‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। चाहत ने अभी कुछ समय पहले ही एक्टर रोहन गंडोत्रा के साथ सोशल मीडिया पर कोजी तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं। ये बात कितनी सच थी कितनी झूठ इसपर अब जाकर चाहत ने खुलासा किया है।
दरअसल, चाहत ने रोहन और उनके रिलेशनशिप को लेकर आ रही खबरों पर विराम लगा दिया है। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘रोहन और मैं 4 प्रोजेक्ट पर एक साथ बैक टू बैक काम कर रहे हैं और यही कारण है कि हम एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं और हैंग आउट कर रहे हैं।”
मीडिया इंटरव्यू के दौरान चाहत खन्ना ने बताया, “एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मैं एक साल पहले रोहन से मिली थी। इसके बाद हम दोनों ने साथ में तीन और प्रोजेक्ट कि। इन सभी चीजों के बीच हम दोनों को एक अच्छा दोस्त एक-दूजे में नजर आया। इसके बाद से हम दोनों ने अपना वर्क रिलेशनशिप शुरू किया। आज हम दोनों सिर्फ बेस्टफ्रेंड्स हैं।” चाहत आगे कहती हैं कि इंडस्ट्री में मेरे बहुत कम दोस्त हैं और उनमें से एक रोहन है। जब हम दोनों साथ काम करते हैं तो दोनों अक्सर पार्टीज भी साथ ही करना पसंद करते हैं।
चाहत खन्ना ने ये भी कहा, ”मैं प्रोफेशनल लाइफ में जरूर संघर्षत हूं लेकिन निजी जीवन में मैं अपनी बेटियों के साथ बहुत खुश हूं। यही मेरे लिए काफी है। मैं उन्हें अकेले संभाल रही हूं। सिंगल मदर होना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन ये आपको फाइट बैक करने के लिए शक्ति देता है। समाज अक्सर दूसरी शादी करने और बच्चों के होने के बाद रिलेशनशिप में जाने वाली महिलाओं को गलत नजर से देखते हैं। लेकिन, सच्चाई ये है कि तलाकशुदा महिलाएं या सिंगल मॉम अगर फिर से प्यार की तलाश करती है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, ”सफल शादीशुदा जीवन का राज कंपेटिबल जीवनसाथी होता है। शादी जीवन भर का कमिटमेंट होता है और अगर आपको ऐसा पार्टनर मिल जाए जो आपकी रुह को शांत रखता हो तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। लेकिन अगर कोई ऐसा शख्स है जो आपके जैसे तत्वों से ही बना है तो वो रिश्ता कभी आपके लिए पर्याप्त नहीं होगा। ऐसे में अकेले रहना बेहतर है।”
आपको बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल से फेमस हुई चाहत खन्ना को कभी भी अपनी मैरिज लाइफ में खुशियां नहीं मिलीं। उनकी दो शादियां हुईं। उन्होंने दिसंबर 2006 में बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से शादी की थी। यहां तक कि शादी के बाद उन्होंने अपना एक्टिंग करियर भी छोड़ दिया। लेकिन, अपनी शादी के बमुश्किल 8 महीने, अगस्त 2007 में, चाहत ने अपने पति के खिलाफ शारीरिक और घरेलू शोषण के लिए एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद, उनका पांच साल का रिश्ता और 8 महीने शादी टूट गई। हालांकि, इसके बाद 2013 में चाहत ने फरहान मिर्जा से शादी की लेकिन यह शादी भी नहीं टिक पाई। चाहत ने 2018 में तलाक के लिए अर्जी दी और एक महीने बाद फरहान पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया। अब चाहत बतौर सिंगल मदर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स