अनुष्का ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ”हम एक साथ प्यार और कृतज्ञता के साथ रहे थे लेकिन इस छोटी सी, वामिका ने इसे बिल्कुल नए स्तर पर ला दिया है। आंसू, हंसी, चिंता, आनंद- ये सभी वो इमोशन है जिन्हें हमने एक साथ पल भर में जिया? आप सभी का प्यार और दुआओं के लिए तहे दिल से धन्यवाद।” अनुष्का, विराट और उनकी नन्ही बिटिया रानी की इस फोटो पर फैंस कमेंट बॉक्स में खूब बधाईयां दे रहे हैं।
आपको बता दें विराट और अनुष्का की बेटी वामिया का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ है।। विराट ने फैन्स के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ”हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घरे लक्ष्मी आई है। आपकी दुआओं, प्यार और स्नेह के हम आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और हम अपनी जिंदगी के नए अध्याय को शुरू करते हुए बहुत खुश हैं।” हालांकि विराट ने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि वो उनकी बेटी की तस्वीरें न लें। अब इन दोनों ने बेटी की पहली तस्वीर खुद शेयर की है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!