उर्फी जावेद अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं और उन्हें एक चीज जो अलग बनाती है वो ये है कि वह कभी भी अपने फैसलों के बारे में बात करने से घबराती नहीं हैं – फिर चाहे उनकी फैशन च्वॉइस हो या फिर कोंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स। हाल ही में डीवा ने बोटोक्स और फिलर कराने के बारे में बात की और उनका सच्चाई से इस बारे में बात करना ही हमारे लिए बहुत मायने रखता है।
स्वाइप राइड सीजन 3 के नए एपिसोड में होस्ट कुशा कपिला से उर्फी अपने महंगे मेकअप के बारे में बात करते हुए नजर आईं। बिग बॉस स्टार ने बताया कि केवल उनका मेकअप ही महंगा नहीं है बल्कि उन्होंने बोटोक्स और फिलर भी कराए हैं। उर्फी ने कहा, ”मैंने बोटोक्स और फिलर्स कराए हैं और इस वजह से उस पर 1 लाख खर्च हुए और ये 1 लाख केवल 6 महीने के लिए काम करते हैं तो एक साल के 2 लाख रुपये”। यह जानने के लिए उर्फी ने अपने चेहरे पर क्या कराया है, नीचे स्क्रोल करें।
मैं तो उर्फी की सच्चाई की फैन हो गई हूं। एक ओर जहां पूरी दुनिया बोटोक्स और फिलर कराने के बाद इस बारे में बात करने से बचती है तो वहीं उर्फी इस बारे में खुलकर बात करते हुए दिखाई दीं।
किसी भी तरह के कोस्टमेटिक प्रोसीजर को फॉलो करना एक इंसान की अपनी पसंद है और इसके लिए उन्हें शर्मिंदगी महसूस नहीं होनी चाहिए। इसके आसपास चल रहे टैबू को जल्द से जल्द बंद कर दिया जाना चाहिए। ऐसे में उर्फी जिस तरह से सच्चाई को एक्सेप्ट करते हुए नजर आ रही हैं, ये वाकई सराहनीय है।
यह पहली बार नहीं है जब उर्फी ने फिलर्स कराने के बारे में बात की है। इससे पहले दिसंबर 2022 में भी उर्फी ने खुलकर बताया था कि उनके अंडर-आई के फिलर खराब हो गए थे। इस वजह से उनके चेहरे पर ब्रूज हो गया था। उन्होंने कहा था, ”बीते दिन मैंने इसे अपने मेकअप से छिपाया था और इसके लिए मुझे खुद पर गर्व है… नहीं, मुझे किसी ने मारा नहीं है, मेरी आंख के नीचे निशान हो गया है क्योंकि मैंने आई फिलर कराए हैं। ये सब डार्क सर्कल क्रीम स्कैम होती हैं और आपको इन्हें नहीं खरीदना चाहिए।”
उर्फी की सच्चाई के लिए आप उन पर हमेशा विश्वास कर सकते हैं।