी बनाने और सूथिंग अरोमा छोड़ने के लिए जाना जाता है।

Body Shop Grapeseed Glossing Serum अन्य बहुत ही अच्छा सीरम है जो बालों को ग्लॉस अप करने के लिए मशहूर है। इसमें ग्रेपसीड ऑयल है जो करीना के पसंदीदा हेयर सीरम में भी पाया जाता है।

तो आप भी आज ही अपने बालों के लिए एक अच्छा हेयर सीरम ले आएं या फिर करीना कपूर के पसंदीदा हेयर सीरम को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर लें।

30 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT