जब से ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप की घोषणा की है तभी से सोशल मीडिया पर ट्रोल्स एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर बुला रहे हैं और ललित मोदी को पार्टनर के तौर पर उनके चुनाव का तरह-तरह से मजाक भी बना रहे हैं । इन लोगों को लग रहा है कि सुष्मिता ने ललित मोदी से दोस्ती या रिलेशनशिप सिर्फ उनका बैंक बैलेंस देखकर किया है। और ये सब तब जब खुद सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें हैं जो ये प्रूफ करती हैं कि एक्ट्रेस लंबे समय से आईपीएल के फाउंडर और बिजनेसमैन ललित मोदी को और उनकी वाइफ से अच्छे रिलेशनशिप रखती आई हैं। इतना ही नहीं, लोग उस एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर कह रहे हैं जिसने हमेशा ये कहा है कि उन्हें अपने लिए डायमंड खरीदने के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं है, वो अपने लिए डायमंड खुद खरीद सकती हैं।
हालांकि सुष्मिता ने लोगों के इस बात का जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वो उन लोगों में हैं जो गोल्ड से ज्यादा गहराई में जाती हैं, लेकिन अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट भी एक्ट्रेस के सपोर्ट में आगे आए हैं।
गुलाम, कसूर, राज जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके विक्रम भट्ट ने एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए कहा है कि एक्ट्रेस ऐसी आखिरी इंसान होंगी जो किसी का बैंक बैलेंस देखकर प्यार करें।
विक्रम भट्ट ने सुष्मिता और अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा, मेरे पास बिलकुल पैसे नहीं थे। मैं गुलाम का निर्देशक था, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे। मैं भूल नहीं सकता हूं कि सुष्मिता वो इंसान है जो मुझे पहली बार यूएस लेकर गई थी और उसने मेरे ट्रिप के पैसे भरे थे। मेरे पास बिलकुल पैसे नहीं थे। जब हम लॉस एजिल्स पहुंचे तो वहां एक लिमोजीन खड़ी थी। मैं बहुत सरप्राइज था और सुष्मिता ने मुझसे कहा था कि वो मेरी यूएस में एंट्री को बहुत स्पेशल बनाना चाहती है।विक्रम ने ये भी कहा कि सुष्मिता बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस बन सकती थी, लेकिन वो इसके लिए अपने वैल्यूज से समझौता नहीं करना चाहती थी।
काम की बात करें तो सुष्मिता को लोगों ने वेब शो आर्या के सीजन 1 और 2 में मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा है और इस शो का सीजन 3 भी बनने की जानकारी है।