टीवी एक्ट्रेस और फैशन मॉडल उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। उर्फी जावेद के लिए सुर्खियों में बने रहने के लिए यदि कुछ है तो वह है उनका ड्रेसअप। वे हमेशा कुछ ऐसा पहनती हैं जो टॉकिंग पॉइंट बन जाता है। वो बेधड़क अजीबोगरीब अतरंगी आउटफिट्स पहनकर पब्लिक के बीच चली जाती हैं। वह किसी से नहीं डरती, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कहता है।
उर्फी के इस तरह के अतरंगी अंदाज पर पहले भी कई सेलिब्रिटीज अपनी बात रख चुके हैं। कुछ महीने पहले उर्फी को लेकर राजनीतिक विवाद हुआ था। बीजेपी की एक महिला पदाधिकारी ने उर्फी को सबक सिखाने की ठान ली थी। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए. उल्टे उर्फी ने उन पर तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया दी थी। इस पर चर्चा हुई। उर्फी ने फैशन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
बॉलीवुड में करने वाली हैं डेब्यू
उर्फी का इस तरह से बोल्ड और अतरंगी फैशन अब उनके लिए बेहद काम का साबित हुआ है। जी हां, उर्फी जावेद के अब बॉलीवुड डेब्यू की खबर सामने आ गई है। हमें पता चला है कि उर्फी जल्द ही एकता कपूर की मूवी से फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं। दरअसल बताया जा रहा है कि उर्फी एकता कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट लव सेक्स और धोखा 2 से कदम रखने जा रही हैं।
लीड रोल में दिखेगी उर्फी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म लव, सेक्स और धोखा 2 की टीम की तरफ से उर्फी जावेद से कॉन्टेक्ट किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो उर्फी से जुड़े एक सोर्स का कहना है कि उर्फी से लव सेक्स और धोखा 2 के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है क्योंकि वह फिल्म के लीड के लिए एकदम फिट हैं और उर्फी इस फिल्म को अपने बॉलीवुड डेब्यू के तौर पर ले सकती हैं। हालांकि ना तो एकता कपूर की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई है और ना ही उर्फी जावेद की तरफ से कोई स्टेटमेंट दिया गया है। लेकिन उनके कुछ पोस्ट पर फैन्स ने भी कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है।
बता दें, एकता कपूर द्वारा निर्देशित लव सेक्स और धोखा 2 में नजर आएंगी। इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं एलएसडी 2 से उर्फी जावेद का नाम जुड़ते ही सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए अलग ही लेवल का क्रेज बन गया है। उर्फी की पहली फिल्म का पोस्टर वायरल हो गया है और इसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी करेंगे।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स