ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Cannes 2023: उर्वशी रौतेला नीले रंग की लिपस्टिक में आईं नजर तो फैंस को याद आया ऐश्वर्या का लुक

Cannes 2023: उर्वशी रौतेला नीले रंग की लिपस्टिक में आईं नजर तो फैंस को याद आया ऐश्वर्या का लुक

उर्वशी रौतेला कान फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए इस वक्त फ्रेंच रिवेरा में हैं और रेड कारपेट पर वह ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर आदि के साथ भारत को रिप्रीजेंट कर रही हैं और हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन वह इलेक्ट्रिक ब्लू लिपस्टिक लुक में नजर आईं और उनके इस लुक को देखकर लोगों को ऐश्वर्या राय के ब्लू लिपस्टिक लुक की याद आ गई। जी हां, आपने सही पढ़ा है उर्वशी रिस्क टेकर हैं और अपने पिछले दो लुक्स से लोगों को इंप्रेस करने के बाद उनके तीसरे लुक ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

कान फिल्म फेस्टिवल में इलेक्ट्रिक ब्लू लिपस्टिक लुक में दिखीं उर्वशी

CANNES, FRANCE – MAY 15: Aishwarya Rai attends the “From The Land And The Moon (Mal de Pierres)” Red carpet at the annual 69th Cannes Film Festival at Palais des Festivals on May 15, 2016 in Cannes, France. (Photo by Camilla Morandi – Corbis/Corbis via Getty Images)

आपको 2017 का कान फिल्म फेस्टिवल याद होगा जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने सबको अपनी पर्पल लिपस्टिक से लोगों को हैरान कर दिया था। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था और अब 6 साल बाद उर्वशी रौतेला इलेक्ट्रिक ब्लू लिपस्टिक लुक में नजर आईं। उर्वशी इस लुक में हमेशा जितनी ही स्ट्राइकिंग लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था, जिस पर फिश स्लेक्स बने हुए थे और वह मर्मेड जैसी लग रही हैं। हालांकि, उर्वशी का ये लुक फैंस को ऐश्वर्या राय की पर्पल लिपस्टिक की याद दिला रहा है।

उर्वशी की ब्लू लिपस्टिक में पिक्स

एक्ट्रेस के लुक को लेकर लोग अलग-अलग तरह से रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। वैसे तो ये काफी डेयरिंग है लेकिन अधिकतर लोग उनके इस लुक का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं किसी का कहना है कि ऐसा तब होता है जब लोग पैन चबाते हैं और उसकी इंक लीक हो कर लिप्स पर लग जाती है। वहीं किसी का कहना है कि वह ऐश्वर्या राय के लुक्स को क्यों कॉपी कर रही हैं। तो किसी को उर्वशी का ये लुक काफी पसंद आया है।

19 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT